61. निम्न में से कौन अदिश राशि का उदाहरण है ?
(A) त्वरण
(B) विधुत क्षेत्र
(C) विधुत धारा
(D) विधुत तीव्रता
Show Answer
Hide Answer
62. प्रथम श्रेणी के उच्चावच कौन से है ?
(A) महाद्वीप व महासागर
(B) पर्वत व पठार
(C) मैदान व तट
(D) डेल्टा व घाटियां
Show Answer
Hide Answer
63. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 मई 2018 को ‘रामायण सर्किट’ की शुरूआत किस देश में की ?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
64. अमेरिका की खोज कब हुई ?
(A) 1491 AD
(B) 1492 AD
(C) 1493 AD
(D) 1494 AD
Show Answer
Hide Answer
65. कर्नाटक युद्धों में अंग्रेजो द्वारा किसे पराजित किया गया ?
(A) फ्रांसिसियों को
(B) डचो एवं पुर्तगालियों को
(C) पुर्तगालियों को
(D) डचों को
Show Answer
Hide Answer
66. तेलंगाना राज्य में जिलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 13
(B) 11
(C) 12
(D) 10
Show Answer
Hide Answer
67. यमन देश की सीमा किन किन देशों से लगती है ?
(A) सऊदी अरब और इराक
(B) सऊदी अरब और ओमान
(C) सऊदी अरब और कुवैत
(D) सऊदी अरब और ईरान
Show Answer
Hide Answer
68. सबरीमाला मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(A) तेलंगाना
(B) तमिलनाडू
(C) केरल
(D) आन्ध्रप्रदेश
Show Answer
Hide Answer
69. राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग अधिनियम, 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है ?
(B) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति
(C) केवल भारत के सेवानिवृत मुख्य न्यायमूर्ति
(D) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
Show Answer
Hide Answer
70. रसायन शास्त्री लुई पाश्चर किस मूल के थे ?
(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसिसी
(D) जर्मन
Show Answer
Hide Answer
71. गोगामेडी स्थित है –
(A) चुरू जिले में
(B) हनुमानगढ़ जिले में
(C) श्रीगंगानगर जिले में
(D) झुंझुनु जिले में
Show Answer
Hide Answer
72. सुप्रसिद्ध कायाबेलि ग्रंथ की रचना किसने की ?
(A) सूरदास
(B) दादू दयाल
(C) प्रतापसिंह
(D) रहीम
Show Answer
Hide Answer
73. भारत की स्वतंत्रता के समय बीकानेर राज्य का शासक कौन था ?
(A) महाराजा गंगा सिंह
(B) महाराजा शार्दुल सिंह
(C) महाराजा कर्ण सिंह \
(D) महाराजा अनूप सिंह
Show Answer
Hide Answer
74. उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्तिचित्र किस नगर में बनाए –
(A) जोधपुर
(B) चूरू
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
75. जवाहर नवोदय विद्यालय, जोजावर किस जिले में स्थित है ?
(A) पाली
(B) सिरोही
(C) हनुमानगढ़
(D) भीलवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
76. अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सूफी सिलसिला से संबंधित है ?
(A) कादिरी
(B) नक्शबन्दी
(C) सुहरावर्दी
(D) चिश्ती
Show Answer
Hide Answer
77. “Under the Sun” मछली एक्वेरियम कहां स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
Show Answer
Hide Answer
78. निम्न में कौनसा मेवाड़ राज्य का सिक्का नहीं है ?
(A) रामशाही
(B) रावशाही
(C) डोडिया
(D) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
79. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(क) जालौर जिले में प्राय: रेतीली व रेतीली दुमट मिट्टी पाई जाती है।
(ख) रेतीली मिट्टी सांचोर, सायला, जालौर व भीनमाल पंचायत समिति के उत्तरी भागों में पाई जाती है।
(ग) दुमट मिट्टी जसवंतपुरा तहसील में पाई जाती है।
(A) केवल क एवं ग सही है।
(B) केवल ख सही है।
(C) केवल क सही है।
(D) केवल क एवं ख सही है।
Show Answer
Hide Answer
80. निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है ?
(A) वालर
(B) गैर
(C) डाण्डिया
(D) नेजा
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |