RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

120. यदि 9 + 7 = 58 और 3 + 11 = 124, तो 13 + 5 बराबर है –
(A) 36
(B) 31
(C) 38
(D) 65

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

121. अनीता, भावेश की पत्नी व चंचल, अनीता की बहन है। दिनेश चंचल का पिता है, जबकि रमेश, दिनेश का पुत्र है । रमेश का भावेश से क्या संबंध है?
(A) चाचा
(B) ससुर
(C) साला
(D) भाई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

122. पांच विद्यार्थी A, B, C, D और E एक पंक्ति में बैठे हैं। D, E के दाई ओर है, B, E के बाई ओर है लेकिन A के दायीं ओर है। D, C के बायीं ओर है। सबसे बाई ओर कौन बैठा है?

(A) E
(B) A
(C) C
(D) B

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. राशि 3550₹, X, Y और Z में इस प्रकार विभाजित की जाती है कि X के हिस्से का तीन गुना, Y के हिस्से के पांच गुना और 2 के हिस्से के सात गुना के बराबर है। X का हिस्सा बराबर है
(A) 1050 ₹
(B) 1250 ₹
(C) 750 ₹
(D) 1750₹

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

124. निम्न चित्र में लुप्त पद ज्ञात कीजिये –
3C   2B   4A
27A  ?    64B
9C   4A  16B
(A) 125B
(B) 8C
(C) 6B
(D) 125C

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. कथन – एक अच्छा झगड़ालू बनने के लिए एक आदमी को बुद्धिमान होना चाहिए। अच्छे झगड़ालू बातूनी और उबाऊ होते हैं।
निष्कर्ष – I. सभी बुद्धिमान व्यक्ति उबाऊ होते हैं
II. सभी बुद्धिमान व्यक्ति अच्छे झगड़ालू होते हैं ।
(A) न तो I और ना ही II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) I और II दोनों अनुसरण करते हैं ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 8% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 10% की वृद्धि होती है, तो जनसंख्या 6500 हो जाएगी। कस्बे में महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 1100
(B) 1300
(C) 1000
(D) 1200

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. निम्न चित्रों में से कौन सा चित्र क्रिकेट खिलाड़ियों टेनिस प्रशंसकों और विद्यार्थियों के बीच संबंधों को सही प्रकार से प्रदर्शित करता है?
question number 127

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. चार संख्याएं दी गई हैं। प्रथम तीन संख्याओं का औसत 15 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 16 है । यदि अंतिम संख्या 19 है, तो प्रथम संख्या बराबर है –
(A) 15
(B) 14
(C) 17
(D) 16

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

129. सरल ब्याज पर एक राशि 4 वर्ष में 1120 ₹ और 5 वर्ष में 1200 ₹ हो जाती है। मूलधन बराबर है –
(A) 850 ₹
(B) 750 ₹
(C) 800 ₹
(D) 900 ₹

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. दिए गए चित्र का पानी में प्रतिबिंब चुनिए –
question number 130

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

131. असंगत विकल्प चुनिए –
(A) ष – अल्पप्राण, मूर्धन्य, अघोष
(B) ई – अग्र, संवृत्त, अवृत्तमुखी
(C) ब – ओष्ठ्य, घोष, अल्पप्राण
(D) य – तालव्य, अल्पप्राण, पोह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

132. किस विकल्प में ‘निजवाचक’ सर्वनाम का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) आप कहेंगे तो ही बैहूँगा ।
(B) मैं आप ही चला जाऊँगा ।
(C) शाम अपना खाना खुद बना लेता है।
(D) मैं यह कार्य अपने आप कर लूँगा ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

133. असंगत विकल्प का चयन कीजिए
(A) वह बार-बार चीखता है। – कालवाचक क्रियाविशेषण
(B) रमा तेज दौड़ती है। – रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(C) वह आया और मैं गया। – कारणार्थक क्रियाविशेषण
(D) राम ऊपर कमरे में है। – स्थानवाचक क्रियाविशेषण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

134. कौनसा शब्द कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है?
(A) सदाचार
(B) शुभावसर
(C) तीव्रवेग
(D) आत्ममग्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रश्नवाचक चिन्ह
(B) अवतरण चिन्ह
(C) विस्मयादिबोधक चिन्ह
(D) निर्देशन चिन्ह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

136. ‘जिसका पालन दूसरे ने किया हो’ उक्त वाक्यांश के लिए उचित एक शब्द चनिए –
(A) परभृत
(B) परोक्ष
(C) फगुआ
(D) निरुपम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

137. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का अर्थ हैं
(A) रोज-रोज दिखना
(B) भ्रम पैदा कर देना
(C) न दिखाई पड़ना
(D) कभी-कभी दिखना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) चूनर ओढ़ कर आओ ।
(B) मेरा स्वास्थ्य ठीक है ।
(C) पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ ।
(D) इस समय मेरी आयु 40 वर्ष है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. संधि विषयक संगत विकल्प का चयन कीजिए
(A) मातृ + उपदेश = मात्रुपदेश
(B) वी + इक्षण = वीक्षण
(C) अभि + आगत = अभयागत
(D) वधू + उक्ति = वधुक्ति

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. शुद्ध शब्दों का युग्म है –
(A) मिष्टान्न व मैथिलीशरण
(B) मिष्टान व मैथिलीशरण
(C) मिष्ठान्न व मैथिलीशरण
(D) मिष्ठान व मैथलीशरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.