UKSSSC Livestock Extension Officer & Group C Exam 11 February 2024 (Answer Key). UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper 11/02/2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 11 am to 1 pm at various exam centers of Uttarakhand state for various post of Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)] under Group C (समूह ग). Check out the official answer key issued by UKSSSC on 11 February 2024.
Exam Name : UKSSSC Livestock Extension Officer exam 2024
Exam for Post : Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)]
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 11/02/2024
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set B
UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper – 11/02/2024 (Answer Key)
1. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जिससे स्वेमरडेम की ग्रंथियाँ सम्बंधित होती हैं।
(A) सुषुम्ना तंत्रिकाएँ
(B) नर जननाँग
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ
(D) कपाल तंत्रिकाएँ
Show Answer
Hide Answer
2. भारत में पीट मॉस का वानस्पतिक नाम है
(A) स्फैग्नम
(B) एन्ड्रिया
(C) पॉलीट्राइकम
(D) फ्यूनेरिया
Show Answer
Hide Answer
3. मेथिल प्रतिस्थापित एमीनो और अमोनिया का जलीय विलयन में क्षारकता का सही घटता क्रम क्या होगा ?
Show Answer
Hide Answer
4. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन आक्रामक विदेशी प्रजाति नहीं है ?
(A) पार्थेनियम
(B) लैन्टाना
(C) एकारनिया
(D) सायनोडौन
Show Answer
Hide Answer
5. अभिक्रिया
में, H2O का संयुग्मी क्षार क्या है ?
(A) NH3(g)
(B) H+
(C) OH–(aq)
(D) NH+4(aq)
Show Answer
Hide Answer
6. आकस्मिक रूप से एक छोटी समष्टि से एक युग्म विकल्पी के नष्ट / ह्रास हो जाने के सम्भावना सबसे अधिक होती है । इस तथ्य से, निम्न में से कौन सम्बन्धित है ?
(A) गमन
(B) जीन प्रवाह
(C) आनुवंशिक बहाव
(D) उत्परिवर्तन
Show Answer
Hide Answer
7. निम्नलिखित में से कौन – सा एन्जाईम माल्टोस के जल अपघटन द्वारा ग्लूकोस बनने की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करता है ?
(A) ऑक्सिडोरिडक्टेस
(B) ग्लुकोसिडेस
(C) माल्टेस
(D) इनवरटेस
Show Answer
Hide Answer
8. प्रोटोकार्डेट के लिए कौन-सा कथन सही हैं ?
1. पूर्णत: सामुद्रिक होते हैं ।
2. कशेरुकी जिनमें क्रेनियम नहीं होता ।
3. कशेरुकी जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती ।
4. पैट्रामाइजोनिटा प्रोटोकार्डेट का उदाहरण है ।
(A) 1 और 4 सही हैं
(B) 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2, 3 सही हैं
(D) 2 और 3 सही हैं
Show Answer
Hide Answer
9. नीचे दिये गये चित्र में किस संख्या से अंकित भाग गाल्गी काय व माइटोकान्ड्रिया के व्युत्पन्न हैं ?
(A) 2 और 3
(B) 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3
Show Answer
Hide Answer
10. परमाणु के उपकोशों में इलेक्ट्रॉन भरने का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) 4s < 4p < 4d < 4f
(B) 4s < 3d < 4p < 5s
(C) 4s < 5s < 3s < 6s
(D) 4s < 4p < 4d < 5p
Show Answer
Hide Answer