UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer & Group C Exam 11 February 2024 (Answer Key). UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper 11/02/2024 with Answer Key available here, this exam successfully conducted today from 11 am to 1 pm at various exam centers of Uttarakhand state for various post of Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)] under Group C (समूह ग). Check out the official answer key issued by UKSSSC on 11 February 2024.

Exam Name :  UKSSSC Livestock Extension Officer exam 2024
Exam for Post : Livestock Extension Officer, Assistant Training Officer (Chemistry), Supervisor/Exhibitor (Silk) and Inspector (Silk) [पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान), अधिदर्शक / प्रदर्शक (रेशम) एवं निरीक्षक (रेशम)]

Post Code : 343/646/515/676/022/ 658/331/51/2024
Exam Organiser : UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission)
Exam Date : 11/02/2024
Exam Time : 11 AM to 1 PM
Total Question : 100
Paper Set : Set B

UKSSSC Livestock Extension Officer exam paper – 11/02/2024 (Answer Key)

1. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जिससे स्वेमरडेम की ग्रंथियाँ सम्बंधित होती हैं।
(A) सुषुम्ना तंत्रिकाएँ
(B) नर जननाँग
(C) अंत: स्रावी ग्रंथियाँ
(D) कपाल तंत्रिकाएँ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

2. भारत में पीट मॉस का वानस्पतिक नाम है
(A) स्फैग्नम
(B) एन्ड्रिया
(C) पॉलीट्राइकम
(D) फ्यूनेरिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

3. मेथिल प्रतिस्थापित एमीनो और अमोनिया का जलीय विलयन में क्षारकता का सही घटता क्रम क्या होगा ?
question number 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन आक्रामक विदेशी प्रजाति नहीं है ?
(A) पार्थेनियम
(B) लैन्टाना
(C) एकारनिया
(D) सायनोडौन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. अभिक्रिया question number 5
में, H2 O का संयुग्मी क्षार क्या है ?
(A) NH3(g)
(B) H+
(C) OH(aq)
(D) NH+4(aq)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. आकस्मिक रूप से एक छोटी समष्टि से एक युग्म विकल्पी के नष्ट / ह्रास हो जाने के सम्भावना सबसे अधिक होती है । इस तथ्य से, निम्न में से कौन सम्बन्धित है ?
(A) गमन
(B) जीन प्रवाह
(C) आनुवंशिक बहाव
(D) उत्परिवर्तन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. निम्नलिखित में से कौन – सा एन्जाईम माल्टोस के जल अपघटन द्वारा ग्लूकोस बनने की प्रक्रिया को उत्प्रेरित करता है ?
(A) ऑक्सिडोरिडक्टेस
(B) ग्लुकोसिडेस
(C) माल्टेस
(D) इनवरटेस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. प्रोटोकार्डेट के लिए कौन-सा कथन सही हैं ?
1. पूर्णत: सामुद्रिक होते हैं ।
2. कशेरुकी जिनमें क्रेनियम नहीं होता ।
3. कशेरुकी जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती ।
4. पैट्रामाइजोनिटा प्रोटोकार्डेट का उदाहरण है ।
(A) 1 और 4 सही हैं
(B) 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2, 3 सही हैं
(D) 2 और 3 सही हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

9. नीचे दिये गये चित्र में किस संख्या से अंकित भाग गाल्गी काय व माइटोकान्ड्रिया के व्युत्पन्न हैं ?
question number 9
(A) 2 और 3
(B) 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

10. परमाणु के उपकोशों में इलेक्ट्रॉन भरने का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) 4s < 4p < 4d < 4f
(B) 4s < 3d < 4p < 5s
(C) 4s < 5s < 3s < 6s
(D) 4s < 4p < 4d < 5p

Show Answer

Answer – B

Hide Answer