41. ‘ग्रेट एक्स्पैक्टेशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मेरी शेल्ली
(B) लियो टॉल्स्टॉय
(C) एरिक मेरी रिमार्क
(D) चार्लस डिकेन्स
Show Answer
Hide Answer
42. ध्यान चंद एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी हैं, जो निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए है?
(A) फील्ड हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) कुश्ती
Show Answer
Hide Answer
43. 2014 फीफा विश्व कप की मेजवानी किस देश ने की थी?
(A) स्पेन
(B) ब्राजील
(C) फ़्रांस
(D) इटली
Show Answer
Hide Answer
44. एक अग्रणी भूकंपीय अध्ययन में, अनुसंधान कर्ताओं ने ____ के बिंदु, भारतीय समुद्री जियोइड लो (आईओजीएल) की जांच की है।
(A) असामान्य रूप से निम्न बल
(B) असामान्य रूप से निम्न
(C) असामान्य रूप से निम्न गुरुत्वाकर्षण
(D) असामान्य रूप से निम्न परिणाम
Show Answer
Hide Answer
45. भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) का 105वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) आईआईआईटी जबलपुर
(B) आईआईएससी बेंगलुरु
(C) आईआईटी गुवाहाटी
(D) मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्फाल
Show Answer
Hide Answer
46. मई 2018 में, नासा द्वारा किस गृह के गहरे आंतरिक अध्ययन हेतु उसके सर्वप्रथम मिशन इनसाइट भूकंप का प्रयोग कर आंतरिक अन्वेषण जांच जियोसे एवं ताप परिवहन) की शुरूआत की थी ?
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) गुरु
(D) शनि
Show Answer
Hide Answer
47. अप्रैल 2018 में, किस राज्य सरकार ने गंगा नदी के किनारे स्थित राज्य के 27 जिलों में गंगा हरीतिमा योजना (जिसे गंगा ग्रीनरी योजना भी कहते हैं) की शुरुआत की है?
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
48. अप्रैल 2018 में, किस बैंक ने, एसडबल्यूआईएफटी (विश्व अंतरबैंक वित्तीय टेली संप्रेशण प्रणाली संस्था) वैश्विक भुगतान नव प्रवर्तन (जीपीआई) – बेहतर सीमापार भुगतान की लाइव सेवा की शुरुआत की?
(A) केनरा बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) एचडीएफसी बैंक
Show Answer
Hide Answer
49. हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संस्था (डबल्यूएचओ) द्वारा जारी वैश्विक शहरी हवाई प्रदूषण डाटाबेस के अनुसार, 20 सर्वाधिक प्रदूषण युक्त शहरों में से भारत के कितने शहर शामिल हैं?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Show Answer
Hide Answer
50. संवहनीय संसाधन विज्ञान (सीएसआरएस) हेतु आआईईएन केंद्र में किये गए एक नए अनुसंधान से पता चला है। कि _______ में उगाए गए पौधों में सूखे जैसी परिस्थिति में, पानी अथवा अन्य ऑर्गेनिक एसिड से उगाए गए। पौधों की तुलना में अधिक सहनशक्ति होती है।
(A) विनेगर
(B) ब्राइन
(C) साइट्रिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड
Show Answer
Hide Answer
51. जनवरी 2018 में, यूनेस्को द्वारा योग्यता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) श्री मीनाक्षी अम्मन मंदिर
(B) श्री रंगम श्री रंगनाथस्वामी मंदिर
(C) श्री रामनाथस्वामी मंदिर
(D) श्री बृहदीस्वरा मंदिर
Show Answer
Hide Answer
52. फरवरी 2018 में, किस टीम ने, आठ विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए पुरुष अंडर 19 आईसीसी विश्व कप 2018 में विजय हासिल की।
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer
Hide Answer
53. 122 वें बॉस्टन मैराथेन 2018 के महिला विभाग में किसने जीत हासिल की?
(A) केरोलिन रोटिच
(B) एसीड बायसा
(C) एड्ना किपलागत
(D) डिजाइरी लिंडन
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन विद्युत् का चालक नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) तांबा
(D) चांदी
Show Answer
Hide Answer
55. निम्नलिखित में से किस तत्व के अणु में परमाणुओं की संख्या सबसे ज्यादा है?
(A) ऑक्सीजन
(B) सल्फर (गंधक)
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरीन
Show Answer
Hide Answer
56. चार विलयनों ए, बी, सी और डी का पी.एच. (pH) मान क्रमशः 2.4, 4, 5 और 5.5 है। इसमें से न्यूनतम कौन है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित जीवों में से कौन कूटपाद (स्यूडोपोडिया)’ की मदद से चलता है?
(A) पैरामीशियम
(B) यूग्लीना
(C) अमीबा
(D) हाइड्रा
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित में से कौन जीवाणु/बैक्टीरिया जनित बीमारी नहीं है?
(A) मियादी बुखार
(B) हैजा
(C) यक्ष्मा (तपेदिक)
(D) एड्स
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर में न्यूरॉन का हिस्सा नहीं है?
(A) सेल बॉडी (साइटन)
(B) डेंड्राइट
(C) एग्जॉन
(D) बोमन-कैप्सूल
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की गति उच्चतम होती है?
(A) वायु
(B) इस्पात
(C) पानी
(D) निर्वात
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Rajasthan GK Notes पढ़ने के लिए |
Thanks
Rajasthan police answer key
Muje answer key
Chahiye
Thank you