The given graph shows the data of the student five schools who appeared and qualified in the Board Examinations. Study the graph carefully and answer the questions from (Q. Nos. 41-44)
नीचे दिया गया ग्राफ पांच विद्यालयों की बोर्ड की निर्णायक परीक्षा में, कुल कितने छात्रों ने भाग लिया है और उसमें से कुल कितने उत्तीर्ण हुए हैं, को दर्शाता है। ग्राफ को सावधानीपूर्वक पढें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (प्रश्न क्रमांक 41 – 44)
41. Find out the total number of students the schools who could not qualify the Board
सभी स्कूलों में परीक्षा में फेल (अनुतीर्ण) हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 4500
(B) 4750
(C) 3750
(D) 4250
(E) 42 20
Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
42. Find out the Ratio of the number of student appeared in school A to school B.
स्कूल A और B के परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 2:3
(B) 5:3
(C) 4:3
(D) 3:4
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
43. Find out the ratio of the percentage of student passed in school E and school D.
कितने प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल E और स्कूल D में पास हुए, उनका अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 5:6
(B) 6:5
(C) 5:4
(D) 4:5
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
44. Average percentage of passed students of schools is approximately :-
सभी स्कूलों में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का औसत प्रतिशत लगभग है :-
(A) 65%
(B) 66%
(C) 70%
(D) 64%
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश
Show Answer
Hide Answer
45. A child has to cross road and reach the school opposite to his house. The child looks on right and left before crossing the road. On observing that no vehicle is coming, he crosses the road and reaches school. What action of algorithm is represented by the child in the above situation?
(A) Output
(B) Selection
(C) Repetition
(D) Input
(E) Question not attempted
एक बच्चा अपने घर के विपरीत स्थित स्कूल जाने के लिए सड़क पार करना चाहता है । बच्चा सड़क पार करने के पूर्व बांई ओर तथा दांई ओर देखता है । यह जान कर कि कोई वाहन आ नहीं रहा, वह सड़क पार कर विद्यालय पहुँच जाता है। उपरोक्त स्थिति में बच्चे के द्वारा किये कार्य में किस प्रकार के एलगोरिथम का प्रयोग किया जाता है ?
(A) आउटपुट (निर्गत)
(B) चुनाव
(C) पुनरावृत्ति
(D) इनपुट (आगत)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
46. ___ is an example of analog signal and ___ is an example of digital signal, respectively.
(A) Scanning, smell
(B) Smell, speech
(C) Word document, speech
(D) Smell, scanning
(E) Question not attempted
___ सदृश सिग्नल का एक उदाहरण है तथा ____ डिजिटल सिग्नल का उदाहरण है।
(A) क्रमवीक्षण, गंध
(B) गंध, वाचन
(C) वर्ड डॉक्यूमेंट, वाचन
(D) गंध, क्रमवीक्षण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
47. You are given below a question followed by two statements I and II.
You have to decide whether the data provided in the statement is/are sufficient to answer the question.
Question : Find the surface area of a cuboid.
Statement :
I. The sum of the length, the breadth and the depth of a cuboid is 20 cm.
II. Diagonal of the cuboid is 5√5 cm.
Answer –
(A) If data in statement II alone is sufficient to answer the question.
(B) If data in both the statements I & II together are necessary to answer the question.
(C) If data in both the statements I & II together are not sufficient to answer the question.
(D) If data in statement I alone is sufficient to answer the question.
(E) Question not attempted
आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न :
एक घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा ?
कथन : I. घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का योग 20 से. मी. है।
II. घनाभ का विकर्ण 5√5 से.मी. है।
उत्तर दें –
(A) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया डाटा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
(D) यदि अकेले कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
48. Myopia is another name for which defect?
(A) Short – Sightedness
(B) Colour – Blindness
(C) Haemophilia
(D) Long – Sightedness
(E) Question not attempted
मायोपिया, किस ‘दोष’ का दूसरा नाम है ?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) वर्णांधता
(C) हीमोफीलिया
(D) दीर्घ दृष्टि दोष
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
49. Representation of data in a graphical manner is an important feature of Excel. Identify it. Also give the name of the component depicted below –
(A) Image, Column
(B) Graph, Bar
(C) Graph, Column
(D) Image, Bar
(E) Question not attempted
किसी आँकड़े को ग्राफीय निरुपण करना Excel का मुख्य गुण है। इसे पहचानें तथा चित्र में नीचे दिखाए ग्राफ को किस नाम में इंगित किया जाता है ?
(A) चित्र, स्तंभ
(B) ग्राफ, दंड
(C) ग्राफ, स्तंभ
(D) चित्र, दंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
50. If 15a + 15b = 750, the average of a and b will be –
यदि 15a + 15b = 750, तो a और b का माध्य क्या होगा-
(A) 45
(B) 25
(C) 15
(D) 30
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer