21. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एन.सी.पी.सी.आर.), सी.पी. सी. आर. अधिनियम, 2005 के तहत किस आयु वर्ग के व्यक्ति को बच्चों के रूप में परिभाषित करता है ?
(a) 0-14 आयु वर्ग
(b) 0-16 आयु वर्ग
(c) 0-18 आयु वर्ग
(d) 0-21 आयु वर्ग
Show Answer
Hide Answer
22. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1990
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995
Show Answer
Hide Answer
23. गलत जोड़े को पहचानें :
(a) अनुच्छेद 106 – संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(b) अनुच्छेद 110 – “धन विधेयक” की परिभाषा
(c) अनुच्छेद 102 – संसद में सदस्यता संबंधी अनर्हता
(d) अनुच्छेद 118 – विनियोग विधेयक
Show Answer
Hide Answer
24. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म (संविधान की अनुसूची – विषय) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) तीसरी अनुसूची – शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप
(b) आठवीं अनुसूची – भाषाएँ
(c) नौवीं अनुसूची – राज्य सभा में सीटों का आवंटन
(d) दसवीं अनुसूची – दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता
Show Answer
Hide Answer
25. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के स्थायी सभापति कौन थे ?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सच्चिदानन्द शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
26. “पंचायत राज दिवस” कब मनाया जाता है ?
(a) 15 अगस्त
(b) 24 अप्रैल
(c) 14 नवम्बर
(d) 26 जनवरी
Show Answer
Hide Answer
27. निम्न में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड में नहीं पाई जाती है ?
(a) जौनसारी
(b) थारू
(c) राजी
(d) गोंड
Show Answer
Hide Answer
28. जनपदों को भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया है, सही विकल्प को चुनें:
(a) उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी
(b) चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़
(c) चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी
(d) चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी
Show Answer
Hide Answer
29. निम्नलिखित में से किस राज्य में “मैती समुदाय” के लोग नहीं रहते हैं ?
(a) असम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) नागालैण्ड
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से कौन सा कथन हिंद-प्रशांत (इंडो-पैसेफिक) क्षेत्र के बारे में गलत है ?
(a) 2040 तक विश्व के 30% जी.डी.पी.
(b) 50% वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन
(c) 65% विश्व की जनसंख्या
(d) 37% विश्व के गरीब
Show Answer
Hide Answer