71. K (पोटेशियम) का अन्तिम इलेक्ट्रॉन किस उपकोश (subshell) में प्रवेश करता है ?
(A) 3d
(B) 4s
(C) 3p
(D) 4p
Show Answer
Hide Answer
72. 0.200gm में सार्थक अंकों की संख्या क्या होगी ?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
Show Answer
Hide Answer
73. सूची-I को सूची – II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
a. नॉल एवं रस्का 1. पीच येलो रोग
b. डॉ. के. सी. मेहता 2. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्म
c. एफ. एफ. स्मिथ 3. टोबेको मौजेक वाइरस
d. बैजरनिक 4. सीरियल रस्ट
कूट: a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
Show Answer
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक गेहूँ के रतुआ रोग से संबंधित नहीं है ?
(A) प्राथमिक पोषक
(B) द्वितीयक पोषक
(C) एकान्तरित पोषक
(D) संपार्श्विक पोषक
Show Answer
Hide Answer
75. हैम्पशायर नस्ल निम्न में से किस पशु से संबंधित है ?
(A) शूकर
(C) भेड़
(B) कुक्कुट
(D) बकरी
Show Answer
Hide Answer
76. निम्न में से कौन – सा आर्रेनिअस समीकरण है ?
Show Answer
Hide Answer
77. साइडिरोफिलिन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
i. इसे ट्रान्सफेरिन भी कहा जाता है ।
ii. यह मेटेलोप्रोटीन है और कुल प्लास्मा प्रोटीन का 30% होता है ।
iii. इसका परमाणु भार 90000 है ।
iv. यह लौह परिवहन को बढ़ावा देता है ।
(A) i और ii सत्य हैं
(B) केवल iv सत्य है
(C) ii और iii सत्य हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं
Show Answer
Hide Answer
78. कॉकरोच के अग्र पंखों से सम्बन्धित सही विकल्प चुनिए ।
(A) स्टर्नम
(B) ऐलाइट्रा
(C) टर्गम
(D) सरकाई
Show Answer
Hide Answer
79. कथन “किसी इलेक्ट्रॉन की सही स्थिति और सही वेग का निर्धारण एक साथ करना असंभव है” कि दिया ?
(A) हाइजेनबर्ग
(B) डी – ब्रोग्ली
(C) पाउली
(D) हुण्ड
Show Answer
Hide Answer
80. जैवविविधता हॉटस्पॉट के संदर्भ में निम्न कथ से कौन-से/सा कथन सत्य हैं ?
i. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम > 0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
ii. इसमें विश्व के कुल संवहनीय पौधों के कम से कम <0.5% पौधे स्थानिक होने चाहिए
iii. इसमें 30% अथवा उससे भी कम मूल प्राकृत वनस्पति होनी चाहिए अथवा वह संकटग्रस्त होनी चाहिए ।
iv. इसमें 30% अथवा उससे भी अधिक प्राकृतिक वनस्पति होनी चाहिए अथवा स्थानिक होनी चाहिए ।
(A) i एवं iii सही हैं
(B) i सही है
(C) ii एवं iii सही हैं
(D) iii एवं iv सही हैं
Show Answer
Hide Answer