UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

71. मादा युग्मक बिना निषेचन के नये जीव के निर्माण के लिए विकसित होता है, उसे कहते हैं
(a) भ्रूणजनन
(b) निषेचन
(c) परागण
(d) अनिषेकजनन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को डोला – पाल्की आंदोलन का सूत्रधार माना जाता है ?
(a) भक्त दर्शन
(b) बलदेव सिंह आर्य
(c) जयानंद भारती
(d) हरि प्रसाद टम्टा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौन “मीम्आयर्स ऑफ द राज : कुमाऊँ (1911-1945)” पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) एच.जी. वाल्टन
(b) जी.आर. विलियम्स
(c) आर. एस. टोलिया
(d) जी. आर. काला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. निम्नांकित में से कौन प्राचीन उत्तराखण्ड में प्रचलित माप और तील की इकाई नहीं है ?
(a) माणा
(b) पाथा
(c) नाली
(d) छपेली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. निम्नलिखित में से किस स्थान को ‘धनुषतीर्थ’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) बद्रीनाथ
(b) टिहरी
(c) उत्तरकाशी
(d) श्रीनगर (कश्मीर)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी कत्यूरी प्रशासन में भू-अभिलेखों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी था ?
(a) प्रभातर
(b) क्षेत्रपाल
(c) पट्टकोषचरित
(d) खण्डपति

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से कौन “गढकेसरी” नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) हेमवती नन्दन बहुगुणा
(b) अनसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) चन्द्र सिंह गढ़वाली
(d) बलदेव सिंह आर्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. टिहरी रियासत का कुख्यात तिलाड़ी कांड निम्नांकित में से किस नदी तट पर हुआ था ?
(a) टोन्स
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) नयार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. किस वर्ष में कुमाऊँ परिषद् की स्थापना हुई थी ?
(a) 1909
(b) 1910
(c) 1916
(d) 1920

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. उत्तराखण्ड क्रांति दल (यू.के.डी.) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डी. डी. पंत
(b) मदन मोहन नौटियाल
(c) कृपाल सिंह रावत
(d) इन्द्रमणि बडुनी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer