RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) Second Shift : RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 Answer Key Second Shift (Evening Shift). Rajasthan RSMSSB CET (Common Eligibility Test) held on 07/01/2023 in Rajasthan state. Rajasthan CET (Graduate level) Exam 2023 is going to be held on 07th and 08th January 2023 in Rajasthan State.

Exam Name :  RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 7 January 2023
Exam Organiser : Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Exam Date :   07/01/2023
Exam time : 02:30 Pm to 05:30 Pm (Evening Shift)
To view Shift 1 Paper (7 January 2023)Click Here
To view Shift 1 Paper (8 January 2023)Click Here
To view Shift 2 Paper (8 January 2023)Click Here

RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 7 January 2023 – Shift 2 (Answer Key)

1. सन् 1907 में, चूरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी?

(A) परोपकारिणी सभा
(B) बाल भारत सभा
(C) सर्वहितकारिणी सभा
(D) देश हितैषिणी सभा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. इंडस्ट्रियल पार्क रेटिंग सिस्टम (IPRS) रिपोर्ट 2.0 के अनुसार, राजस्थान में कितने पार्कों को ‘लीडर’ के रूप में दर्जा दिया गया है?
(A) 20
(B) 11
(C) 14
(D) 17

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की मूल अवधारणा थी –
(A) मानव संसाधन विकास
(B) तेज और अधिक समावेशी विकास
(C) सामाजिक न्याय और समानता के साथ विकास
(D) मानव भलाई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

4. निम्न में से पीली क्रांति किससे सम्बंधित नहीं है?
(A) खाद्य तेल
(B) तिल
(C) चना
(D) सरसों

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

5. अल्फीसोल्स मृदा पायी जाती है

(A) जैसलमेर, बाड़मेर में
(B) सिरोही, पाली में
(C) कोटा, बारां, बूंदी में
(D) जयपुर, दौसा, अलवर में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध – वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?
(A) खानवा का युद्ध – 1527
(B) खातौली का युद्ध – 1517
(C) हरमाड़ा का युद्ध – 1557
(D) सामेल का युद्ध – 1562

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

7. बेंगती गाँव (फलौदी) में किस लोक देवता का मुख्य मन्दिर स्थित है ?
(A) पाबूजी
(B) हड़बूजी
(C) तल्लीनाथजी
(D) मल्लीनाथजी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

8. मध्यप्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा और झाबुआ जिले निम्नलिखित में से किस खनिज के उत्पादन हेतु जाने जाते हैं?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) ताँबा
(D) बॉक्साइट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर ( एम.आई.सी.) स्थित है.
(A) रामगढ़, झुंझुनू
(B) रामगढ़, सीकर
(C) रामगढ़, बारां
(D) रामगढ़, अलवर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

10. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए –
I. राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालय, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार, राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व . में आया ।
II. जी. सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के प्रथम महाधिवक्ता बने ।
निम्न में से क़ौनसा विकल्प सही है?
(A) I व II दोनों कथन गलत हैं
(B) केवल कथन I सही है
(C) केवल कथन II सही है
(D) I व II दोनों कथन सही हैं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

11. ‘अटल सेवा केन्द्र’ को नया नाम क्या दिया गया है?
(A) ग्राम सुविधा केन्द्र
(B) ग्राम विकास केन्द्र
(C) जन सुविधा केन्द्र केन्द्र
(D) राजीव गांधी सेवा केन्द्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. ‘कैप्टिव एनीमल स्पोन्सरशिप स्कीम का उद्देश्य है –
(A) पक्षीशाला के पक्षियों को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।
(B) अभ्यारण्य के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।
(C) जैविक उद्यानों के वन्यजीव को आमजन, संस्था आदि को गोद देना ।
(D) गौऊशाला में गायों को आमजन, संस्था आदि को गोंद देना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. राजस्थान के लिए ‘जल जीवन मिशन योजना’ में केन्द्र तथा राज्य की सहभागिता क्रमश: है
(A) 80:20
(B) 50:50
(C) 25:75
(D) 75:25

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. कवि एवं चित्रकार नागरीदास के रूप में कौन प्रसिद्ध था?
(A) राणा कुम्भा
(B) राजा सावन्त सिंह
(C) कृष्णदेव
(D) वृन्दावनदास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से किसे ई-कॉमर्स के तीन चरण नहीं माना जाता है?
(A) संरक्षण
(B) भू-मंडलीकरण
(C) पुनर्खोज
(D) व्यावसायीकरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

16. राजस्थान की निम्नलिखित में से किसे जनवरी, 2022 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) नमीता सिंह
(B) गौरी माहेश्वरी
(C) किरण शर्मा
(D) दीपिका गुप्ता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

17. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) भाग VI मुख्य रूप से राज्य सरकार पर केन्द्रित है ।
(B) संविधान के भाग VI में, अनुच्छेद 152 से अनुच्छेद 237 शामिल हैं।
(C) भाग VI आगे छ: अध्यायों में विभक्त है ।
(D) भाग VII केन्द्रशासित प्रदेश से संबंधित है ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. खेड़ा किसान आंदोलन किन नेताओं के नेतृत्व में हुआ था?
(A) वल्लभ भाई पटेल और वासुदेव बलवंत फड़के
(B) गांधीजी और विजय सिंह पथिक
(C) गांधीजी और वल्लभ भाई पटेल
(D) सीताराम दास और विजय सिंह पथिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से किसके प्रयासों से ‘एज ऑफ कन्सेन्ट बिल’ (1891) पारित हुआ?.
(A) हरविलास शारदा
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) बी.एम. मालाबारी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

20. वर्तमान में राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है
(A) 50
(B) 60
(C) 40
(D) 30

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.