81. निम्नलिखित में से कौन सा बोर्डो मिश्रण का घटक नहीं है?
(A) क्विक लाइम
(B) पानी
(C) कॉपर सल्फेट
(D) कॉपर नाइट्रेट
Show Answer
Hide Answer
82. मिट्टी के लाल-पीला होने का क्या कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) सिलिका
(C) चूना
(D) फेरिक ऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
83. क्रेब्स साइकिल में 6 कार्बन वाला अम्ल कौन-सा है ?
(A) ऑक्सेलोएसीटिक एसिड
(B) साइट्रिक एसिड
(C) कीटोग्लूटारिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड
Show Answer
Hide Answer
84. 25°C ताप पर शुद्ध जल का आयनिक गुणनफल क्या होता है ?
(A) 14 M2
(B) 1×10-10 M2
(C) 1×10-14 M2
(D) 1×10-7 M2
Show Answer
Hide Answer
85. न्यूमेटोफोर का मुख्य कार्य है
(A) जल का अवशोषण
(B) नमी का अवशोषण
(C) पौधे का स्थरीकरण एवं सहारा देना
(D) श्वसन
Show Answer
Hide Answer
86. ऐथेनॉल को 443 K ताप पर सान्द्र H2SO4 साथ गर्म करने पर बनता है
(A) H3C – O – CH3
(B) CH2 = CH2
(C) CH3COOH
Show Answer
Hide Answer
87. निम्न में से कौन सरल, ऊष्मा परिवर्ती श्रेणी का प्रोटीन है जो अनाज के बीजों में पाया जाता है के तनु अम्ल व क्षार में घुलनशील होता है ?
(A) पेक्टिन
(B) ग्लोब्यूलिन
(C) ग्लूटेलिन
(D) हिस्टोन
Show Answer
Hide Answer
88. Cr+3 (aq) आयन का चुम्बकीय आघूर्ण परिकलन कीजिए ।
(A) 2.83 BM
(B) 3.87 BM
(C) 2.00 BM
(D) 1.89 BM
Show Answer
Hide Answer
89. शैवाल वर्ग और उनमें संचित भोज्य पदार्थों को सुमेलित कीजिए ।
शैवाल वर्ग – संचित भोज्य पदार्थ
i. सायनोफाएसी 1. स्टार्च
ii. क्लोरोफाएसी 2. फ्लोरीडियन स्टार्च
iii. फेयोफाएसी 3. सायनोफाएसीयन स्टार्च
iv. रोडोफाएसी 4. लैमिनेरिन तथा मैनीटोल
i ii iii iv
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 1 3
Show Answer
Hide Answer
90. द्वि- परमाणुक अणुओं के आण्विक कक्षकों को निम्न द्वारा नामित किया जाता है
(A) केवल σ द्वारा
(B) केवल π द्वारा
(C) केवल δ द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
Thanku so much
Thankyou so much
Thankyou
Nice
Thanks so much