UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

31. CrO5 में Cr की ऑक्सीकरण संख्या क्या है ?
(A) + 10
(B) + 6
(C) + 5
(D) + 3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. 10 atm दाब पर 4 लीटर आदर्श गैस 25°C पर समतापीय रूप से तब तक प्रसारित होता है, जब तक कि इसका कुल आयतन 10 लीटर न हो जाए । इस प्रसरण में कितनी ऊष्मा अवशोषित होती है एवं कितना कार्य किया जाता है ?
(A) कोई कार्य नहीं होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(B) दोगुना कार्य होता है एवं कोई ऊष्मा अवशोषित नहीं होती है
(C) कोई कार्य नहीं होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है
(D) दोगुना कार्य होता है एवं दोगुना ऊष्मा अवशोषित होती है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. निम्न में से सेब की अल्ट्रा ड्वार्फ रूट स्टाक कौन-सा है ?
(A) एम-9
(B) एम एम – 104
(C) एम-27
(D) एम एम – 106

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. VSEPR सिद्धांत के अनुसार SO2 का आबंध कोण क्या होता है ?
(A) 109°28′
(B) 119.5°
(C) 104.5°
(D) 107°

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. निम्न में से कौन सा विकल्प नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित नहीं है ?
(A) राइजोबियम
(B) एनाबीना
(C) स्यूडोमोनास
(D) नॉस्टाक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. निम्न में से C4 पादप चुनिए ।
(A) गोभी
(B) धनिया
(C) पपीता
(D) गन्ना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. “वैल्थ ऑफ नेशन्स” पुस्तक किसके द्वारा लिख गई थी ?
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) एडम स्मिथ
(C) रॉबिन्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. कॉलम A में दी गयी घटनाओं को कॉलम – B में दिये गये माइटोटिक कोशिका विभाजन की स्थिति से नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सुमेलित कीजिये
कॉलम – A कॉलम – B
a. गुणसूत्र क्षैतिज रूप में मध्य रेखा पर व्यवस्थित हो जाते हैं i. एनाफेज़
b. पुत्रीय गुणसूत्र स्पिन्डल के विरोधी ध्रुवों की तरफ गमन करते हैं ii. प्रोफेज
c. गुणसूत्र पतली लम्बे धागे के समान स्पष्ट दिखायी देने लगते हैं iii. टीलोफेज़
d. विशिष्ट दिखने वाले अपनी भिन्नता को खो देते हैं तथा गुणसूत्रीय जाल में बदल जाते हैं iv. मेटाफेज गुणसूत्र
कूट :
.       a b c d 
(A) i iii ii iv
(B) iv ii i iii
(C) iv i ii iii
(D) ii iv i iii

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. निम्न में से कौन-सी ग्रंथियाँ नेत्र – पक्ष्मों से सम्बन्धित होती हैं ?
(A) लेक्राईमल ग्रंथियाँ
(B) मीबोमियन ग्रंथियाँ
(C) सेरुमिनस ग्रंथियाँ
(D) सिबेशियस ग्रंथियाँ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. निम्न में से किस प्रोकेरिओटिक शैवाल में क्लोरोफिल b पाया जाता है ?
(A) एनासिस्टिस
(B) आसीलेटोरिया
(C) प्रोक्लोरोन
(D) सायटोनीमा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer