UP Police Constable exam paper 25 October 2018 (Answer key)

UP Police Constable exam paper 2018 (Answer key)

141. ‘पुस्तक रखी है।’ वाक्य में वचन है:
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) त्रिवचन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. ‘शिक्षक ने पाठ पढ़ाया।’ किस कारक का प्रयोग हैं?
(A) करण कारक
(B) कर्ता कारक
(C) कर्म कारक
(D) अपादान कारक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) सात

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रश्न संख्या 144 से 148 का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये –

मोबाइल फोन के एक नहीं, अनेक लाभ हैं। मोबाइल फोन के प्रयोग से निजी जिंदगी के साथ साथ व्यापार के क्षेत्र में भी व्यापक वृद्धि हुई है। आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कहीं भी रहकर अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं। इसे हर समय अपने साथ रख पाने के कारण आप हर समय लोगों के संपर्क में रहते हैं। मोबाइल फोन के अनेक लाभों के साथ कुछ हानियाँ भी हैं। जहाँ यह सुखद है, वही दुखद भी। जैसे आप कभी सो रहे हैं या खाना खा रहे हैं, उसी समय फोन आ जाए तो काफी बुरा लगता है। आप ड्राइविंग कर रहे हैं। और फोन आ जाए तो काफी परेशानी होती है। आप यदि कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं तो भी मोबाइल फोन उसमें खलल डाल सकता है। कई बार तो आप बहुत व्यस्त होते हैं और मोबाइल फोन के कारण व्यवधान पड़ जाता है। अर्थात् मोबाइल फोन का हर वक्त साथ रहना जहाँ लाभकारी है, वही यह परेशानियों का कारण भी बन जाता है। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर हमें मोबाइल फोन के लाभ उठाने हैं तो कुछ परेशानियों भी उठानी ही पड़ेगी। वैसे मोबाइल फोन के प्रयोग से हमें लाभ ही अधिक हैं। बस, हमें इसके प्रयोग में कुछ सावधानियाँ अवश्य बरतनी चाहिए।

144. कार्य के संदर्भ में मोबाइल फोन की उपयोगिता है:
(A) कहीं भी रहकर कार्य पूर्ण कर सकना
(B) खूब बातें कर सकना
(C) नेट का कुशल प्रयोग कर सकना
(D) पैसों का लेनदेन कर सकना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145. मोबाइल फोन जहाँ सुखद है वहीं
(A) संतोषजनक भी है
(B) आरामदायक भी है
(C) दुखद भी है
(D) सुखकारी भी है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. व्यस्तता की स्थिति में मोबाइल फोन के कारण क्या हो जाता है?

(A) लाभ हो जाता है
(B) सहायता मिल जाती है
(C) आराम मिल जाता है
(D) व्यवधान उत्पन्न हो जाता है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. मोबाइल फोन के प्रयोग में सावधानी बरतने से क्या होगा?
(A) लाभ
(B) हानि
(C) धन प्राप्ति
(D) परेशानी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

148. गद्यांश का उचित शीर्षक होगाः
(A) हमारा मोबाइल
(B) फोन की हानि
(C) फोन के लाभ
(D) मोबाइल फोन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

149. कौन सी कृति महादेवी वर्मा की है?
(A) निहारिका
(B) साकेत
(C) कामायनी
(D) प्रिया-प्रवास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. ‘उर्वशी’ किसकी रचना हैं?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) सियाराम शरण
(D) अज्ञेय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

उपरोक्त प्रश्न पत्र के उत्तर जांचे गए हैं ताकि वह शत प्रतिशत सही हों फिर भी त्रुटि वश अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत हो तो हमें बताने का कष्ट करें।