61. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘कालीबंगा सभ्यता’ के विषय में सही नहीं है?
(A) कालीबंगा से प्रथम अंकित किए गए भूंकप के साक्ष्य मिले हैं।
(B) प्राक् हड़प्पा अग्निवेदियों के साक्ष्य मिले हैं।
(C) कालीबंगा से ऊँट की हड्डियों के साक्ष्य मिले हैं।
(D) कालीबंगा की खोज एक इतालवी इंडोलॉजिस्ट लुइगी पियो टेसिटोरी ने की थी ।
Show Answer
Hide Answer
62. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) 243 S – वार्ड समितियों का गठन व संरचना
(B) 243 ZE – महानगर योजना समिति का गठन
(C) 243 ZC – जिला योजना समिति का गठन
(D) 243 R – नगर पालिकाओं की संरचना का उल्लेख
Show Answer
Hide Answer
63. राजस्थान की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?
(A) भीलवाडा में
(B) डूंगरपुर में
(C) उदयपुर में
(D) कोटा में
Show Answer
Hide Answer
64. आभानेरी तथा राजौरगढ़ के कलात्मक वैभव किस काल से सम्बन्धित हैं?
(A) गुर्जर – प्रतिहार
(B) चौहान
(C) राठौड़
(D) गुहिल – सिसोदिया
Show Answer
Hide Answer
65. वर्ष 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन निम्न में से किस देश में प्रस्तावित है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) इण्डोनेशिया
(D) वियतनाम
Show Answer
Hide Answer
66. एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, लिमिटेड हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एच.पी.सी.एल.) एवं राजस्थान सरकार के मध्य कितनी इक्विटी भागीदारी का संयुक्त उद्यम है?
(A) क्रमश: 68% एवं 32%
(B) क्रमश: 56% एवं 44%
(C) क्रमश: 74% एवं 26%
(D) क्रमश: 72% एवं 28%
Show Answer
Hide Answer
67. मलाज खण्ड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है?
(A) लिग्नाइट
(B) लौह अयस्क
(C) हीरा
(D) तांबा
Show Answer
Hide Answer
68. गोपाल सैनी का सम्बन्ध राजस्थान की किस हस्तकला से है?
(A) ब्ल्यू पॉटरी
(B) थेवा कला
(C) काष्ठ कला
(D) टैराकोटा
Show Answer
Hide Answer
69. किसके नेतृत्व में, 25 अप्रैल, 1934 को कटराथल में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन में हजारों महिलाओं ने भाग लिया?
(B) रमा देवी
(C) दुर्गा देवी
(D) किशोरी देवी
Show Answer
Hide Answer
70. राजस्थान में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है
(A) हाडौती पठार
(B) माही बेसिन
(C) पूर्वी मैदान
(D) अर्द्ध शुष्क
Show Answer
Hide Answer
71. अगस्त 2022 तक भारत में कुल 75 रामसर स्थल हैं, इनमें से सर्वाधिक रामसर स्थल किस राज्य से हैं?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
72. ‘बेली क्रिशन रुकमणी री’ के रचयिता, किस शासक के दरबारी कवि थे?
(A) अकबर
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) शाहजहाँ
(D) महाराणा कुम्भा
Show Answer
Hide Answer
73. गिरल लिग्नाइट ताप शक्ति परियोजना किस गांव में स्थित है?
(A) समदड़ी (बाड़मेर)
(B) सिवाणा (जालौर)
(C) थुम्बली गांव (बाड़मेर)
(D) रामसर (अजमेर)
Show Answer
Hide Answer
74. जी. एस. टी. पहचान नम्बर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) इसने प्रथम 2 अंक राज्य का कोड होते हैं ।
(B) यह एक 16 अंक एवं अक्षरों का कोड है।
(C) यह एक 15 अंक व अक्षरों का कोड है।
(D) इसमें व्यक्ति या व्यवसाय के पेन कार्ड नम्बर समाहित होते हैं।
Show Answer
Hide Answer
75. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1977
(B) 1967
(C) 1992
(D) 1980
Show Answer
Hide Answer
76. मेवाड राज घराने के अन्त्येष्टि स्थल का नाम क्या है?
(A) बडा बाग
(B) कागा
(C) महासत्य
(D) गेटोर
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था?
(A) अजमेर
(B) बयाना
(C) बदनौर
(D) अलवर
Show Answer
Hide Answer
78. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A) : दादाभाई नौरोजी ने लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की।
कारण (R) : वह ब्रिटिश जनमत को प्रभावित करना चाहते थे ।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है?
(A) दोनों (A) और (R) सत्य हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(B) (A) सत्य है लेकिन (R) असत्य है
(C) (R) सत्य है लेकिन (A) असत्य है
(D) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
Show Answer
Hide Answer
79. राजस्थान के किस भाग में ‘एण्टीसोल्स’ मृदा पायी जाती है?
(A) दक्षिण पूर्वी
(B) पूर्वी
(C) पश्चिमी
(D) दक्षिणी
Show Answer
Hide Answer
80. अगस्त 2022 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितनी घोषित आर्द्र भूमियाँ हैं ?
(A) 72
(B) 48
(C) 41
(D) 75
Show Answer
Hide Answer