81. सुमेलित कीजिए –
लोक देवता – जन्म स्थान
(1) गोगाजी (i) सांथू
(2) पाबूजी (ii) ददरेवा
(3) हड़बूजी (iii) कोहू
(4) फत्ताजी (iv) भूंडोल कूट
(A) 1-ii, 2-iii, 3-iv, 4-i
(B) 1-iv, 2-ii, 3-iii, 4-1
(C) 1-1, 2-ii, 3-iii, 4-iv
(D) 1-iii, 2-i, 3-ii, 4-iv
Show Answer
Hide Answer
82. भूजल प्रबंधन के लिए हेली-बोर्न सर्वेक्षण तकनीक का प्रारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया है?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
83. जनवरी 2022 को केन्द्र सरकार की ‘पी.एम. वाणी योजना’ का शुभारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) जयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) सीकर
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
84. वर्ष 2021-22 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र का स्थिर (2011-12 ) कीमतों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन में क्षेत्रकीय योगदान क्या है?
(B) 26.34%
(C) 32.20%
(D) 24.80%
Show Answer
Hide Answer
85. राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ‘खादी प्लाज़ा’ का निर्माण कहाँ किया जाएगा?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
86. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer
Hide Answer
87. ‘कनफटे जोगी’ डमरू एवं सारंगी वाद्य यन्त्रों के साथ किस देवी के गीत गाते हैं?
(A) नागणेची माता
(B) शीतला माता
(C) जीण माता
(D) सकराय माता
Show Answer
Hide Answer
88. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स की मेजबानी निम्न में से कौन सा शहर करेगा ?
(A) शंघाई
(B) टोक्यो
(C) बुडापेस्ट
(D) पेरिस
Show Answer
Hide Answer
89. ‘पद्म पुरस्कार 2022’ के अधोलिखित प्राप्तकर्ताओ में कौन राजस्थान से संबन्धित हैं?
(A) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी
(B) शकुन्तला चौधरी
(C) शीश राम
(D) वन्दना कटारिया
Show Answer
Hide Answer
90. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले हैं – (अवरोही क्रम)
(A) जोधपुर-जयपुर – अलवर-नागौर
(B) अलवर – जयपुर-नागौर-जोधपुर
(C) जयपुर – जोधपुर – अलवर – नागौर
(D) जयपुर-जोधपुर-नागौर-अलवर
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित में से कौनसा ( नदी – सम्बन्धित जिला ) सुमेलित नहीं है?
(A) दाई – अजमेर
(B) बाणगंगा – जयपुर
(C) वात्रक – बांसवाड़ा
(D) काकणी – जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
92. निम्नलिखित में से, बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक अवशेष कहाँ मिले हैं?
(A) नलियासर ( सांभर )
(B) बैराठ (विराट नगर )
(C) माध्यमिका (नगरी)
(D) रैढ़ (टोंक)
Show Answer
Hide Answer
93. कौन – सा (पशु मेला और जिल ) सही सुमेलित नहीं है?
(A) रामदेव पशुमेला – नागौर
(B) चन्द्रभागा पशुमेला – झालावाड़
(C) शिवरात्रि पशुमेला – सवाई माधोपुर
(D) गोगामेडी पशुमेला – हनुमानगढ़
Show Answer
Hide Answer
94. आकल काष्ठ जीवाश्म उद्यान निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) पाली
(C) राजसमंद
(D) बून्दी
Show Answer
Hide Answer
95. बीसलपुर बाँध का निर्माण किस वर्ष में पूर्ण हुआ?
(A) 1989
(B) 1996
(C) 1999
(D) 1992
Show Answer
Hide Answer
96. प्रथम उदय (उत्कृष्ट डबल डेकर वातानुकूलित यात्री) एक्सप्रेस ट्रेन किसके बीच चलती है ?
(A) बेंगलुरु और कोयंबटूर
(B) चेन्नई और विशाखापट्टनम
(C) दिल्ली और कालका
(D) विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
97. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 पर, नारी शक्ति पुरस्कार से निम्नलिखित में से, किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बतूल बेगम
(B) ममता चौहान
(C) वसुंधरा राजे
(D) ऊषा शर्मा
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित में से कौन, राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित नहीं हुआ था ?
(A) श्री प्रमोद कुमार
(B) श्री घनश्याम तिवारी
(C) श्री मुकुल बालकृष्ण वासनिक
(D) श्री सुभाष चन्द्रा
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म ( राजनीतिक कार्यकर्ता – संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) मीठालाल व्यास – जैसलमेर
(B) किशनलाल जोशी – भरतपुर
(C) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
(D) पंडित हरिनारायण शर्मा अलवर
Show Answer
Hide Answer
100. ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) मीणा
(D) सांसी
Show Answer
Hide Answer