91. Binary file contains machine readable characters in ____ and ____ format.
(A) Alphabets and Numbers
(B) Special characters and Numbers
(C) Alphabets and Special characters
(D) 1,0
(E) Question not attempted
द्विआधारी फाइल में मशीन द्वारा पढ़े जाने वाले संप्रतीक ____ और ____ होते हैं ।
(A) अक्षर, संख्या
(B) विशिष्ट संप्रतीक तथा संख्या
(C) अक्षर तथा विशिष्ट संप्रतीक
(D) 1, 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
92. In a loop of C program, ____ statement immediately exits a loop, skipping the rest of the body of the loop.
C प्रोग्राम के लूप में ____ कथन, लूप से तुरंत निष्कासित होता है तथा शेष लूप को छोड़ देता है ।
(A) else
(B) continue
(C) break
(D) if
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
93. In the diagram given below :
indicates ___ process.
(A) Input
(B) Repetetion
(C) Process
(D) Output
(E) Question not attempted
दिये गए चित्र में?
___ प्रक्रिया को निरूपित करता है।
(A) इनपुट
(B) पुनरावृत्ति
(C) प्रक्रिया
(D) आउटपुट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
94. Find the mirror image of –
दर्पण चित्र ज्ञात कीजिए
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
95. In MS-DOS, when power is turned on BIOS does the following tasks.
1. Rest of OS is pulled
2. Small portion of OS known loader
3. Stores it in main memory
4. Loads it into the main memory
5. Self – Test
MS-DOS में जब बिजली का स्विच ऑन होता है तो BIOS निम्न कार्य करता है
1. शेष सभी OS को रोक दिया जाता है
2. OS का छोटा भाग बूट लोड़र कहलाता है
3. इसे मुख्य मेमोरी में संग्रहित करता है
4. इसे मुख्य मेमोरी में भरा जाता है।
5. स्वयं जाँच
Choose the answer with correct sa tasks from the options given below-
नीचे दिए गए विकल्पों में से कार्य के सही कर का चयन कीजिए:
(A) 2, 5, 3, 4, 1
(B) 5, 2, 4, 1, 3
(C) 2, 3, 5, 1, 4
(D) 5, 4, 2, 3, 1
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
96. If ‘Earth’ is called ‘Water’. ‘Water is called ‘Sky’. ‘Sky’ is called ‘Land’ and ‘Land’ is called ‘Roof ‘. Then where would a Bird fly ?
(A) Land
(B) Water
(D) Sky
(C) Roof
(E) Question not attempted
यदि पृथ्वी को पानी कहा जाए, पानी को आकाश को जमीन कहें और जमीन को छ पक्षी कहाँ पर उड़ेंगें ?
(A) जमीन
(C) छत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(B) पानी
(D) आकाश
Show Answer
Hide Answer
97. The 2021 census of India is its 16th census. In which year did the first census in India take place?
2021 की जनगणना भारतवर्ष की सोलहवीं जनगणना है। कौन से वर्ष में भारत की पहली जनगणना हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1856
(C) 1962
(D) 1872
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
98. The ___ keyboard of an operating system uses a fixed QWERTY key layout. This can be exploited by keylogger but are still safe than normal keyboard hardware.
(A) Online virtual
(B) Software
(C) Semi-soft
(D) On screen
(E) Question not attempted
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में ___ ‘की बोर्ड’ निश्चित QWERTY विन्यास का प्रयोग करता है । इसे यूँ तो की लॉगर द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है, परंतु यह साधारण ‘ की बोर्ड’ हार्डवेयर की तुलना में अधिक सुरक्षित है।
(A) ऑनलाईन आभासी
(B) सॉफ्टवेयर
(C) सेमी – सॉफ्ट
(D) ऑन स्क्रीन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
99. Which option can replace ‘? : ?’ from given relation ?
Temperature : Thermometer : : ? : ?
(A) Length : Scale
(B) Bank : Money
(C) Height : Barometer
(D) Water : Milk
(E) Question not attempted
दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ? ज्ञात करे ।
तापमान : तापमापी : ? ? ::
(A) लम्बाई : मापक
(B) बैंक : रुपया
(C) ऊँचाई : वायुदाबमापी
(D) पानी : दूध
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
100. Given below is a statement followed by two courses of action I and II. Assume statement to be true and decide which of the suggested courses of action should follow :-
Statement :
One of the students in school is behaving very rudely with other students, even physically hurting them.
Courses of action:
I. Student should be expelled from the school.
II. Counsellor in school can have sessions with that student to understand and change his behaviour.
Give answer
(A) If II course of action is to be followed.
(B) If I and II both courses of action are to be followed.
(C) If none of the courses of action is to be followed.
(D) If I course of action is to be followed.
(E) Question not attempted
नीचे एक कथन दिया गया है जिसके पश्चात् दो क्रियाएँ I और II दी गई हैं । कथन को सत्य मानें और निर्णय लें कि सुझाए गए कार्यों में से किस का अनुसरण करना चाहिए :
कथन : विद्यालय का एक विद्यार्थी, बाकी विद्यार्थियों के साथ बहुत कठोर व्यवहार कर रहा है और उनके साथ मार-पीट भी कर रहा है।
कार्यवाही :
I. विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित कर देना चाहिए।
II. विद्यार्थी के, स्कूल काउंसलर के साथ, सत्र होने चाहिए ताकि वह विद्यार्थी को समझ सके और उसके व्यवहार में परिवर्तन ला सके।
उत्तर दीजिए –
(A) यदि कार्यवाही II का पालन करना है।
(B) यदि कार्यवाही I और II दोनों का पालन करना है।
(C) यदि किसी भी कार्यवाही का पालन नहीं करना है।
(D) यदि कार्यवाही I का पालन करना है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer