91. निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है ?
(a) नर्मदा
(b) गोदावरी
(c) गंगा
(d) कावेरी
Show Answer
Hide Answer
92. दक्कन लावा प्रवाह ________ महाकल्प के अंत में हुआ ।
(a) पर्मो कार्बोनिफेरस
(b) मेसोजोइक
(c) टरशियरी
(d) पर्मियन
Show Answer
Hide Answer
93. निम्नलिखित घाटों में से कौन उत्तर से दक्षिण दिशा में व्यवस्थित है ?
(a) थालघाट, भोरघाट, पालघाट
(b) पालघाट, थालघाट, भोरघाट
(c) पालघाट, भोरघाट, थालघाट
(d) भोरघाट, थालघाट, पालघाट
Show Answer
Hide Answer
94. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय सीमा – रेखा का नाम क्या है ?
(a) धारकोट रेखा
(b) मैकमोहन रेखा
(c) डूरन्ड रेखा
(d) रेडक्लिफ रेखा
Show Answer
Hide Answer
95. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में साक्षरता दर न्यूनतम है ?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
Show Answer
Hide Answer
96. जनगणना 2011 के अनुसार निम्न राज्यों में सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है :
(a) उत्तर प्रदेश
(b) केरल
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
97. “कुंभ मेला” कहाँ लगता है
(a) हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन एवं वाराणसी में
(b) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं उज्जैन में
(c) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं हावड़ा में
(d) हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक एवं मथुरा में
Show Answer
Hide Answer
98. भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर बढ़ते हुए क्रम में भारत के चार सबसे बड़े राज्य कौन से हैं ?
(a) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(c) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
99. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कर, नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (मेला) – सूची-II (स्थल)
A. दनगल – i. जोशीमठ
B. तिमुंड्या – ii. पौड़ी
C. भद्रराज – iii. चम्पावत
D. लड़ी धूरा – iv. मसूरी
कूट :
. A B C D
(a) iv, iii, ii, i
(b) i, ii, iii, iv
(c) ii, i, iv, iii
(d) iii, iv, i, iii
Show Answer
Hide Answer
100. प्रसिद्ध “थल मेला” निम्नांकित में से किस स्थान पर आयोजित किया जाता है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) नई टिहरी
(d) चमोली
Show Answer
Hide Answer