UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

81. चनोंदा (अल्मोड़ा) में गांधी आश्रम की स्थापना में निम्नांकित में से किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
(a) शांतिलाल त्रिवेदी
(b) खुशीराम
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से कौन “नन्दा के जागर” पुस्तक की लेखिका हैं ?
(a) बसन्ती बिष्ट
(b) मंजुला जुगरान
(c) कुसुम रानी
(d) राधा मैन्दोला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. चौंफुला एक रूप / प्रकार है
(a) आभूषण का
(b) अभिलेख का
(c) नृत्य का
(d) वस्त्र का

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. निम्नलिखित में से कौन एक नृत्य का रूप नहीं है ?
(a) झोड़ा
(b) चांचरी
(c) बिणाई
(d) थड़िया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. वर्ष 1968 में दिल्ली में “पर्वतीय कला केन्द्र” की स्थापना किसने की ?
(a) मोहन उप्रेती
(b) शेखर पाठक
(c) अजय रावत
(d) डी.डी. शर्मा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. ‘बाजूबंद’ किस प्रकार का लोकगीत है ? .
(a) देव पूजन
(b) युद्ध गीत
(c) कृषक गीत
(d) प्रणय गीत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

87. अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर आयोजित हुआ था ?
(a) इलाहाबाद
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) पटना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन का समकालीन चालुक्य राजा था ?
(a) शशांक
(b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) भास्करवर्मन
(d) गृहवर्मन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल आकार हिमनद स्थलाकृति नहीं है ?
(a) सर्क
(b) अरेत
(c) हॉर्न
(d) बरखान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से सही युग्म का चुनाव कीजिए:
(a) कार्स्ट – यूगोस्लाविया
(b) कार्स्ट – यू. एस. ए.
(c) हिमानी – यूगोस्लाविया
(d) वायु – मंगोलिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer