21. ‘मोरीजा-बानोल’ खनन क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) टंगस्टन खनन
(B) फेल्सपार खनन
(C) ताबा खनन
(D) लौह-अयस्क खनन
Show Answer
Hide Answer
22. जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-11 का नया नम्बर क्या है ?
(A) एन.एच.-21
(B) एन.एच.-76
(C) एन.एच.-12
(D) एन.एच.-48
Show Answer
Hide Answer
23. जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है
(A) खड़ीन
(B) जोहड़
(C) टांका
(D) बावड़ी
Show Answer
Hide Answer
24. निम्नलिखित में से किस एक के लिए सरिस्का प्रसिद्ध है ?
(A) कौआ
(B) हरा कबूतर
(C) काला तेंदुआ
(D) सफेद बाघ
Show Answer
Hide Answer
25. स्टेट आफ फोरेस्ट रिपोर्ट 2017 के अनुसार ‘रक्षित वन’ श्रेणी के अन्तर्गत राजस्थान के कुल वन क्षेत्र का प्रतिशत अंश है –
(B) 6.24%
(C) 38.11%
(D) 55.65%
Show Answer
Hide Answer
26. राजस्थान में निम्नलिखित कौन से जिलों में लाल लोमी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) कोटा एवं बूंदी
(B) सवाई माधोपुर एवं करौली
(C) सिरोही एवं पाली
(D) डूंगरपुर एवं उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
27. निम्नांकित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र में सम्मिलित नहीं है ?
(A) सीप नदी
(B) अनास नदी
(C) पार्वती नदीं
(D) परवन नदी
Show Answer
Hide Answer
28. राजस्थान राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्यों की संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 3
(D) 5
Show Answer
Hide Answer
29. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
जिला – सीसा व जस्ता खनन क्षेत्र
(A) सवाई माधोपुर – चौथ का बरवाड़ा
(B) बीकानेर – जामसर
(C) उदयपुर – राजपुरा – दरीबा
(D) भीलवाड़ा – रामपुरा – आगुचा
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से कौन सी झीले सिंचाई के काम में ली जाती हैं ?
(A) जयसमन्द और राजसमन्द झीलें
(B) पचपदरा और सिलिसेढ़ झीले
(C) पिछोला और आनासागर झीलें
(D) कोलायत और पुष्कर झीलें
Show Answer
Hide Answer
31. राजस्थान में कृषि जलवायु प्रदेश III-B/बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान में कौन सा जिल्ला सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(A) टोंक
(B) करौली
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर
Show Answer
Hide Answer
32. इण्डिया इको डेवलपमेन्ट कार्यक्रम’ कौन से राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य में क्रियान्वित किया गया ?
(A) कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
(B) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
Hide Answer
33. शुष्क सागवान वन राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाए जाते हैं ?
(A) गंगानगर
(B) कोटा
(C) बाँसवाड़ा
(D) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
34. राजस्थान के निम्नांकित में से कौन-सा एक भौतिक विभाजन सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला है
(A) उत्तर पश्चिमी मरूस्थली प्रदेश
(B) अरावली पर्वत श्रेणी प्रदेश
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(D) दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
35. राजस्थान के कौन से जिले में उड़िया पठार’ स्थित है
(A) सिरोही
(B) प्रतापगढ़
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नाकित में से कौन सा राजस्थान की जलवायु प्रभावित करने वाला आधारभूत तत्त्व हैं ?
(A) तापमान
(B) वनस्पति
(C) समुद्र से दूरी
(D) समुद्र तल से ऊँचाई
Show Answer
Hide Answer
37. राजस्थान में मरूस्थलीकरण की सबसे प्रभावी प्रक्रिया कौन सी है ?
(A) पवन अपरदन
(B) जल संचयन
(C) वनस्पति अवनयन
(D) जल अपरदन
Show Answer
Hide Answer
38. राजस्थान में वर्ष 2014-15 के दौरान सर्वाधिक बाजरे का उत्पादन निम्नांकित में से किस एक जिले में किया गया ?
(A) अलवर
(B) सीकर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नांकित में से कौन सी भेड़ की प्रजाति भारतीय मेरिनों के नाम से जानी जाती है ?
(A) सोनाड़ी
(B) पुंगल
(C) मगरा
(D) चोकला
Show Answer
Hide Answer
40. निम्नांकित में से प्रतापगढ़ जिले में कौन सी बहुउद्देशीय परियोजना स्थित है ?
(A) माहीं बजाज सागर परियोजना
(B) बिसलपुर परियोजना
(C) जवाई परियोजना
(D) जाखम परियोजना
Show Answer
Hide Answer
Thanks nice पेपर