RPSC PTI Grade 3 exam paper – 2011 (Paper 1) : RPSC द्वारा आयोजित पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) ग्रेड 3 की परीक्षा का पेपर – 1 उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है। यह RPSC PTI Grade 3 परीक्षा 09 नवंबर 2012 को राजस्थान राज्य में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा संपन्न कराई गयी थी।
[ To view this paper in English language – Click here ]
PTI Grade 3 exam paper – 2011 (Paper 1)
1. राजस्थान में “एकी आन्दोलन” को किसने नेतृत्व प्रदान किया ?
(A) दामोदरदास राठी
(B) बलवन्त सिंह मेहता
(C) मोतीलाल तेजावत
(D) सागरमल गोपा
Show Answer
Hide Answer
2. कौन-सी भील महिला राजस्थान की स्वतन्त्रता सेनानी थी ?
(A) कालीबाई
(B) नगेन्द्र बाला
(C) मनोरमा पण्डित
(D) दुर्गावती देवी
Show Answer
Hide Answer
3. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्यस्थल के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए –
(A) बालमुकुंद बिस्सा : उदयपुर रियासत
(B) जयनारायण व्यास : जोधपुर रियासत
(C) रघुवर दयाल गोयल : बीकानेर रियासत
(D) हीरालाल शास्त्री : जयपुर रियासत
Show Answer
Hide Answer
4. गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हुई है ?
(A) लंगा
(B) मांगणियार
(C) माँड
(D) तालबंदी
Show Answer
Hide Answer
5. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है ?
(A) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
(B) मृत्यु-भोज
(C) दहेज
(D) गृह प्रवेश
Show Answer
Hide Answer
6. ‘कावड़’ कला किस वस्तु से सम्बन्धित है ?
(A) कपड़ा
(B) लकड़ी
(C) पत्थर
(D) कागज़
Show Answer
Hide Answer
7. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता जयपुर शैली की चित्रकला की नहीं है ?
(A) पोथीचित्रण
(B) आदमकद व्यक्ति चित्र
(C) लघु चित्रण
(D) शैलचित्र
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए :
(A) करौली प्रजामण्डल : त्रिलोक चन्द माथुर
(B) अलवर प्रजामण्डल : हरि नारायण शर्मा
(C) सिरोही प्रजामण्डल : गोलुक भाई भट्ट
(D) बून्दी प्रजामण्डल : माणिक्यलाल वर्मा
Show Answer
Hide Answer
9. विन्ध्ययन कगार का विस्तार राजस्थान के जिस भाग में है, वह है :
(A) पूर्वी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) पश्चिमी
Show Answer
Hide Answer
10. राजस्थान के मन्त्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिक से अधिक कितने सदस्यगण हो सकते हैं ?
(A) 12
(B) 20
(C) 30
(D) 35
Show Answer
Hide Answer
11. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या कौन निश्चित करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमन्त्री
(D) विधानसभा
Show Answer
Hide Answer
12. राज्य के प्रशासन व विधायन के प्रस्तावों से सम्बन्धी मामलों में कौन मुख्य मन्त्री से सूचना प्राप्त कर सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) विधान सभा
Show Answer
Hide Answer
13. राजस्थान में कितनी अवधि तक सरपंच के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पेश नहीं किया जा सकता ?
(A) 6 महीने
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
14. राजस्थान के मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष के अलावा कितने सदस्य हो । सकते हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer
Hide Answer
15. जयपुर में 9 जनवरी 2012 को किस महत्वपूर्ण समारोह का उदघाटन हुआ ?
(A) साहित्यिक उत्सव
(B) प्रवासी भारतीय दिवस
(C) लोकरंग
(D) राजस्थान रन के प्रतिष्ठित कलाकारों का चयन
Show Answer
Hide Answer
16. कंठगायन की कला में प्रतिष्ठित किस कलाकार को 2012 में राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया ?
(A) फ़हीमुद्दीन डागर
(B) पं. विश्वमोहन भट्ट
(C) सुलतान खां
(D) जगजीत सिंह
Show Answer
Hide Answer
17. राष्ट्रमंडल खेलो (2010) में कृष्णपूनिया ने किस क्रीड़ा में कीर्तिमान स्थापित किया ?
(A) टेनिस
(B) बैडमिन्टन
(C) चक्राफेंक
(D) दौड़
Show Answer
Hide Answer
18. जयपुर को छोड़कर राजस्थान के किस जिले में पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की गई है ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
19. राजस्थान के महिला आयोग की अध्यक्षा कौन है ?
(A) ममता शर्मा
(B) गिरिजा व्यास
(C) लाड कुमारी जैन
(A) अरुणा राय
Show Answer
Hide Answer
20. शिक्षा के अधिकार के कानून के तहत स्कूलों में समाज के दुर्बल वर्गों की निःशुल्क शिक्षा हेतु कितने प्रतिशत स्थानों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
Show Answer
Hide Answer
Nice