RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) - First Shift

RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) – First Shift

RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) First Shift : RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 Answer Key First Shift (Morning Shift). Rajasthan RSMSSB CET (Common Eligibility Test) held on 08/01/2023 in Rajasthan state. Rajasthan CET (Graduate level) Exam 2023 is going to be held on 07th and 08th January 2023 in Rajasthan State.

Exam Name :  RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 2023
Exam Organiser : Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Exam Date :   08/01/2023
Exam time : 9 Am to 12 Pm (Morning Shift)
To view Shift 1 Paper (7 January 2023)Click Here
To view Shift 2 Paper (7 January 2023)Click Here

RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 8 January 2023 – Shift 1 (Answer Key)

1. संत हरिदास ….. सम्प्रदाय के संस्थापक थे ।

(A) रामस्नेही
(B) निरंजनी
(C) निम्बार्क
(D) अलखिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. जल उपलब्धता के आधार पर कौन सा नदी बेसिन राजस्थान में द्वितीय स्थान पर है?
(A) माही बेसिन
(B) साबरमती बेसिन
(C) लूनी बेसिन
(D) बनास बेसिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

3. निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है?
(A) राजस्थान के सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं
(B) राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हो सकते हैं ।
(C) कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग होते हैं ।
(D) राजस्थान सरकार में वर्तमान में कोई भी उपमंत्री नहीं है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

4. राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन राजप्रमुख सवाई मानसिंह द्वारा …….. में किया गया था।
(A) 29 अगस्त, 1949
(B) 28 जनवरी, 1952
(C) 27 मार्च, 1951
(D) 28 जनवरी, 1950

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

5. हाल ही में, जारी वैश्विक भूख सूचकांक 2022 में भारत का कौनसा स्थान रहा?

(A) 110वाँ
(B) 102वाँ
(C) 109वाँ
(D) 107वाँ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

6. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक उद्देश्य कुछ फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है, जो हैं
(A) चावल, गेहूँ, दालें और तिलहन
(B) चावल, गेहूँ, दालें, तिलहन और सब्जियाँ
(C) चावल और गेहूँ
(D) चावल, गेहूँ और दालें

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

7. 1857 की क्रांति को दबाने के लिए, बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेज़ों को सैन्य सहायता दी ?
(A) डूंगर सिंह
(B) रतन सिंह
(C) गंगा सिंह
(D) सरदार सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

8. निम्नलिखित में से कौन सा (लोक नाट्य-स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) रम्मत – बीकानेर, जैसलमेर
(B) तमाशा जयपुर
(C) तुर्रा कलंगी – मारवाड़
(D) नौटंकी – भरतपुर, धौलपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. “इला न देणी, आपणी, हालरिया हुलराय ।
पूत सिखावै पालणे, मरण बड़ाई माय ॥”
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस ग्रन्थ से ली गई हैं?
(A) वीर सतसई
(B) कान्हड़दे प्रबन्ध
(C) वंश भास्कर
(D) पृथ्वीराज रासो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. मॉर्ले – मिंटो सुधारों का उद्देश्य था –
(1) शिक्षा को बढ़ावा
(2) प्रांतीय विधानसभा में दलितों के लिए आरक्षित सीटें
(3) मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचक मंडल
(4) केन्द्रीय विधान परिषद में सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) केवल 3
(B) 1, 2, 3 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 3
(D) केवल 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

11. माल और सेवा कर नेटवर्क (जी.एस.टी.एन.) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
(i) यह एक गैर सरकारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
(ii) यह एक गैर लाभ कंपनी है।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(A) केवल (ii)
(B) दोनों (i) और (ii)
(C) न तो (i) ना ही (ii)
(D) केवल (i)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

13. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2022 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार ‘अचंता शरथ कमल’ को देने की घोषणा की गई, इनका संबंध किस खेल से है?
(A) बैडमिंटन
(B) लॉन टेनिस
(C) टेबल टेनिस
(D) शतरंज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

14. पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता’ के रूप में किया जाता है?
(A) ग्राम-पंचायत
(B) ब्लॉक स्तर
(C) पंचायत समिति
(D) ज़िला – परिषद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. राजस्थान में ‘उत्सव भोज योजना’ संबंधित है –
(A) सामुदायिक विवाह योजना
(B) इंदिरा रसोई योजना
(C) रैन बसेरा में भोजन
(D) मिड-डे मील योजना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. 1916 में, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) एनी बेसेंट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. निम्नांकित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) पेसा (PESA) अधिनियम, दिलीप सिंह भूरिया समिति की अनुशंसा पर बनाया गया।
(B) पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार (पेसा, PESA) अधिनियम 24 दिसम्बर, 1996 को लागू हुआ ।
(C) इस अधिनियम का एक उद्देश्य जनजातीय समुदायों की परम्पराओं एवं रीति-रिवाज़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण करना है ।
(D) पेसा (PESA) अधिनियम, अनुसूची -5 के 9 राज्यों में लागू है ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है? –
(A) खेजड़ी
(B) पलास
(C) धोक
(D) खैर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से कौनसा (राज्य – कोयला क्षेत्र) सही सुमेलित है ?
(A) ओडिशा – सम्बलपुर
(B) पश्चिम बंगाल – बैतूल
(C) झारखंड – सरगुजा
(D) मध्यप्रदेश – रामगढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20. इनमें से कौन मांड गायन में सिद्धहस्त नहीं है?
(A) गवरी बाई
(B) अल्लाह जिलाई बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) गुलाबो

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.