41. निम्नलिखित युद्धों में से उनके लड़े जाने के वर्ष के अनुसार पहले से आखिरी तक सही क्रम को चुनिए-
( 2 ) सारंगपुर का युद्ध
( 3 ) बयाना का युद्ध
( 4 ) मावली का युद्ध
सही विकल्प चुनें-
(A) 1, 3, 2, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 2, 4, 3, 1
Show Answer
Hide Answer
42. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी कब बनाया था?
(A) 1585
(B) 1582
(C) 1576
(D) 1580
Show Answer
Hide Answer
43. ‘हम्मीर हठ’ नामक ग्रन्थ किसने लिखा?
(A) दलपत
(B) जोधराज
(C) चन्द्रशेखर
(D) केशवदेव
Show Answer
Hide Answer
44. पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) मॉनसूनी
(B) अल्पाइन
(C) सवाना
(D) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
Show Answer
Hide Answer
45. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(A) Aw
(B) BWhw
(C) BShw
(D) Cwg
Show Answer
Hide Answer
46. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य नहीं है?
(A) जिले में, जिला कलेक्टर मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी का कार्य करता है।
(B) रामसे मैकडोनाल्ड ने कलेक्टर को संस्थागत करिश्मा कहा था ।
(C) सन् 1772 में, वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा जिला कलेक्टर का पद सृजित किया गया।
(D) भारत के संविधान के अनुच्छेद 233 में ‘जिला न्यायाधीश’ शब्द का उल्लेख किया गया है।
Show Answer
Hide Answer
47. भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे?
(A) टीकाराम पालीवाल
(B) मंगलसिंह शर्मा
(C) किशन लाल जोशी
(D) शोभा राम
Show Answer
Hide Answer
48. भारत में राजकोषीय नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है?
(A) योजना आयोग
(B) भारतीय रिज़र्व बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
Show Answer
Hide Answer
49. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्न पर विचार कीजिए –
(i) सार्वजनिक ऋण
(ii) सार्वजनिक राजस्व
(iii) खुले बाजार की क्रियाएं
(iv) बैंक दर
उपरोक्त में से कौन सा / से मौद्रिक नीति के घटक है / हैं?
(A) केवल (i)
(B) (iii) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) केवल (ii)
Show Answer
Hide Answer
50. मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) वंचन को समग्र सूचकांक के रूप में मापता है
(A) दीर्घायु, ज्ञान और जीवन स्तर
(B) ज्ञान, बुनियादी जरूरतें और जीवन स्तर
(C) दीर्घायु, पोषण और ज्ञान
(D) दीर्घायु, जीवन स्तर और स्वच्छता
Show Answer
Hide Answer
51. कौन सा ( खनिज – खनन क्षेत्र ) सुमेलित नहीं है?
(A) रॉक फॉस्फेट – बरोडिया
(B) सीसा और जस्ता रामपुरा – अगुचा
(C) फ्लोराइट – मांडो -की-प पाल
(D) डोलोमाइट बाजला – काबरा
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नांकित में से किस देश ने वर्ष 2021-22 में भारत से सर्वाधिक निर्यात किए?
(A) यू.ए.ई.
(B) ब्राज़ील
(C) यू. एस. ए.
(D) चीन
Show Answer
Hide Answer
53. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की चयन समिति में निम्नलिखित में कौन शामिल नहीं होता है?
(A) गृह मंत्री
(B) विपक्ष का नेता
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
Show Answer
Hide Answer
54. राजस्थान में ऑयल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) बीकानेर
(B) बाडमेर
(C) जालौर
(D) जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
55. जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई ?
(A) रणछोड़दास गट्टानी
(B) भंवर लाल शर्मा
(C) आनंद राज सुराणा
(D) बाल मुकुंद बिस्सा
Show Answer
Hide Answer
56. कर्नल टॉड के अनुसार, मीणाओं का मूल निवास स्थान निम्न में से कौन सा था ?
(A) मुकुन्दरा पर्वत श्रेणी
(B) काली घाटी पर्वतमाला
(C) आबू पर्वतमाला
(D) काली खोह पर्वतमाला
Show Answer
Hide Answer
57. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के ऐसे अध्यक्ष को चिह्नित कीजिए, जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे ?
(A) सैय्यद सगीर अहमद
(B) नागेन्द्र कुमार जैन
(C) कांता कुमारी भटनागर
(D) गोपाल कृष्ण व्यास
Show Answer
Hide Answer
58. वेदान्थांगल पक्षी अभ्यारण्य स्थित है
(A) तमिलनाडु में
(B) कर्नाटक में
(C) आंध्र प्रदेश में
(D) केरल में
Show Answer
Hide Answer
59. भारत के किस राज्य में पवन ऊर्जा की सर्वाधिक क्षमता विद्यमान है ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
Show Answer
Hide Answer
60. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी-
(A) 12 जुलाई, 1986 को
(B) 12 जुलाई, 1982 को
(C) 12 जुलाई, 1992 को
(D) 12 जुलाई, 1978 को
Show Answer
Hide Answer