UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

11. कालम A में दिये गये शब्दों को कालम B में दिये गये अर्थों से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।

कालम A – कालम B
a. अनुवांशिकता i. आकार एवं बनावट में समान गुणसूत्र
b. आटोसोम ii. जीन का प्रतिकृति
c. अप्रभावी जीन रूप iii. लक्षणों के अनुवांशिकता के नियम का अध्ययन
d. युग्म विकल्पी iv. एक जीन जो प्रदर्शित होता है जब वह समयुग्मज़ी होगा
e. समरूपी गुणसूत्र v. सेक्स क्रोमोसोम जोडे के अतिरिक्त क्रोमोसोम
कूट :
a b c d e
(A) i iiii ii iv i
(B) iii v iv ii i
(C) iv iii v i ii
(D) ii i iii iv v

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12. निम्न वनों में से किसे “धरती ग्रह के फेफड़े” कहा जाता है ?
(A) अमेजन वर्षा वन
(B) टैगा वन
(C) टुन्ड्रा वन
(D) उत्तर-पूर्वी भारत के वर्षा वन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. निम्न में से कौन-सा समीकरण सही नहीं है ?
(A) ΔH = ΔU – PΔV
(B) ΔU = q + W 
(C) ΔSsys + ΔSsurr ≥0
(D) ΔG = ΔH – TΔS

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. विलुप्त और सर्वप्रथम जबड़े वाली मछलियों को वर्गीकृत किया जाता हैं
(A) प्लैकोडर्मी
(B) डिपनोई
(C) आस्टिक्थाइज
(D) कान्ड्रिक्थाइज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

15. कार्बिलएमीन अभिक्रिया का उपयोग किस कार्बनिक यौगिक के परीक्षण में होता है ?
(A) द्वितीयक एमीन
(B) प्राथमिक एल्कोहॉल
(C) प्राथमिक एमीन
(D) द्वितीयक एल्कोहॉल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

16. निम्न में से भैंस की नस्ल कौन-सी है ?
(A) जर्सी
(B) कन्क्रेज
(C) सूरती
(D) हरियाना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. ” प्रकाश वैद्युत प्रभाव” की व्याख्या के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) मैक्स प्लांक
(B) एच. हर्ट्ज
(C) नील्स बोर
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. निम्न में कौन – सी संरचना एन्थ्रासीन की है ?
question number 18

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

19. कंटिले अथवा चिपचिपे परागकण एवं बड़े, आकर्ष रंगीन पुष्प सम्बन्धित है
(A) हाइड्रोफिली से
(B) एन्टोमोफिली से
(C) आर्निथोफिली से
(D) एनिमोफिली से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. निम्न एमीन का IUPAC नाम क्या होगा ?
question number 20
(A) N – ब्युटाइल, N – एथिल – एथेनएमीन
(B) N – एथिल, N – ब्युटाइल एथेन – 1 एमीन
(C) N, N – डाइएथिलब्यूटेन – 1- एमीन
(D) N, N – डाइएथिल, ब्युटाइलएमीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer