41. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कारण (R) : सिल्वर वैद्युतरासायनिक श्रेणी में कॉपर से नीचे है ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R),(A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
42. पशुओं में टैगिंग के लिए उनके शरीर का कौन-सा भाग प्रयुक्त होता है ?
(A) जाँघ
(B) कान
(C) गर्दन
(D) (B) एवं (C) दोनों
Show Answer
Hide Answer
43. निम्नलिखित में से वसा विलेय विटामिन कौन-सा है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
44. “अप-टू-डेट ” किस फसल की प्रजाति है ?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मिर्च
(D) भिन्डी
Show Answer
Hide Answer
45. इनमें से इलेक्ट्रॉन युग्मों के बीच प्रतिकर्षण का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म
(B) आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(C) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > आबंधी युग्म – आबंधी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म
(D) एकाकी युग्म – एकाकी युग्म > एकाकी युग्म – आबंधी युग्म> आबंधी युग्म – आबंधी युग्म
Show Answer
Hide Answer
46. मृदा में क्ले कणों का आकार कितना होता है ?
(A) >0.004mm
(B) 0.001 – 0.01 mm
(C) 0.002 – 0.05 mm
(D) <0.002mm
Show Answer
Hide Answer
47. निम्न में कौन – सा पादप अच्छा व प्रभावी प्रकाश-संश्लेषी है ?
(A) बरगद
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) मटर
Show Answer
Hide Answer
48. संरचना को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
(A) D – राइबोज़
(B) L – राइबोज़
(C) L – इडिनिन
(D) D – थायमीन
Show Answer
Hide Answer
49. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : NiCl4 अनुचुम्बकीय होता है।
कारण (R) : Ni+2 के d-कक्ष में 2 अयुग्मित इलेक्ट्रॉन होते हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R),(A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
50. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
(विटामिन का नाम) (कमी से होने वाले रोग)
a. A i. बेरी-बेरी
b. B ii. रात्रिअंधता
c. D iii. रिकेट्स
d. C iv. स्कर्वी
कूट :
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-it, c-i, d-iv
(C) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(D) a-iv, b−i, c-ii, d-iii
Show Answer
Hide Answer
Thanku so much
Thankyou so much
Thankyou
Nice
Thanks so much