RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

71. Can we create an mp4 file of a PowerPoint presentation?
(A) We can create only mp3 file.
(B) We can create only animation.
(C) We can create an mp4 file.
(D) We can create only slides.
(E) Question not attempted
क्या हम पावरप्वांइट प्रजेंटेशन की mp4 फाइल बना सकते हैं ?
(A) हम केवल mp3 फाइल बना सकते हैं।
(B) हम केवल संजीवन ( एनिमेशन) बना सकते हैं ।
(C) हम mp4 फाइल बना सकते हैं ।
(D) हम केवल स्लाइड बना सकते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. While transmission of data from a sender to receiver using Modem on Internet, the data is first converted to ____ from ____.
(A) Analog, Digital
(B) Digital, Analog
(C) Digital, Digital
(D) Analog, Analog
(E) Question not attempted
प्रेषक से ग्राही तक डाटा का स्थानांतरण इंटरनेट पर मोडम के द्वारा होता है जिसमें डाटा प्रथमतः से में प्रवर्तित होता हैं।
(A) अनुरूप, डिजिटल
(B) डिजिटल, अनुरूप
(C) डिजिटल, डिजिटल
(D) अनुरूप, अनुरूप
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. Relational operators are accessed by ALU which gives maximum of _____ possible outputs.
संबंधित संक्रिया को ALU द्वारा अधिकृत किया जाता है जो अधिकतम ______ संभव निर्गत प्रदान करता है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. Which MLA was given the best MLA of the year 2023 award by the Rajasthan Assembly on 20 March, 2023?

(A) Ameen Khan
(B) Anita Bhadel
(C) Kailash Chandra
(D) Ganesh Ghoghru
(E) Question not attempted
20 मार्च 2023 को, किस विधायक को, राजस्थान विधान सभा द्वारा, सर्वोत्तम विधायक का पुरस्कार दिया गया ?
(A) अमीन खान
(B) अनीता भदेल
(C) कैलाश चन्द्र
(D) गणेश घोघरू
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. Dev is working on an Excel Sheet. He enter a formula as shown in the figure given below –
question number 75
He copies the same formula in rest of (Nine) rows. What will be the output ?
(A) Excel will display different output each formula.
(B) Formula is wrong.
(C) Error will be displayed.
(D) Excel will display the same output each formula in each row.
(E) Question not attempted
देव Excel शीट पर काम करता है। वह दिखाए गए। में एक सूत्र अंकित करता है
question number 75
वह उसी सूत्र को शेष 9 (नौ) पंक्तियों के लिए क करता है। आउटपुट क्या होगा ?
(A) Excel प्रत्येक सूत्र के लिए अलग-अलग आउटपुट दिखाएगा।
(B) सूत्र गलत है।
(C) त्रुटि (Error) दिखेगी।
(D) Excel सभी पंक्तियों में प्रत्येक सूत्र के समान आउटपुट दिखाएगा।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76. Operating system allows the file system to –
(A) Create, Access, Maintain a directory and protection of file from unauthorised access.
(B) Change the extension of the file.
(C) Transferring files from one computer to another.
(D) Rearrange the characters of the files.
(E) Question not attempted
ओपरेटिंग सिस्टम, फाइल सिस्टम को किसके लिए अधिकृत करता है –
(A) डायरेक्टरी का निर्माण, अभिगमन को कायम रखना तथा फाइल को अनधिकृत अभिगमन से बचाना।
(B) फाइल के एक्सटेंशन को बदलना।
(C) फाइल का एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में स्थानांतरण ।
(D) फाइल के गुण के आधार पर पुनः क्रम में लगाना ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. How many total medals, India won in the Asian Games – 2023?
एशियाई खेल-2023 में भारत ने कुल कितने पदक (मैडल ) प्राप्त किए ?
(A) 109
(B) 105
(C) 107
(D) 112
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. During May 2017, a very popular malware infected almost 2 lakh computers around the world. It demanded payments in Bitcoin crypto currency. It made its victims cry. It is known as ______ .
(A) Baby Cry
(B) Crypto Cry
(C) Node Cry
(D) Wanna Cry
(E) Question not attempted
मई 2017 के दौरान, एक बेहद लोकप्रिय मालवेयर ने पूरे विश्व में लगभग 2 लाख कंप्यूटरों को संक्रमित किया । यह बिट क्वाइन क्रिप्टो करेंसी में भुगतान मांग रहा था । इसने प्रभावित व्यक्तियों को रुलाया। इसे कहा जाता है _____
(A) बेबी क्राई
(B) क्रिप्टो क्राई
(C) नोड क्राई
(D) वान्ना क्राई
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. A, B, C, D and E are seated around a circular table facing centre.
D is between A and E, C is between B and E in clockwise direction. Who is on immediate left of B?
A, B, C, D और E सभी एक गोलाकार मेज पर, केन्द्र की तरफ मुंह करके, आमने सामने बैठे हैं ।
D, A और E के बीच में बैठा है, C, B और E के बीच में घड़ी की सुई की दिशा में बैठा है। कौन B के निकटतम बायीं ओर बैठा है?
(A) D
(B) E
(C) A
(D) C
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. _____ is a complete software of a third party that is installed on the host computer and can be used by the browser for multiple functionalities.
(A) Add on
(B) Plug-in
(C) Extension
(D) Firewall
(E) Question not attempted
____ एक थर्ड पार्टी का संपूर्ण सॉफ्टवेयर है जिसे होस्ट कम्प्यूटर में डाला जाता है तथा इसे ब्राउजर द्वारा उपयोग किया जाता है ताकि विभिन्न क्रियाकलापों को संपन्न किया जा सके।
(A) एड ऑन
(B) प्लग इन
(C) एक्सटेंशन
(D) फायरवॉल्
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.