81. चनोंदा (अल्मोड़ा) में गांधी आश्रम की स्थापना में निम्नांकित में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
(a) शांतिलाल त्रिवेदी
(b) खुशीराम
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) गोविन्द बल्लभ पंत
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित में से कौन “नन्दा के जागर” पुस्तक की लेखिका हैं ?
(a) बसन्ती बिष्ट
(b) मंजुला जुगरान
(c) कुसुम रानी
(d) राधा मैन्दोला
Show Answer
Hide Answer
83. चौंफुला एक रूप / प्रकार है
(a) आभूषण का
(b) अभिलेख का
(c) नृत्य का
(d) वस्त्र का
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में से कौन एक नृत्य का रूप नहीं है ?
(a) झोड़ा
(b) चांचरी
(c) बिणाई
(d) थड़िया
Show Answer
Hide Answer
85. वर्ष 1968 में दिल्ली में “पर्वतीय कला केन्द्र” की स्थापना किसने की ?
(a) मोहन उप्रेती
(b) शेखर पाठक
(c) अजय रावत
(d) डी.डी. शर्मा
Show Answer
Hide Answer
86. ‘बाजूबंद’ किस प्रकार का लोकगीत है ? .
(a) देव पूजन
(b) युद्ध गीत
(c) कृषक गीत
(d) प्रणय गीत
Show Answer
Hide Answer
87. अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना
Show Answer
Hide Answer
88. निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन का समकालीन चालुक्य राजा था ?
(a) शशांक
(b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) भास्करवर्मन
(d) गृहवर्मन
Show Answer
Hide Answer
89. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल आकार हिमनद स्थलाकृति नहीं है ?
(a) सर्क
(b) अरेत
(c) हॉर्न
(d) बरखान
Show Answer
Hide Answer
90. निम्नलिखित में से सही युग्म का चुनाव कीजिए:
(a) कार्स्ट – यूगोस्लाविया
(b) कार्स्ट – यू. एस. ए.
(c) हिमानी – यूगोस्लाविया
(d) वायु – मंगोलिया
Show Answer
Hide Answer