81. Four sets of numbers have been given below. Out of which, three are alike in some manner while fourth is different. Choose the odd one.
नीचे प्रश्न में संख्याओं के चार समुच्चय हैं। जिनमें से तीन समुच्चयों में कुछ समानता है, जबकि चौथा समुच्चय उन सबसे अलग है । भिन्न समुच्चय को ज्ञात करें।
(A) (5, 9, 99 )
(B) (3, 9, 90)
(C) (7, 8, 113)
(D) (6, 8, 100)
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
82. User defined functions in C are written using the keyword ____.
C में उपयोगकर्ता परिभाषित फलन को ____ की-बोर्ड की मदद से लिखा जाता है।
(A) Define
(B) def
(C) Def
(D) define
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
83. ______ is a standard machine language into which Java source is compiled.
(A) Object Oriented
(B) Bytecode
(C) Assembly
(D) Interpreter
(E) Question not attempted
_____ एक मानक मशीन भाषा है जिसमें जावा स्रोत को संकलित किया गया है।
(A) ओब्जेक्ट ओरियेन्टेड (विषय आधारित)
(B) बाइट कोड़
(C) एसेंबली
(D) इंटरप्रेटर (दुभाषिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
84. fact (N)
if ( N equals 0)
Return 1
else
Return N * fact (N – 1 )
The above algorithm is a specific example of ____.
(A) Sorting
(B) Recursion
(C) Displacement
(D) Selection
(E) Question not attempted
उपरोक्त एल्गोरिथम का एक विशिष्ट उदाहरण है।
(A) छाँटना
(B) प्रत्यावर्तन
(C) विस्थापन
(D) चुनाव
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
85. Without an IDE, a developer has to select deploy, integrate and manage all of them ___.
(A) Graphically
(B) Separately
(C) None of these
(D) Virtually
(E) Question not attempted
IDE के बिना किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित करने तथा उन सबका ___ प्रबंधन करना पड़ता है।
(A) ग्राफीय तरीके से
(B) अलग तरीके से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आभासी रूप से
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
86. Following steps are followed for a program written in a high level language by a computer –
1. The program is compiled into object program.
2. Source program is read and loaded in memory.
3. Compiler reads the program loaded in memory.
4. Machine language routines for reading and writing data.
5. Compiler may be removed from memory.
कंप्यूटर द्वारा एक प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखा जाता है के निम्न चरण हैं
1. यह प्रोग्राम ओब्जेक्ट प्रोग्राम में संग्रहित होता है।
2. सोर्स प्रोग्राम को मेमोरी में संकलित किया जाता है तथा पढ़ा जाता है ।
3. संग्रहक, मेमोरी में स्थित प्रोग्राम को पढ़ता है
4. मशीन भाषा नियमित रूप से डाटा को पढ़ने तथा लिखने के लिए होती है।
5. संग्राहक को मेमोरी से अलग किया जा सकता है।
Choose the answer with correct sequence of steps from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से चरण के सही क्रम वाले उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 5, 4, 3, 2, 1
(B) 3, 2, 1, 4, 5
(C) 4, 5, 1, 2, 3
(D) 2, 3, 1, 4, 5
(E) Question not attempted / अनतरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
The total teachers in a state are 6000. Their district- wise distribution has been shown in the given pie- chart. Study the pie-chart carefully and answer the questions that follow from (Q. Nos. 87-90).
राज्य में कुल 6,000 अध्यापक हैं। उन सभी का जिलागत वितरण नीचे पाईचार्ट चित्र में दिखाया गया है । पाईचार्ट को सावधानीपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें। (प्रश्न संख्या 87-90)
87. How many teachers from district C should move to district F so that both the districts have the same number of teachers?
कितने अध्यापक ज़िले C से जिले F में भेजे जाएँ, जिससे कि दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या बराबर हो जाए ?
(A) 660
(B) 960
(C) 840
(D) 1020
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
88. The difference of twice the number of teachers of district C and thrice the number of teachers of district D will be?
यदि ज़िले C के अध्यापकों की संख्या को दुगना और ज़िले D के अध्यापकों की संख्या को तीन गुना कर दिया जाये तो दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या का अन्तर होगा ?
(A) 720
(B) 840
(C) 660
(D) 960
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
89. Ratio of the number of teachers in disctrict C to the number of teachers in district B will be-
ज़िला C और जिला B के अध्यापकों की संख्या का अनुपात क्या होगा ?
(A) 6:4
(B) 7:4
(C) 4:7
(D) 5:4
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
90. Ratio of the number of teachers in district E and D to the number of teachers in district B, A and F will be –
ज़िले E और D के अध्यापकों की संख्या और ज़िले B, A और F के अध्यापकों की संख्या में अनुपात होगा :
(A) 2:3
(C) 3:4
(B) 3:2
(D) 1:1
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer