RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

41. पंजाब के मैदानी इलाकों से मानसून पीछे हटने लगता है –
(A) मध्य- अक्टूबर में
(B) दिसंबर में
(C) मध्य – जुलाई में
(D) मध्य – सितंबर में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. ‘फतुहात – ए – आलमगीरी’ के लेखक कौन हैं?
(A) ईश्वरदास नागर
(B) दारा शिकोह
(C) औरंगज़ेब
(D) फिरोज़ शाह तुगलक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. मानसून 2021 के दौरान, निम्न में से किस जिले में असामान्य (सामान्य से 60% ज्यादा) वर्षा हुई?
(A) चूरू
(B) बांसवाड़ा
(C) बाडमेर
(D) सीकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. मेवात क्षेत्र के अलवर जिले में, जन्म लेने वाले प्रसिद्ध संत थे
(A) गरीबदास
(B) लालदास
(C) सुन्दरदास
(D) हरिरामदास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची – I
उद्योग
(1) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स
(2) हाईटेक ग्लास फैक्टरी
(3) मेवाड़ शुगर मिल
(4) जे. के. सीमेण्ट वर्क्स
सूची – II
स्थान
(i) डीडवाना
(ii) धौलपुर
(iii) भूपालसागर
(iv) निम्बाहेडा
कूट –
(A) 1- (i), 2 (ii), 3- (iii), 4- (iv)
(B) 1- (iv), 2- (iii), 3- (ii), 4- (i)
(C) 1 – (iv), 2- (ii), 3- (i), 4- (iii)
(D) 1 – (ii), 2 – (i), 3 – (iii), 4 – (iv)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारतीय संविधान की राज्य सूची के अंतर्गत आता है?

(i) स्टाम्प शुल्क
(ii) कस्टम शुल्क
(iii) लग्ज़री टैक्स
(iv) मनोरंजन टैक्स
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) (i) और (iv)
(B) (i), (iii) और (iv)
(C). (i), (i) और (ii)
(D) (iii) और (iv)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. ‘अर्ली चौहान डाइनेस्टीज़’ के लेखक हैं
(A) दशरथ शर्मा
(B) जी. एन. शर्मा
(C) जी. ए. ग्रियर्सन
(D) जी. एच. ओझा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, जालौर, सीकर, नागौर और झुन्झुनू, निम्नलिखित में से किस जलवायु प्रदेश में शामिल हैं?
(A) Bshw
(B) Bwkw
(C) Bwhw
(D) Bskw

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले जस्टिस पंकज मिथल कहाँ के मुख्य न्यायाधीश थे?
(A) गुजरात उच्च न्यायालय
(B) मद्रास उच्च न्यायालय
(C) जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय
(D) पटना उच्च न्यायालय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किस शहर में जुलाई 2022 को पांचवें ग्लोबल फ़िल्म टूरिज़म कॉन्क्लेव (GFTC) का उद्घाटन किया?

(A) गुजरात
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) बैंगलोर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. रीको द्वारा चार एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए हैं –
(A) जोधपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर में
(B) अजमेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर में
(C) धौलपुर, अलवर, बाड़मेर, अजमेर में
(D) बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, दौसा में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. सुमेलित कीजिए-
हस्तशिल्प – स्थान
(1) बादला (i) जयपुर
(2) नमदा (ii) लेटा
(3) पाव रजाई (iii) जोधपुर
(4) खेसला (iv) टोंक
क़ूट –
(A) 1-iv, 2-iii, 3-i, 4-ii,
(B) 1-iii, 2-iv, 3-i, 4-ii
(C) 1-iv, 2-iii, 3-ii, 4-i
(D) 1-iii, 2-iv, 3-ii, 4-i

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. लोक-कथा ‘देवनारायण जी की फड़’ के गायन में कौन – सा वाद्य यन्त्र प्रयोग में लाया जाता है?
(A) चंग
(B) जन्तर
(C) मंजीरा
(D) खड़ताल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. भारत के गवर्नर जनरल की परिषद में, प्रथम बार एक भारतीय सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम – 1909
(B) भारतीय परिषद अधिनियम – 1861
(C) भारतीय परिषद अधिनियम – 1919
(D) भारतीय परिषद अधिनियम 1896

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. राजस्थान महिला परिषद की स्थापना, उदयपुर में 1947 में, किसके द्वारा हुई थी ?
(A) इंदुमती गोयनका
(B) दुर्गावती देवी
(C) अरुणा राय
(D) शांता त्रिवेदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन सा (वन्यजीव अभ्यारण्य – जिला) सुमेलित नहीं है ?
(A) सोरसन – बारां
(B) केसर बाग – उदयपुर
(C) बन्ध बारेठा – भरतपुर
(D) वन विहार- धौलपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?
(A) 21.31%
(B) 28.44%
(C) 28.41%
(D) 32.97%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. निम्नलिखित में गलत युग्म ( राज्य का नाम – विधानसभा सदस्यों की संख्या) को चुनिए –
(A) मणिपुर – 60
(B) मिज़ोरम – 40
(C) सिक्किम – 32
(D) मेघालय – 50

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. राजस्थान विधानसभा का सदस्य रहे बिना, कोई व्यक्ति कितने महीने तक राजस्थान में मंत्री पद पर रह सकता है ?
(A) चार महीने
(B) तीन महीने
(C) छ: महीने
(D) बारह महीने

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 2300 करोड़ ₹ की 119 किलोमीटर की 6- राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) असम
(D) राजस्थान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.