RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

21. निम्नलिखित में से कौन सा जिला, राजस्थान का अधिकतम फैल्सपार उत्पादक है ?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर
(C) नागौर
(D) पाली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. राजस्थान के बजट 2021-22 में, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कितनी राशि तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई ?

(A) 50 हजार ₹
(B) 70 हजार ₹
(C) 1 लाख ₹
(D) 20 हजार ₹

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. कृपाल सिंह शेखावत का सम्बन्ध किस कला से है?
(A) कुन्दन कला
(B) टेराकोटा
(C) ब्लू पॉटरी
(D) थेवा कला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. राजस्थान की निम्नलिखित पर्वत चोटियों को ऊँचाई अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
(A) जरगा – रघुनाथगढ़ – सज्जनगढ़ – लीलागढ़
(B) रघुनाथगढ़ – जरगा – लीलागढ़ सज्जनगढ़
(C) जरगा – लीलागढ़ – सज्जनगढ़ – रघुनाथगढ़
(D) सज्जनगढ़ – लीलागढ़ लीलागढ़ – रघुनाथगढ़ जरगा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. मारवाड़ के किस शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी?
(A) अजीत सिंह
(B) राव अमर सिंह
(C) उदय सिंह
(D) राव चन्द्रसेन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से यूनानी शासक मीनांडर की मुद्राएँ प्राप्त हुई हैं?

(A) बालाथल
(B) आहड़
(C) बैराठ
(D) गणेश्वर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में कृषि आयकर लगाने वाला पहला राज्य है?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से कौन सा (झील – राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) पुलीकट – कर्नाटक
(B) भीमताल – उत्तराखण्ड
(C) लोनार – महाराष्ट्र
(D) चिल्का – ओडिशा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से कौन से बालुका स्तूप प्रचलित पवन की दिशा के सामान्तर विकसित होते हैं?
(A) बरखान
(B) सीफ
(C) पैराबोलिक
(D) अनुप्रस्थ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. गेहूँ एवं दलहन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एन. एफ.एस.एम.) राजस्थान में किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
(A) 2007-08 में
(B) 2008-09 में
(C) 2009-10 में
(D) 2006-07 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31. प्लेनेट डी की यात्रा सूची ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज़ ऑन अर्थ’ में, राजस्थान के किस शहर को 2022 में शामिल किया गया है?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) जयपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. आपातकालीन प्रावधानों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) राष्ट्रपति शासन किसी राज्य में अधिकतम 3 वर्षों तक लागू रह सकता है।
(B) 42वें संशोधन द्वारा संविधान में ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़ा गया ।
(C) अनुच्छेद 352 के तहत, आपातकाल मंत्रिमंडल की लिखित सहमति के आधार पर ही लाया जा सकता है।
(D) राष्ट्रपति शासन राजस्थान राज्य में 4 बार लागू रहा ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) अलवर में
(B) उदयपुर में
(C) जयपुर में
(D) बांसवाड़ा में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने, किस अधिवेशन से देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलन को समर्थन देना प्रारंभ किया?
(A) लखनऊ
(B) नागपुर
(C) अमृतसर
(D) हरिपुरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. धूमिल तेंदुआ राष्ट्रीय उद्यान, निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्यप्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. आय की असमानता को मापा जा सकता है –
(i) लोरेन्ज़ वक्र
(ii) गिनी गुणांक
(iii) गरीबी रेखा
(iv) सापेक्ष गरीबी
सही विकल्प चुनें –
(A) केवल (i)
(B) केवल (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (i), (ii) और (iv)
(D) केवल (ii), (iii) और (iv)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन सा (लिफ्ट नहर जिले) सुमेलित नहीं है?
(A) डॉ. करणी – बीकानेर, जोधपुर – लाभान्वित
(B) जय नारायण व्यास – जैसलमेर, जोधपुर
(C) कुम्भाराम आर्य – जैसलमेर, बाड़मेर
(D) कुंवरसेन – गंगानगर, बीकानेर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. ‘दोहद येलो’ किस फसल की उन्नत किस्म है?
(A) चना
(B) मूँगफली
(C) गन्ना
(D) गेहूँ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. ‘इजलास खास’ का गठन किया था
(A) महाराणा सज्जन सिंह ने
(B) महाराजा अजीत सिंह ने
(C) राणा भगवन्त सिंह ने
(D) महाराजा बन्ने सिंह ने

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. मई 2022 में, बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान का नाम क्या था?
(A) ताउक्ते
(B) असानी
(C) गुलाब
(D) फानी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.