121. यदि 5 वर्ष का साधारण ब्याज, मूलधन के 20% के बराबर है, तो यह मूलधन के बराबर हो जाएगा –
(A) 20 वर्षों में
(B) 15 वर्षों में
(C) 10 वर्षों में
(D) 25 वर्षों में
Show Answer
Hide Answer
122. 320 तथा 350 के मध्य की सभी सम संख्याओं का औसत है –
(A) 332
(B) 330
(C) 335
(D) 325
Show Answer
Hide Answer
123. यदि x की आय y की आय से 10% अधिक है तथा y की आय 2 की आय से 20% कम है, तो x, y तथा 2 की आनुपातिक आय क्रमश: है –
(B) 22:18:25
(C) 10:9:7
(D) 11:10:8
Show Answer
Hide Answer
124. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर है यदि विकर्ण की माप 25 मीटर हो, तो मैदान का परिमाप है –
(A) 70 मीटर
(B) 84 मीटर
(C) 90 मीटर
(D) 80 मीटर
Show Answer
Hide Answer
125. ‘A’ 10 मीटर पूर्व की ओर चलता है और फिर 10 मीटर अपने दायीं ओर जाता है फिर हर बार अपनी बायीं ओर मुड़कर, वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
(A) 10 मी.
(B) 5 मी.
(C) 15 मी.
(D) 20 मी.
Show Answer
Hide Answer
126. यदि सोहन, दो बकरियों को समान मूल्य पर बेचकर एक बकरी पर 10% का लाभ कमाता है और दूसरी पर 10% की हानि भुगतता है, तो निम्न में से कौनसा सत्य है ?
(A) उसे 2% की हानि होती है
(B) वह न तो लाभ कमाता है ना ही हानि
(C) वह 1% का लाभ कमाता है
(D) उसे 1% की हानि होती है
Show Answer
Hide Answer
127. यदि ‘CEG’ को ‘TSR’ एवं ‘FHJ’ को ‘QPO’ लिखा जाता है, तो ‘IKM’ को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(A) MLN
(B) NOL
(C) NML
(D) NOM
Show Answer
Hide Answer
128. A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हुये हैं। E और F केन्द्र (मध्य) में बैठे हैं, A और B छोरों पर बैठे हैं, C, A के बायीं ओर बैठा है । B के दायीं ओर कौन बैठा हुआ है?
(A) E
(B) F
(C) A
(D) D
Show Answer
Hide Answer
129. एक निश्चित कूट भाषा में “479” का अर्थ “fruit is sweet” है, “248” का अर्थ “very sweet voice” है और “637” का अर्थ ” eat fruit daily” है । “is” का कूट बराबर है
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
130. उमंग ने उमा को कहा – “तुम मेरी माता के पौत्र की पत्नी हो ।” उमंग का उमा से क्या संबंध है?
(A) ससुर
(B) पिता
(C) दादा
(D) पति
Show Answer
Hide Answer
131. संधि की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) विधे + इका = विधायिका
(B) अध: + पतन = अधःपतन
(C) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
(D) गुरु + उपदेश = गुरूपदेश
Show Answer
Hide Answer
132. किस विकल्प के सभी शब्द ‘अर्जुन’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) अर्णव, उदधि, नदीश
(B) माधव, केशव, पीताम्बर
(C) रजनी, यामिनी, निशि
(D) धनंजय, पार्थ, कौन्तेय
Show Answer
Hide Answer
133. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है?
(A) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।
(B) थोडा घी लेकर आइए ।
(C) वह घर अभी बना है ।
(D) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।
Show Answer
Hide Answer
134. समास – विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –
(A) भोजनार्थ – भोजन के लिए
(B) देशाटन – देश में अटन
(C) जीवनभर – पूरे जीवन
(D) लाज़वाब – ज़वाब के साथ
Show Answer
Hide Answer
135. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) कृष्ण ने कंस का वध किया ।
(B) देश शहीदों का सदा आभारी रहेगा ।
(C) यह कार्य कैसे संभव है?
(D) थोडे समय बाद छात्र वापस लौट आए।
Show Answer
Hide Answer
136. किस विकल्प के शब्द दो से अधिक उपसर्गों से निर्मित है?
(A) प्रतिवाद, अज्ञानता
(B) प्राचार्य, सहानुभूति
(C) अध्यापक, पारितोषिक
(D) दुरध्यवसाय, समुदाहरण
Show Answer
Hide Answer
137. सुमेलित कीजिए –
(i) मूल स्वर (क) ख, छ, फ, स
(ii) दीर्घ स्वर (ख) आ, ई, ऊ, ऐ
(iii) अल्पप्राण व्यंजन (ग) अ, इ, उ, ऋ
(iv) अघोष व्यंजन (थ) / य, र, ल, व
(A) (i)– (क). (ii)–(ख), (iii)—(घ). (iv) – (ग)-
(B) (i)– (क), (ii)–(ख). (ii)–(ग), (iv)–(घ)
(C) (i) – (ख), (ii) – (ग), (iii) – (घ), (iv) – (क)
(D) (i) – (ग), (ii) – (ख), (iii) – (घ), (iv) – (क)
Show Answer
Hide Answer
138. ‘अल्पविराम’ चिन्ह के प्रयोग के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है ?
(A) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए ।
(B) उपवाक्यों को अलग करने के लिए ।
(C) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि में सम्मान सूचक अभिवादन के बाद में ।
(D) भावातिरेक में शब्दों पर बल देने के लिए ।
Show Answer
Hide Answer
139. किस विकल्प में उचित विलोम युग्म का प्रयोग हुआ है ?
(A) अनिवार्य – आवश्यक
(B) जटिल – कुटिल
(C) कर्कश – मधुर
(D) संधि – समास
Show Answer
Hide Answer
140. निम्न में से किस वाक्य में सजातीय क्रिया का प्रयोग हुआ है ?
(A) मातृभूमि के लिए मरना श्रेष्ठ है ।
(B) सूखे पत्ते हवा में उड़ रहे हैं ।
(C) पुलिस ने चोर को बड़ी मार मारी ।
(D) टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
Show Answer
Hide Answer