UKSSSC Machine Assistant Offset Post Code 72.1 Exam Paper 16 June 2019

UKSSSC Machine Assistant Offset Post Code 72.1 Exam Paper 16 June 2019

61. अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z तक के कितने अक्षर दर्पण में देखने पर उसी प्रकार दिखाई देंगे ?

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. ब्रिटिश गढवाल में पहला थाना कहाँ पर स्थापित किया गया?
(A) श्रीनगर
(B) चाँदपुर
(C) कोटद्वार
(D ) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. ‘विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू0टी0ओ0) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) जेनेवा (स्विटजरलैण्ड)
(B) पेरिस (फ्रांस)
(C) बर्लिन (जर्मनी)
(D) न्यूयार्क (यू0एस0ए0)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. उत्तराखण्ड क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के राज्यों में किस स्थान पर है ?
(A) 16वाँ
(B) 17वाँ
(C) 18वाँ
(D) 19वाँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. ‘काशीपुर’ का नाम ‘काशीनाथ अधिकारी के नाम पड़ा, वह किस चंद शासक का कर्मचारी था ?
(A) उद्योत चंद
(B) बालो कल्याण चंद
(C) बाज बहादुर चंद
(D) कीर्ति चंद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. ‘जागो ग्राहक जागो’ योजना का सम्बन्ध है :

(A) उपभोक्ता जागरुकता से
(B) शिक्षा से
(C) बैंक से
(D) रेलवे से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. उत्तराखण्ड राज्य में कुल कितने राजीव गाँधी नवोदर विद्यालय हैं ?
(A) 12
(B) 13
(C) 11
(D) 10

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. भारतीय संविधान में संवैधानिक उपचारों का अधिक किस अनुच्छेद में दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 26
(B) अनुच्छेद 31
(C) अनुच्छेद 30
(D) अनुच्छेद 32

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. टिहरी गढ़वाल भारत संघ का हिस्सा कब बना?
(A) 1 अगस्त, 1949 ई0 को
(B) 15 अगस्त, 1949 ई0 को
(C) 1 मई, 1949 ई0 को
(D) 2 सितम्बर, 1949 ई0 को

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

70. एम0एस0–एक्सेल में लाइन और कॉलम के इंटरसेक्सन को क्या कहते हैं ?
(A) सेल
(B) वर्क शीट
(C) वर्क बुक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. जनपद पौड़ी गढ़वाल की स्थापना कब हुई ?
A) सन् 1817 ई0 में
(B) सन् 1840 ई0 में
(C) सन् 1874 ई0 में
(D) सन् 1860 ई0 में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. 28 अप्रैल, 1916 ई0 को किसने इण्डियन होम रूल लीग की स्थापना की ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) मुहम्मद अली
(C) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. शब्दों को एक सार्थक तर्कसंगत क्रम में व्यवस्थित कर और फिर निम्नलिखित विकल्पों में उपयुक्त क्रम को चुनें :
1. परामर्श 2. बीमारी 3, चिकित्सक 4. उपचार 5. स्वास्थ्य लाभ
(A) 5,1,4,3,2
(B) 2,3,4,1,5
(C) 4,3,1,2,5
(D) 2,3,1,4,5

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. उत्तराखण्ड का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 50583 वर्ग किमी0
(B) 53483 वर्ग किमी0
(C) 53583 वर्ग किमी0
(D) 52483 वर्ग किमी0

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. निम्न में से कौन-सा सबसे छोटा महासागर है ?
(A) हिन्द महासागर
(B) आर्कटिक महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

76. कुमाऊँ में कत्यूरी वंश की समाप्ति के बाद किस वंश की स्थापना हुई ?
(A) पंवार वंश
(B) पौरव वंश
(C) चंद वंश
(D) कुणिन्द वंश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. विकासशील राष्ट्रों के लिए कौन-सा बजट सबसे उपयुक्त होता है ?
(A) घाटे का बजट
(B) संतुलित बजट
(C) बचत का बजट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक स्माइल द्वारा फूलों की घाटी की खोज की गई :
(A) सन् 1931 ई0 में
(B) सन् 1903 ई0 में
(C) सन् 1950 ई0 में
(D) सन् 1927 ई0 में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई ?
(A) सन् 1962 ई0 में
(B) सन् 1971 ई0 में
(C) सन् 1975 ई0 में
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. यदि 4×6×9-694, 5×3×2=325, तब 7×8×2 बराबर होगा।
(A) 729
(B) 872
(C) 827
(D) 279

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.