RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 7 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

61. निम्नलिखित नदियों में से कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
(A) बनास
(B) माही
(C) जाख़म
(D) घग्गर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. ब्रिटिश भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किए जाने के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड डलहौज़ी
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड हार्डिंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. ‘ग़दर’ जर्नल का पहला अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?
(A) मराठी
(B) पंजाबी
(C) गुजराती
(D) उर्दू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के प्रथम द्वार ‘पाडन पोल’ के पास बने चबूतरे पर निम्न में से किसका स्मारक बना हुआ है?

(A) कल्ला राठौड़
(B) पत्ता सिसोदिया
(C) रावत बाघ सिंह
(D) जयमल राठौड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) श्री गंगानगर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. कौनसा अनुच्छेद नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उपबंध करता है?

(A) अनुच्छेद 45
(B) अनुच्छेद 43
(C) अनुच्छेद 42
(D) अनुच्छेद 44

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. भारत में पहली बार संपत्ति कर कब पेश किया गया था?
(A) 1976
(B) 1957
(C) 1991
(D) 1948

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. राष्ट्रीय आय लेखा का वर्तमान आधार वर्ष –
(A) आर.बी.आई. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया है
(B) आर.बी.आई. ने 1999-2000 से बदलकर 2004-05 कर दिया है
(C) सी.एस.ओ. ने 2005-06 से बदलकर 2011-12 कर दिया है
(D) सी.एस.ओ. ने 2004-05 से बदलकर 2011-12 से कर दिया है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से कौनसा (सिंचाई परियोजना जिला) सुमेलित नहीं है ?
(A) मानसी वाकल – डूंगरपुर
(B) गुढ़ा – बूंदी
(C) पांचणा – करौली
(D) औराई – चितौड़गढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. राजस्थान के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) के. के. गोयल
(B) मानिक चन्द सुराणा
(C) डॉ. ज्योति किरण
(D) प्रद्युम्न सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की ?
(A) सवाई जय सिंह
(B) महाराजा सवाई राम सिंह II
(C) मानसिंह I
(D) मिर्ज़ा राजा जय सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. कालागुमान और तीखी क्षेत्र ____ उत्पादन हेतु जाने जाते हैं।
(A) घीया पत्थर के
(B) पन्ना के
(C) गार्नेट के
(D) कैल्साइट के

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) केसरी सिंह बारहठ – हज़ारीबाग जेल
(B) अर्जुनलाल सेठी – बेलूर जेल
(C) जोरावर सिंह – बरेली जेल जोराव
(D) विजय सिंह पथिक – टॉडगढ़ जेल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. राजस्थान की वह परम्परा, जिसमें दूल्हे की बारात के घर से चले जाने के बाद घर की स्त्रियों द्वारा लोक नाट्य किया जाता है, कहलाता है
(A) स्वांग
(B) ख्याल
(C) टूटिया
(D) रम्मत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. डी.आर.डी.ओ. ने भारतीय नौसेना में सोनार प्रणाली के लिए परीक्षण मूल्यांकन सुविधा किस शहर में शुरू किया?
(A) विज़ाग
(B) तिरुवनंतपुरम्
(C) कोच्चि
(D) पोर्ट ब्लेयर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की है कि राज्यों की वर्टिकल हिस्सेदारी –
(A) 2020-21 से 2024-25 तक 42% रखी जाए
(B) 2017-18 से 2021-22 तक 43% रखी जाए
(C) 2021-22 से 2025-26 तक 41% रखी जाए
(D) 2018-19 से 2022-23 तक 40% रखी जाए

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. जैसलमेर के भाटी राजवंश की कुलदेवी कौन हैं?
(A) आवरी माता
(B) स्वांगिया माता
(C) लटियाल माता
(D) तनोटिया माता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. निम्न में से कौन – सा (फसल – उत्पादक राज्य) सही सुमेलित नहीं है?
(A) गेहूँ – उत्तरप्रदेश
(B) जूट – असम
(C) चाय – गुजरात
(D) चावल – पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति का जिले की कुल जनसंख्या में प्रतिशत सबसे कम पाया गया है?
(A) बीकानेर और नागौर
(B) बीकानेर और अजमेर
(C) नागौर और चूरू
(D) चूरू और गंगानगर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. भारत का प्रधान देशान्तर निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरता है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.