RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2010

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2010

81. निम्नलिखित में से असंबद्ध उत्पाद को बाहर कीजिए –
(a) तिल
(b) मूंगफली
(c) अरंडी
(d) सरसों

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

82. 14 एन.ई.एल.पी. ब्लॉक्स, 1 जे.वी. ब्लॉक्स, 2 नॉमिनेशन ब्लॉक्स एवं 4 सी.बी.एम. ब्लॉक्स संबंधित हैं –
(a) जिप्सम पट्टी से।
(b) स्वर्ण पट्टी से।
(c) पेट्रोलियम अन्वेषण से।
(d) लिग्नाइट पट्टी से।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

83. चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं –
(a) अधिपादपीय
(b) लवणोद्भिद्
(c) मरुद्भिद्
(d) शैलोद्भिद्

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

84. स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
(a) हर्बेरियम
(b) सभाघर
(c) सैनिटोरियम
(d) प्लेनेटेरियम

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
(a) बोहिनीय वैरीगेटा
(b) जेकेरांडा मिमोसिफोलिया
(c) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा
(d) टेक्टोना ग्रांडिस

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

86. पानी में निम्नलिखित में से एक की अधिक मात्रा में उपस्थिति से ‘ब्ल्यू बेबी’ सिंड्रॉम होता है –

(a) फॉस्फेट्स
(b) सल्फेट्स
(c) कार्बोनेट्स
(d) नाइट्रेट्स

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से कौन सा स्तनपायी है?
(a) शार्क
(b) स्किव्ड
(c) ऑक्टोपस
(d) व्हेल

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

88. जुलाई, 2010 में ‘इसरो’ ने किस वाहन द्वारा उपग्रह-5 छोड़ा था?
(a) जी.एस.एल.वी.
(b) पी.एस.एल.वी.
(c) ई.एस.एल.वी.
(d) एस.एल.वी.

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से एक सही नहीं है –
(a) राजस्थान के पश्चिमी भाग में सामान्यतः खारे पानी की झीलें हैं।
(b) सांभर झील भारत की सबसे बड़ी खारी झील है।
(c) नक्की झील राजस्थान में सबसे गहरी झील है।
(d) राजसमंद झील उदयपुर से 64 किलोमीटर दूर उदयपुर जिले में है।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

90. राजस्थान में मेवानगर प्रसिद्ध है –
(a) पार्श्वनाथ जैन मंदिर के लिए।
(b) सूखे मेवों के निर्यात के लिए।
(c) जीरे के उत्पादन के लिए।
(d) कठपुतली मदों के निर्यात के लिए।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

91. गंगनहर का निर्माण करवाया गया –
(a) सन् 1930 में
(b) सन् 1927 में
(c) सन् 1944 में
(d) सन् 1932 में

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

92. भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में ‘छप्पनियां का काल’ के नाम से जाना जाता है, घटित हुआ –
(a) 1899-1900 Ad
(b) 1905-1906 Ad
(c) 1956-1958 Ad
(d) 1888-1889 Ad

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

93. उत्तर-दक्षिण विस्तार जिस जिले का है, वह है?
(a) झालावाड़
(b) भीलवाड़ा
(c) चित्तौड़गढ़
(d) झुंझुनूं

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

94. पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र को घेरे है, वह है –
(a) 60% से अधिक
(b) 30% से कम
(c) 40%
(d) 50%

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

95. केयर्न (CAIRN) एनर्जी का मुख्यालय है –
(a) स्कॉटलैंड में।
(b) दक्षिण कोरिया में।
(c) ब्राजील में।
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

96. हाल ही में ‘बैंक ऑफ राजस्थान’ का विलय हुआ है, इनमें से किसी एक बैंक के साथ –
(a) एच.डी.एफ.सी.
(b) आई.सी.आई.सी.आई.
(c) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

97. पुस्तक ‘वन नाइट @ कॉल सेंटर’ के लेखक हैं?
(a) अनुराग माथुर
(b) विक्रम सेठ
(c) झुपा लाहिड़ी
(d) चेतन भगत

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

98. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं –
(a) टोनी ब्लेयर
(b) गॉर्डन ब्राउन
(c) डेविड कैमरून
(d) डेविड मिलिबेंड

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

99. कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं –
(a) बी.एस. येदुयुरप्पा
(b) एस.एम. कृष्णा
(c) देवेगौड़ा
(d) रोसियाह

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

100. ईरान के राष्ट्रपति का नाम क्या है?
(a) एम. खोमेनी
(b) ई. मौसावी
(c) एम. अहमदीनेजाद
(d) एस. चिश्ती

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.