RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

121. You are given below a question followed by two statements I and II.
You have to decide whether the data provided in the statement is/are sufficient to answer the question.
Question :
A man standing on the bank of a river observes that the angle subtended by a tree on the opposite bank is 60°. When he moves away from the bank, he finds the change in angle. Find the breadth of the river.
Statement :
I. The changed angle is found to be of 30°.
II. He noticed that when he moved 40 m away from the bank, tree subtends 30° angle on other side of the river.
Answer –
(A) If data in statement II alone is sufficient to answer the question.
(B) If data in both the statements I & II together are necessary to answer the question.
(C) If data in both the statements I & II together are not sufficient to answer the question.
(D) If data in statement I alone is sufficient to answer the question.
(E) Question not attempted
आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?

प्रश्न : नदी किनारे खड़ा एक व्यक्ति देखता है कि एक वृक्ष द्वारा नदी के दूसरे छोर पर 60° का कोण बनता है । किनारे से थोड़ी दूर जाने पर उसे ज्ञात होता है कि उस कोण में अंतर आया है, नदी की चौड़ाई ज्ञात कीजिए ।
कथन :
I. उत्तर दें बदला हुआ कोण 30° का है।
II. व्यक्ति जब किनारे से 40 मीटर दूर जाता है तो वृक्ष द्वारा नदी के दूसरे छोर पर 30° का कोण बनता है।
(A) यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है ।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) यदि केवल कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. Virtual memory is a memory management technique where –
(A) Only secondary memory is used
(B) Secondary memory can be used a main memory.
(C) Data transfer is restricted between main memory and secondary memory.
(D) Main memory can be used as secondary memory.
(E) Question not attempted
आभासी मेमोरी एक 1 मेमोरी प्रबंधन तकनीक है, जहाँ
(A) केवल द्वितीयक मेमोरी का प्रयोग किया जा सकता है ।
(B) द्वितीयक मेमोरी के मुख्य मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
(C) डाटा का स्थानांतरण मुख्य तथा द्वितीयक मेमोरी के बीच किया जाता है ।
(D) मुख्य मेमोरी को द्वितीयक मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

123. The five rings of the Olympic symbol are five different colours. They are Red, Green, Yellow, Blue and _____.
(A) Violet
(B) Orange
(C) Black
(D) Indigo
(E) Question not attempted
ओलम्पिक चिह्न के 5 गोले 5 अलग रंगों के हैं लाल, हरा, पीला, नीला और ___ रंग है
(A) बैंगनी
(B) संतरी
(C) काला
(D) इन्डिगो
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. The smallest 6 – digit number exactly divisible by 201 is-
छः अंकों की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करो जो कि 201 से पूर्ण भाज्य है –
(A) 100098
(B) 100089
(C) 100299
(D) 100500
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

125. There are certain number of benches in a class. If 4 students sit on one bench then 1 bench remains unoccupied. If 3 students sit on one bench then 23 students remain standing in the class. Find the number of students in the class?
एक कक्षा में कुछ बैंच हैं । यदि प्रत्येक बैंच पर 4 विद्यार्थी बैठें तो, 1 बैंच खाली रह जाता है। यदि प्रत्येक बैंच पर 3 विद्यार्थियों को बिठाया जाए तो 23 विद्यार्थी कक्षा में खड़े रह जाते हैं । कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें ।
(A) 78
(B) 104
(C) 110
(D) 48
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

126. The greatest possible length which can measure 80 meter 64 cm and 96 meter.
(A) 960 cm
(B) 840cm
(C) 480 cm
(D) 384 cm
(E) Question not attempted
वह अधिकतम संभव लम्बाई जो 80 मीटर 64 से. मी. और 96 मीटर की लम्बाई को माप सकती है।
(A) 960 से.मी.
(B) 840 से.मी.
(C) 480 से.मी.
(D) 384 से.मी.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127. Find the missing number –
अज्ञात संख्या ज्ञात करें –
question number 127
(A) 188
(B) 342
(C) 472
(D) 215
(E) Question not attempted/ अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

128. Which of the following is used while working on Touch pad?
(A) Pencil
(B) Stylus
(C) Gloves
(D) Finger
(E) Question not attempted
टचपैड पर कार्य करते समय निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) पेंसिल
(B) स्टाइलस
(C) ग्लोव्स
(D) ऊंगली
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

129. Two numbers are in the ratio of 12:13. If their H.C.F. is 11, then the numbers are
(A) 121 and 169
(B) 132 and 143
(C) 121 and 144
(D) 144 and 169
(E) Question not attempted
दो संख्याओं का अनुपात 12:13 है। यदि उनका महत्तम समापवर्त 11 है, तो संख्याएं ज्ञात कीजिए ।
(A) 121 और 169
(B) 132 और 143
(C) 121 और 144
(D) (D) 144 और 169
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

130. Data protection is very essential in today’s digital age where millions of data is created and are illegally used by some. In order to protect data, ___ grants legal rights to creators for their original work.
(A) Copyright
(B) Trademark
(C) Licensing
(D) IPR
(E) Question not attempted
आज के डिजिटल युग में डाटा सुरक्षा बेहद जरूरी है जहाँ लाखों डाटा का निर्माण होता है तथा इसे कुछ लोगों के द्वारा गैर-कानूनी तरीके से उपयोग किया जाता है । डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ___ निर्माणकर्ता को कानूनी अधिकार देता है ।
(A) कॉपीराईट
(B) ट्रेड मार्क
(C) लाइसेन्सिंग
(D) IPR
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.