101. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) ट्रेकबॉल तथा जॉयस्टिक, माउस की तरह पॉइन्टिंग युक्तियां हैं ।
(B) डिजिटाइज़र एक आउटपुट युक्ति है ।
(C) एक बैंक चैक पर आप पहले से छपे एम.आई.सी.आर. अक्षर पा सकते हैं।
(D) ओ. सी. आर. का अभिप्राय ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन है ।
Show Answer
Hide Answer
102. डॉक्यूमेंट में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए एम. एस. वर्ड 2019 की कुंजियों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें –
I : END दबाने पर आप डॉक्यूमेंट के अंत पर पहुँचा दिये जाते हैं ।
II : PgDn दबाने पर आपको एक स्क्रीन नीचे पहुँचा दिया जाता है।
III : कन्ट्रोल + होम (Ctrl + Home) दबाने पर आपको डाक्यूमेंट के शीर्ष पर पहुँचा दिया जाता है ।
(A) I तथा II
(B) I, II तथा III
(C) I तथा II
(D) II तथा III
Show Answer
Hide Answer
103. पेज फॉल्ट तब होता है, जब –
(A) पेज मैमारी में मौजूद नहीं है
(B) पेज मेमोरी में मौजूद है
(C) डेडलॉक होता है
(D) बफरिंग होती है
Show Answer
Hide Answer
104. द्वितीय जनन कम्प्यूटरों को किस दौरान विकसित किया गया था?
(A) 1649 से 1670
(B) 1970 से 1990
(C) 1965 से 1970
(D) 1959 से 1965
Show Answer
Hide Answer
105. MS Excel में फॉरमैट सेल्स डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित करने के लिये किस कमांड का उपयोग करेंगे?
(A) Ctrl + 2
(B) Ctrl + 1
(C) Ctrl + F
(D) Ctrl + D
Show Answer
Hide Answer
106. निम्नलिखित दो कथनों को पढ़े –
I. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रोद्यौगिकी (आई.टी.) का सबसेट माना जाता है ।
II. किसी सॉफ्टवेयर के ‘उपयोग के अधिकार’ को कॉपीराइट कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) न तो I और ना ही II
(B) केवल II
(C) I और II दोनों
(D) केवल I
Show Answer
Hide Answer
107. दूध प्रोटीन के पाचन के लिए दिए गए एंजाइमों में से कौन – सा जिम्मेदार है?
(A) ट्रिप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) रेनिन
(D) एरेप्सिन
Show Answer
Hide Answer
108. …… भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है ।
(A) मोमबत्ती का जलना
(B) दूध से दही बनना
(C) चीनी का पानी में घुलना
(D) चांदी के बर्तनों का काला पड़ना
Show Answer
Hide Answer
109. निम्नलिखित में से कौन सा एक पशुओं में वायरल रोग है?
(A) नीली जिह्वा रोग
(B) जॉन रोग
(C) मिल्क फीवर
(D) एन्थैंक्स
Show Answer
Hide Answer
110. प्रकाशसंश्लेषी रूप से सक्रिय विकिरण (पी.ए.आर.) का कितना प्रतिशत पौधों द्वारा ग्रहण किया जाता है?
(A) 2-10%
(B) 5-10%
(C) 2-5%
(D) 2-15%
Show Answer
Hide Answer
111. एपिस फ्लोरिया निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(A) रेशम कीट
(B) मधुमक्खी
(C) लाख कीट
(D) दीमक
Show Answer
Hide Answer
112. जिंक के साथ सोडियम हाइड्रॉक्साइड की अभिक्रिया से क्या बनता है?
(A) जिंक हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रॉक्साइड गैस
(B) जिंक हाइड्रॉक्साइड और सोडियम
(C) सोडियम जिंकेट और हाइड्रोजन गैस
(D) सोडियम जिंकेट और पानी
Show Answer
Hide Answer
113. 200 मीटर लंबे तांबे के तार का प्रतिरोध 21Ω है यदि इसकी मोटाई (व्यास) 0.44 मि.मी. है, तो इसका विशिष्ट प्रतिरोध आसपास है
(A) 1.6 × 10-8 Ω-m
(B) 1.8 × 10-8 Ω-m
(C) 1.2 × 10-8 Ω-m
(D) 1.4 × 10-8 Ω-m
Show Answer
Hide Answer
14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची – II
(a) हाइड्रोजन बम (1) विखण्डन
(b) परमाणु बम (2) संलयन
(c) बंधन ऊर्जा (3) क्रान्तिक द्रव्यमान
(d) परमाणु भट्टी (4) द्रव्यमान क्षति
कूट –
(A) (a) – (2), (b) – (1), (c) – (4), (d) – (3)
(B) (a) – (2), (b ) – (1), (c) – (3), (d) – (4)
(C) (a) – (1), (b ) – (2), (c) – (4), (d) – (3)
(D) (a) – (1), (b) – (2), (c) – (3), (d) – (4)
Show Answer
Hide Answer
115. निम्नलिखित में से सत्य कथनों के समूह का चुनाव कीजिए –
(1) 5% – 8% एसिटिक अम्ल के जलीय विलयन को सिरका कहते हैं ।
(2) वसा के जल अपघटन से ग्लिसरॉल और कार्बोक्लिक अम्ल प्राप्त होते हैं।
(3) टेफ्लॉन का उपयोग विलायक के रूप में किया जाता है ।
(4) CaOCl2 वॉशिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र हैं ।
(A) 1, 2
(B) 2,3
(C) 3, 4
(D) 1, 4
Show Answer
Hide Answer
116. एक पासे की दो विभिन्न स्थितियाँ नीचे दिखाई गई हैं। 5 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक दिखाई देगा?
(A) 6
(B) 3
(C) 1
(D) 2
Show Answer
Hide Answer
117. यहाँ एक कथन के पश्चात दो तर्क I तथा II दिये हैं! आपको निश्चित करना है कि कौनसा / कौनसे तर्क मजबूत हैं तथा कौनसा तर्क कमजोर है।
कथन : क्या लोगों द्वारा आयकर को टाल देना चाहिए?
तर्क:
I. हाँ, कर अत्यधिक उच्च हैं।
II. नहीं, यह कल्याण कार्यक्रमों को बाधित करेगा ।
(A) यदि दोनों I तथा II मजबूत हैं
(B) यदि न तो I ना ही II मजबूत है
(C) यदि केवल तर्क I मजबूत है
(D) यदि केवल तर्क II मजबूत है
Show Answer
Hide Answer
118. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 15
Show Answer
Hide Answer
119. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है –
2, 12, 36, 80, 150, …. ?
(A) 210
(B) 252
(C) 270
(D) 258
Show Answer
Hide Answer
120. यदि (+) का अर्थ (×), (÷) का अर्थ (+), (×) का अर्थ (-) और (-) का अर्थ (÷) है, तो
124 ÷ 32 – 8 + 2 × 11 का मान बराबर है –
(A) 121
(B) 144
(C) 120
(D) 132
Show Answer
Hide Answer