21. निम्नांकित में से परवन बृहद् परियोजना से किन्हें सिंचाई सुविधा मिलेगी ?
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(C) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
(D) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित में से क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की कृषि और संबद्ध सेवाओं में सम्मिलित नहीं है?
(A) मत्स्यन
(B) कटाई (वृक्षों की)
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) वानिकी
Show Answer
Hide Answer
23. श्रम ब्यूरो, शिमला, सितंबर – 2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ( आधार वर्ष – 2016 ) जारी करता है?
(B) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(C) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(D) अलवर, अजमेर, जयपुर
Show Answer
Hide Answer
24. बडोली (कोटा) के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया ?
(A) भोज प्रतिहार
(B) तोरमाण
(C) मिहिरकुल
(D) भोज परमार
Show Answer
Hide Answer
25. किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?
(A) लोचन
(B) भाव भट्ट
(C) हृदय नारायण देव
(D) पुण्डरिक विट्ठल
Show Answer
Hide Answer
26. ओगनिया, अंगोटिया, सुरलिया, आभूषण पहने जाते हैं –
(A) पैरों में
(B) सिर पर
(C) कानों में
(D) कलाई पर
Show Answer
Hide Answer
27. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है
(A) जैसलमेर
(B) टोंक
(C) बाड़मेर
(D) धौलपुर
Show Answer
Hide Answer
28. कथन (A) : राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों में सागवान के वृक्ष अधिक पाये जाते है ।
कथन (R) : सागवान अधिक सर्दी व पाला सहन कर पाता है
(A) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही है किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) गलत है लेकिन (R) सही है.
(D) (A) सही है लेकिन (R) गलत है
Show Answer
Hide Answer
29. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को जुलाई 2022 में यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) धोलावीरा
(C) बालाथल
(D) कालीबंगा
Show Answer
Hide Answer
30. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री राज नीर योजना’ किस वर्ष में घोषित की गई ?
(A) 2020
(B) 2019
(C) 2015
(D) 2021
Show Answer
Hide Answer
31. रातानाडा हवाईअड्डा अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है –
(A) बीकानेर
(B) कोटा को
(C) उदयपुर को
(D) जोधपुर को
Show Answer
Hide Answer
32. सलाल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) झेलम
(B) रांवी
(C) व्यास
(D) चिनाब
Show Answer
Hide Answer
33. भारत में कॉफी उत्पादक राज्यों का निम्नलिखित में से सही घटता हुआ क्रम कौनसा है ?
(A) कर्नाटक > केरल > आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश > तमिलनाडु > केरल > कर्नाटक
(C) कर्नाटक > तमिलनाडु > केरल > आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक > केरल > तमिलनाडु > आंध्र प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
34. राजस्थान में नरसिंह के नाम से प्रसिद्ध हैं
(A) संत चरणदासजी
(B) संत रामचरणजी
(C) कवि दुर्लभजी
(D) संत रज्जब जी
Show Answer
Hide Answer
35. राजस्थान में मक्का की खेती के प्रमुख जिले हैं
(A) बारां, जालौर और प्रतापगढ़
(B) बारां, कोटा और झालावाड़
(C) बांसवाडा, पाली और सिरोही
(D) चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और बूंदी
Show Answer
Hide Answer
36. योजना आयोग को दिए गए संस्थान में से किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) भारत का निवेश आयोग
(C) नीति आयोग
(D) भारत का वित्त आयोग
Show Answer
Hide Answer
37. ‘जैसलमेर का गुंडाराज’ पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन थे?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जयनारायण व्यास
(C) सागरमल गोपा
(D) हीरालाल शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
38. राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना कब हुई?
(A) 1949
(B) 1947
(C) 1951
(D) 1955
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नलिखित में से क्या लॉर्ड कर्जन से संबंधित है?
(A) विश्वविद्यालय अधिनियम, 1920
(B) 1905 का बंगाल का विभाजन
(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1909
Show Answer
Hide Answer
40. मई 2022 में, त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया?
(A) एन. बीरेन सिंह
(B) डॉ. माणिक साहा
(C) एकनाथ शिंदे
(D) बिप्लब कुमार देब
Show Answer
Hide Answer