UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

11. भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखण्ड का सबसे छोटा जनपद कौन सा है ?
(a) चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) बागेश्वर
(d) हरिद्वार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

(a) चम्पावत – 1,766 वर्ग किमी
(b) रुद्रप्रयाग – 1,986 वर्ग किमी
(c) बागेश्वर – 2,246 वर्ग किमी
(d) हरिद्वार – 2,360 वर्ग किमी
12. निम्न का मिलान करिये एवं नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये
सूची-I – सूची-II
A. राज्य पशु – i. मोनाल
B. राज्य पक्षी – ii. ब्रह्म कमल
C. राज्य पुष्प – iii. बुरांश
D. राज्य वृक्ष – iv. कस्तूरी मृग
कूट :
.       A B C D
(a) iv, i, iii, ii
(b) iv, i, ii, iii
(c) iv, ii, ii, iii
(d) iii, i, ii, iv

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

13. निम्न में से कौन सा जनपद उत्तर प्रदेश के साथ सीमा साझा नहीं करता है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) टिहरी गढ़वाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान – उत्तरकाशी
(b) अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य – पिथौरागढ़
(c) सोनानदी वन्य जीव अभयारण्य – अल्मोड़ा
(d) फूलों की घाटी – चमोली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के मध्य सीमा का निर्धारण करती है
(a) गंगा – भिलंगना
(b) टोन्स – यमुना
(c) कोसी – रामगंगा
(d) काली – सरयू

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

16. सिंधु नदी की पहली बड़ी सहायक नदी का नाम क्या है ?
(a) जास्कर
(b) धार
(c) श्योक
(d) गिलगित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. धौलीगंगा, नन्दाकिनी एवं मन्दाकिनी किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(a) भागीरथी
(b) यमुना
(c) काली
(d) अलकनन्दा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. वर्ष 2019 की “वन स्थिति रिपोर्ट” के अनुसार निम्नलिखित जनपदों में से किसका “वन आवरण” कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक है ( प्रतिशत में) ?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) रुद्रप्रयाग
(d) टिहरी गढ़वाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. निम्नलिखित में से सही अनुच्छेद को पहचानें जिसके अंतर्गत उच्च न्यायालय को अधीनस्थ न्यायालयों की निगरानी का अधिकार प्राप्त है :
(a) अनुच्छेद 124
(d) अनुच्छेद 239
(b) अनुच्छेद 217
(c) अनुच्छेद 235

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

20. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 K का पंचायतों के किस प्रावधान से संबंध है ?
(a) पंचायतों का गठन
(c) पंचायतों द्वारा कर लगाने की शक्ति
(b) पंचायतों की संरचना
(d) पंचायतों का निर्वाचन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer