UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन सा बोर्डो मिश्रण का घटक नहीं है?
(A) क्विक लाइम
(B) पानी
(C) कॉपर सल्फेट
(D) कॉपर नाइट्रेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

82. मिट्टी के लाल-पीला होने का क्या कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) सिलिका
(C) चूना
(D) फेरिक ऑक्साइड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. क्रेब्स साइकिल में 6 कार्बन वाला अम्ल कौन-सा है ?
(A) ऑक्सेलोएसीटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) कीटोग्लूटारिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. 25°C ताप पर शुद्ध जल का आयनिक गुणनफल क्या होता है ?
(A) 14 M2
(B) 1×10-10 M2
(C) 1×10-14 M2
(D) 1×10-7 M2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. न्यूमेटोफोर का मुख्य कार्य है
(A) जल का अवशोषण
(B) नमी का अवशोषण
(C) पौधे का स्थरीकरण एवं सहारा देना
(D) श्वसन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

86. ऐथेनॉल को 443 K ताप पर सान्द्र H2SO4 साथ गर्म करने पर बनता है
(A) H3C – O – CH3
(B) CH2 = CH2
(C) CH3COOH
question number 86

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. निम्न में से कौन सरल, ऊष्मा परिवर्ती श्रेणी का प्रोटीन है जो अनाज के बीजों में पाया जाता है के तनु अम्ल व क्षार में घुलनशील होता है ?

(A) पेक्टिन
(B) ग्लोब्यूलिन
(C) ग्लूटेलिन
(D) हिस्टोन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. Cr+3 (aq) आयन का चुम्बकीय आघूर्ण परिकलन कीजिए ।
(A) 2.83 BM
(B) 3.87 BM
(C) 2.00 BM
(D) 1.89 BM

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. शैवाल वर्ग और उनमें संचित भोज्य पदार्थों को सुमेलित कीजिए ।
शैवाल वर्ग – संचित भोज्य पदार्थ
i. सायनोफाएसी 1. स्टार्च
ii. क्लोरोफाएसी 2. फ्लोरीडियन स्टार्च
iii. फेयोफाएसी 3. सायनोफाएसीयन स्टार्च
iv. रोडोफाएसी 4. लैमिनेरिन तथा मैनीटोल
i ii iii iv
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 1 3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. द्वि- परमाणुक अणुओं के आण्विक कक्षकों को निम्न द्वारा नामित किया जाता है
(A) केवल σ द्वारा
(B) केवल π द्वारा
(C) केवल δ द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer