राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स (18 फ़रवरी 2017 – 25 फ़रवरी 2017)

(16) अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : 21 फरवरी।

विस्तार:  21 फरवरी 2017 को यूनेस्को द्वारा दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (IMLD) मनाया जा रहा है। इस वर्ष इसका थीम (विषय) ‘बहुभाषी शिक्षा के माध्यम से सतत भविष्य की ओर’ है। स्थानीय भाषा, विशेषकर अल्पसंख्यक और स्वदेशी भाषाएँ, संस्कृतियों, मूल्यों एवं पारंपरिक ज्ञान को संचारित करती हैं और इस प्रकार स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

(17) 13वां कृषि विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरु में शुरू हुआ।

विस्तार: 13वां कृषि विज्ञान कांग्रेस 21-24 फरवरी 2017 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (NAAS) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा बेंगलुरु में आयोजित हो रहा है। यह ‘जलवायु स्मार्ट कृषि के लिए रणनीतियाँ’ पर केन्द्रित है। यह कार्यक्रम स्थानीय ICAR इंस्टिट्यूट के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज बेंगलुरु के GKVK परिसर में आयोजित हो रहा है जिसमें दुनिया भर से 2000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

(18) 2 लाख रु से अधिक के गहने नकद खरीदने पर 1 अप्रैल से लगेगा 1% टैक्स ।

विस्तार: वित्त विधेयक 2017 पारित होने के बाद 2 लाख रु से अधिक के गहनों की नकद खरीद पर 1 अप्रैल से 1% का टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) लगेगा । विधेयक में आभूषणों को सामान्य वस्तुओं की श्रेणी में रखा गया है जिन पर 2 लाख रु से अधिक की नकद खरीद पर 1% टीसीएस लगता है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.