131. Six boys A, B, C, D, E and F were born on the same day but in different years during a span of six years.
1. A is older than C
2. B is older than both D and E
3. F is 2 years older than D
4. A was born either in 1952 or in 1953
5. The oldest member of the group was born in 1950
If F is the oldest of the group, then identify the correct statement –
(A) A was born in 1952
(B) D was born in 1951
(C) B was born in 1951
(D) C was born in 1954
(E) Question not attempted
छ: लडके A, B, C, D, E और F सभी का जन्म एक ही दिन का है, परन्तु उन सबके जन्म का वर्ष अलग- अलग है।
1. A, C से बड़ा है ।
2. B, D और E दोनों से बड़ा है।
3. F, D से 2 वर्ष बड़ा है।
4. A या तो वर्ष 1952 में, या फिर 1953 में जन्मा है।
5. सबसे बडा सदस्य 1950 में जन्मा है ।
यदि F समूह में सबसे बड़ा है तो सही कथन पहचानिए-
(A) A का जन्म 1952 में हुआ था ।
(B) D का जन्म 1951 में हुआ था ।
(C) B का जन्म 1951 में हुआ था ।
(D) C का जन्म 1954 में हुआ था ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
132. You are given below a question followed two statements I and II.
You have to decide whether the data proven in the statement is/are sufficient to an the question.
Question :
Which day of the week is on 20 October.
Statement :
I. First Sunday of this month falls October.
II. Year for the given date is 2023
Answer –
(A) If data in statement II alone is sufficient to answer the question.
(B) If data in both the statements together are necessary to answer question.
(C) If data in both the statements together are not sufficient to answer the question.
(D) If data in statement I alone is sufficient to answer the question.
(E) Question not attempted
आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न :
20 अक्टूबर को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
कथन :
I. इस मास का पहला रविवार 1 अक्टूबर था।
II. दी गई तिथि का वर्ष 2023 है।
(A) यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I तथा II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया डाटा, उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) यदि केवल कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
133. Which number belongs to all the geometrical figures?
कौन सी संख्या का सभी ज्यामितीय चित्रों से संबंध हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
134. IDE suite consolidates basic tools require to write and ____ software.
(A) Test
(B) Design
(C) Delete
(D) Play
(E) Question not attempted
IDE Suite साफ्टवेयर लिखने तथा ___ के लिए आवश्यक मूलभूत उपकरणों को समेकित करता है।
(A) टेस्ट (जाँच करना)
(B) डिजाइन
(C) डिलीट (मिटाना)
(D) प्ले ( चलाना )
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
135. Which geometrical figure represents for Input/Output operation of an algorithm?
(A) Circle
(B) Rectangle
(C) Parallelogram
(D) Diagonal
(E) Question not attempted
किसी एलगोरिथम में इनपुट-आउटपुट को दर्शाने के लिए किस ज्यामितीय आकृति का प्रयोग होता है ?
(A) वृत्त
(B) आयत
(C) समांतर चतुर्भुज
(D) विकर्ण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
136. _____ is the separation of the logical view of data from its implementation.
(A) Data Abstraction
(B) Testing
(C) Initialisation
(D) Control Structure
(E) Question not attempted
____ डाटा के तार्किक दृष्टिकोण का उसके क्रियान्वयन से पृथक्कीकरण है।
(A) डेटा पृथक्करण
(B) परीक्षण
(C) आरंभीकरण
(D) नियंत्रण संरचना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
137. The Binary search algorithm assumes that the items in the array are _____ and it either finds the item or eliminates half of the array with one comparison.
(A) Sorted
(B) Checked
(C) Selected
(D) Unsorted
(E) Question not attempted
द्विआधारी खोज एलगोरिथम यह मानता है कि व्यूह में व्यवस्थित इकाई ____ है तथा यह मद की जानकारी पता लगाता है या आधे व्यूह को तुलना के आधार पर समाप्त करता है ।
(A) वर्गीकृत
(B) जाँच किया
(C) चुना गया
(D) अवर्गीकृत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
138. Rashi is twice as old as Sunita. Three years ago she was three times as old as Sunita. How old is Rashi now?
(A) 8 years
(C) 7 years
(B) 6 years
(D) 12 years
(E) Question not attempted
राशि सुनीता से दुगुनी उम्र की है। तीन वर्ष पूर्व उसकी आयु सुनीता की आयु से तीन गुणा थी। राशि की वर्तमान आयु ज्ञात करो ।
(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 12 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
139. Every NIC Card attached to the node of a network has a unique MAC address. This MAC address is of ____ bit address.
प्रत्येक NIC कार्ड जो किसी नेटवर्क के नोड से जुड़े हैं, उनमें अद्वितीय MAC एड्रेस होता है। यह MAC पता ___ द्वयंक का पता होता है।
(A) 96
(B) 128
(C) 256
(D) 48
(E) Question not attempted/अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
140. Which of the following diagrams best fits for the given group of elements?
Judge, police, Thief
निम्न आरेखों में से दिए गए समूह के तत्वों के लिए सबसे उपयुक्त आरेख का चयन कीजिए ।
न्यायाधीश, सिपाही, चोर
Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer