UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

UKPSC Laboratory Assistant, Higher Education Department (Group C) Exam 27 April 2024

41. किस वर्ष दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आरंभ हुई ?
(a) 2005
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2014

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. मनोज सरकार को “देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न” से किस वर्ष के लिये सम्मानित किया गया ?
(a) 2017 – 2018
(b) 2018 – 2019
(c) 2019 – 2020
(d) 2020 – 2021

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. नगर निगम के मनोनित सदस्य क्या कहलाते हैं ?
(a) पार्षद
(b) महापौर
(c) उप-महापौर
(d) एल्डरमैन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. भारत के किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत केंद्रीय मंत्री परिषद् में प्रधानमंत्री के साथ कुल मंत्रियों की संख्या, “लोकसभा” के कुल सदस्यों की संख्या के पंद्रह प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकती है ?

(a) 84वाँ संशोधन अधिनियम, 2001
(b) 87वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(c) 90वाँ संशोधन अधिनियम, 2003
(d) 91वाँ संशोधन अधिनियम, 2003

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए :
0, 2, 3, 5, 8, 10, 15, 18, 24, 26, 35
(a) 18
(b) 24
(C) 26
(d) 10

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. यदि किसी कूट भाषा में RED को 6720 से कूटित किया जाता है, तो GREEN को उस कूट भाषा में कैसे कूटित करेंगे ?
(a) 1677199
(b) 1677209
(c) 16717209
(d) 9207716

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. यदि question number 47 हो, तो x का मान है
(a) ⅔
(b) ⅓
(c) 4/3
(d) 5/3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. 5 बच्चे एक टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। प्रत्येक को एक दूसरे के साथ खेलना है। उन्हें कितने खेल खेलने चाहिए ?
(a) 30
(b) 24
(c) 10
(d) 08

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. यदि E = 5 और HOTEL = 12, तब LAMB = ?
(a) 7
(b) 10
(c) 26
(d) 8

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. यदि पंचभुज के चार कोण चित्र में दिये गये हैं, तो पाँचवें कोण का मान है :
question number 50
(a) 190°
(b) 145°
(c) 295°
(d) 195°

Show Answer

Answer – D

Hide Answer