UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

51. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) वर्धी कोलेटरल संवहन बंडल – गेहूँ का तना
(B) वर्धी बाइकोलेटरल संवहन बंडल – सीताफल (कद्दू) का तना
(C) उभयफ्लोयमी संवहन बंडल – टेरिस (फर्न) का तना
(D) फ्लोएम केन्द्री संवहन बंडल – युक्का (रामबांस) तना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से कौन-सी लीची के व्यावसायिक प्रवर्धन की विधि है ?
(A) गूटी
(B) ‘T’ बडिंग
(C) कटिंग
(D) रिंग बडिंग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. जी. इ. ए. सी. का तात्पर्य है
(A) जीनोम इंजिनियरिंग एक्शन कमेटी
(B) ग्राउन्ड एन्वायरान्मेन्ट एक्शन कमेटी
(C) जेनेटिक इंजिनियरिंग एप्रूवल कमेटी
(D) जेनेटिक एण्ड एन्वायरान्मेन्ट एप्रूवल कमेटी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं । एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । नीचे दिये गये कूट की सहायता से उत्तर दीजिये ।

कथन(A) : मानवजाति के लिये यीस्ट का सबसे अधिक महत्व उनकी मद्यसार किण्वन के गुण के कारण है ।
कारण (R) : कवक की विभिन्न प्रजातियाँ जिनका प्रयोग मद्यसार उत्पन्न करने के लिये किया जाता है, व्यावसायिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कूट(A) व (R) का उपयोग कर उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : कॉकरोच में उत्सर्जन मेलपीजी नलिकाओं द्वारा होता है ।
कारण (R) : प्रत्येक मेलपीजी नलिका अपक्ष्माभ स्तम्भी कोशिकाओं द्वारा स्तरित होती हैं। कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) व सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) मिथ्या है
(D) (A) और (R) दोनों मिथ्या हैं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. साइक्लोहैक्सानील से साइक्लो हैक्सानोन के रूपांतर साइक्लोहैक्सानोन में प्रयुक्त होने वाले अभिकर्मक क्या है ?
(A) CrO3 और CH3COOH
(B) निर्जल CrO3
(C) PCC
(D) O3/H2O – Zn चूर्ण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. तुलसी निम्न दिये गये विकल्पों में से किस कुल का है ?
(A) लिलिएसी
(B) लैमिएसी
(C) फैबेसी
(D) सोलेनेसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. आबंध कोटि को ज्ञात करने का सही सूत्र क्या है ?
question number 58

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. गन्ने के पुष्पक्रम के सम्बन्ध में सही विकल्प चुनिए ।
(A) मंजरी
(B) संयुक्त असीमाक्ष
(C) शूकी
(D) कूट चक्र

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. निम्न में से मीथेन के दहन की रासायनिक अभिक्रिया कौन-सी है ?
question number 60

Show Answer

Answer – A

Hide Answer