UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

61. निम्नलिखित पदार्थ में अधिकतम विद्युत चालकता होती है :
(a) टंग्स्टन
(b) सिल्वर
(c) मैंगनीज
(d) मर्करी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. कम्प्यूटर सिस्टम में तारों का वह समूह जो नियंत्रित तरीके से जानकारी ले जाता है, उसे कहते है
(a) निजी बस
(b) सार्वजनिक बस
(c) सिस्टम बस
(d) मोबाइल बस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. ____ विभिन्न माध्यमों या संचार द्वारा एकत्रित तथ्यों का संग्रह है ।
(a) प्रबंधन
(b) सूचना
(c) बिट्स
(d) प्रोसेस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आधिकारिक इतिहासकार था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. पट्टाभिसीतारमैया
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) तेज बहादुर सप्रु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. इब्नबतूता ने अपना यात्रा – वृत्तांत “रिहला” किस भाषा में लिखा ?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) पुर्तगाली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. निम्नलिखित में से किस घटनाक्रम के कारण रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी उपाधि ‘नाइटहुड’ का त्याग किया ?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) कामागाटामारु प्रकरण
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(d) चौरा घटना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. निम्नलिखित में से कौन कनौज के लिए हुए त्रिपक्षीय संघर्ष का हिस्सा नहीं था ?
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. निम्नलिखित में से किसने ‘हम्पी’ की खोज की ?
(a) कॉलीन मैकेन्जी
(b) अलेक्जैण्डर ग्रीन लॉ
(c) जैम्स मिल
(d) जॉन मेल्कम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
समाचार-पत्र – प्रकाशन वर्ष
(a) अलहिलाल – 1909
(b) कलकत्ता गजट – 1784
(c) वंदेमातरम् – 1912
(d) केसरी – 1885

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. निम्नलिखित में कौन सी रबी की फसल नहीं है ?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) चना
(d) सरसों

Show Answer

Answer – A

Hide Answer