RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

81. भीलों द्वारा, लड़की के विवाह के समय घर की दीवार पर बनाये जाने वाले लोक देवी के चित्र को क्या कहा जाता है?

(A) तहनिशा
(B) भराड़ी
(C) फड़
(D) मांडना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I सूची-II
(A) गोविन्द (i) देवमूर्ति प्रकरण
(B) नाथा (ii) द्वार दीपिका
(C) मण्डन (iii) वास्तुमंजरी
(D) कुम्भा (iv) संगीतराज
कूट :
(A) (A)-iii, (B)-ii, (C)-iv, (D) -i
(B) (A)-ii, (B)-iii, (C)-i, (D)-iv
(C) (A)-iv, (B)-ii, (C)-iii, (D)-i
(D) (A)-iii, (B)-ii, (C)-i, (D)-iv

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. किस वर्ष में, राजस्थान की पहली हस्तशिल्प नीति जारी की गई ?
(A) 2022
(B) 2021
(C) 2019
(D) 2018

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में आधार (2011 – 12) कीमतों पर वर्ष 2021-22 में (अग्रिम अनुमान) कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का ______ योगदान है ।
(A) 28.85%
(B) 26.14%
(C) 30.45%
(D) 26.34%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. सीताराम लालस का सम्बन्ध रहा है –
(A) राजस्थानी लोकजीवन से
(B) राजस्थानी नृत्यों से
(C) राजस्थानी लोककला से
(D) राजस्थानी शब्दकोश से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. राजस्थान सरकार ने विधायक क्षेत्रीय विकास योजना में 2021-22 के लिये विधायक निधि बढ़ाकर कर दी है

(A) 4 करोड़ ₹
(B) 10 करोड़ ₹
(C) 5 करोड़ ₹
(D) 3 करोड़ ₹

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. जमनालाल बजाज ने स्थापना की थी
(A) मारवाड़ प्रजामंडल
(B) सीकर प्रजामंडल
(C) जयपुर प्रजामंडल
(D) मेवाड़ प्रजामंडल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. वर्ष 2022-23 के लिए, निम्नलिखित में से कौनसे देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यू.एन.एस.सी.) में. अस्थायी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है?
(A) भारत
(B) गैबॉन
(C) इथियोपिया
(D) पाकिस्तान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन ‘एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यू.पी.आई.) को लागू करने का सबसे संभावित परिणाम है?
(A) एफ.डी.आई. प्रवाह में भारी वृद्धि होगी ।
(B) लगभग दो दशकों में डिजिटल मुद्रा पूरी तरह से भौतिक मुद्रा की जगह ले लेगी ।
(C) परीबों को सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण बहुत कारगर होगा ।
(D) ऑनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट की जरूरत नहीं होगी।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. 1857 के विद्रोह के समय, ठाकुर कुशाल सिंह ने किस जगह विद्रोहियों का नेतृत्व किया?
(A) कोटा
(B) एरिनपुरा
(C) आउवा
(D) नसीराबाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. सुन्दरी और मैंग्रोव वृक्ष पाये जाते हैं –
(A) ज्वारीय वनों में
(B) अर्द्ध शुष्क वनों में
(C) मानसूनी वनों में
(D) उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वनों में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. किस वर्ष अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ?
(A) 1899
(B) 1856
(C) 1852
(D) 1766

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) बारदोली छीड़ा – केरल
(B) नॉर्वेस्टर्स – पश्चिमी बंगाल
(C) मँगो शावर्स – तमिलनाडु
(D) चेरी ब्लॉसम – कर्नाटक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. कोयला क्षेत्र के पास स्थित लौह इस्पात उद्योग केन्द्र है –
(A) भद्रावती
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) सेलमं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. राजस्थान जन-आधार प्राधिकरण अधिनियम, 2020 प्रभावी हुआ है
(A) 18 दिसम्बर, 2019 से
(B) 31 दिसम्बर, 2020 से
(C) 3 मार्च, 2020 से
(D) 7 मई, 2020 से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

96. जयदयाल सोनी और चेतराम संबंधित हैं
(A) हेला ख्याल से
(B) तुर्रा कलंगी ख्याल से
(C) शेखावाटी ख्याल से
(D) जयपुरी ख्याल से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे?
(A) महाराव राजा बहादुर सिंह
(B) महाराव राजा रघुबीर सिंह
(C) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
(D) महाराव राजा राम सिंह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. राजस्थान में प्रमुख सरसों उत्पादक जिलों का सही युग्म है-
(A) करौली – सवाई माधोपुर
(B) अजमेर – नागौर
(C) अलवर – जयपुर
(D) बीकानेर – जैसलमेर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. कैलाश श्रृंखला हिस्सा है
(A) महान हिमालय का
(B) लघु हिमालय का
(C) शिवालिक का
(D) ट्रान्स – हिमालय का

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. निम्नलिखित में से किस जिले में अधिकतम आरक्षित वन क्षेत्र है?
(A) उदयपुर
(B) करौली
(C) बारां
(D) सिरोही

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.