UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

UKSSSC Livestock Extension Officer 11/02/2024 (Answer Key)

91. दिये गये चित्र का अध्ययन करिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
question number 91
(A) स्थलीय चराई खाद्य श्रृंखला
(B) परजीवी खाद्य श्रृंखला
(C) अपरद खाद्य श्रृंखला
(D) जलीय खाद्य श्रृंखला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. यूकेरियोट्स में निम्न में से कौन-सा mRNA संसाधन से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) 5′ सिरे पर कैपिंग
(B) 3′ सिरे पर कैपिंग
(C) 3′ सिरे पर टेलिंग
(D) एक्ज़ान का जुड़ना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. नाइट्रोजन अणु में नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के मध्य बन्धों की कुल संख्या होती है
(A) ½
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

94. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं :
कथन I : अनाज वाली फसलों में बाजरा सबसे अधिक शुष्क सहनशील फसल है ।
कथन II : “पेनीसिटम ग्लॉकम” बाजरा का वैज्ञानिक नाम है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान – लखनऊ
(B) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान – कानपुर
(C) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान – नई दिल्ली
(D) गन्ना प्रजनन संस्थान – पटना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

96. उत्तराखण्ड में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाले नग्नबीजी को बताइए ।
(A) सायकस
(B) एफीड्रा
(C) चीड
(D) जामिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. रोग प्रतिरोधकता की व्याख्या करने के लिए जीन टू जीन परिकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) एरिक्सन
(B) फ्लोर
(C) ब्लैकस्ली
(D) प्रीवोस्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

98. Ni(CO)4 में Ni की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ?
(A) +2
(C) +4
(B) +3
(D) 0

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. ए. टी. पी. के घटक हैं
(A) एडीनीन, राइबोज एवं फास्फेट
(B) एडीनीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट
(C) एडीनोसीन, राइबोज एवं फास्फेट
(D) एडीनोसीन, डिऑक्सीराइबोज एवं फास्फेट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. आलू में किस तत्व की कमी से “ब्लैक हर्ट” डिसॉर्डर होता है ?
(A) कोबाल्ट
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) ऑक्सीजन (O2)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer