121. आई.एन.ए. के अधिकारियों पर मुकदमा चलाया गया था
(a) लाल किला, दिल्ली में
(b) ग्वालियर फोर्ट में
(c) आमेर फोर्ट, जयपुर में
(d) आगरा फोर्ट में ।
Show Answer
Hide Answer
122. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A) : बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना वारेन हेस्टिंग्स के काल में हुई थी और उसने सर विलियम जोन्स के पक्ष में उक्त विद्वत संस्था की अध्यक्षता का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।
कारण (R): वारेन हेस्टिंग्स स्वयं एक उभट विद्वान तथा प्राच्य विद्या का प्रखर समर्थक था जो संस्कृत, फारसी व अरबी के अध्ययन को प्रोत्साहित करता था ।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
123. राष्ट्रीय पंचांग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. भारतीय राष्ट्रीय पंचांग विक्रम संवत् पर आधारित है ।
2. राष्ट्रीय पंचांग को जनवरी 26, 1950 से अपनाया गया है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
124. किस वर्ष में एकाउंटिंग को ऑडिटिंग (लेखा परीक्षा) से अलग किया गया तथा नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक का कार्य केवल सरकारी लेखा तक सीमित रह गया ?
(a) 1975
(b) 1977
(c) 1976
(d) 1981
Show Answer
Hide Answer
125. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
Show Answer
Hide Answer
126. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A): भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक वर्ग’ शब्द को परिभाषित नहीं करता है ।
कारण (R):संविधान केवल भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को मान्यता प्रदान करता है ।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है
Show Answer
Hide Answer
127. भारतीय संघात्मक व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
1. भारतीय संविधान के अंतर्गत राज्यों को संघ से अलग होने का अधिकार नहीं है।
2. अलग होने की मात्र वकालत करने पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा मिलेगी।
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
128. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता राज्य सूची
(b) जनगणना संघ सूची
(c) राज्य सभा में सीटों का बंटवारा द्वितीय अनुसूची
(d) दलबदल विरोध दसवीं अनुसूची
Show Answer
Hide Answer
129. भारत के संविधान की 11 वीं अनुसूची में कितने विषय हैं ?
(a) 22
(b) 24
(c) 29
(d) 32
Show Answer
Hide Answer
130. प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है/हैं ?
1. यह 1977 में अस्तित्व में आया
2. इसका प्रधान कैबिनेट सचिव होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer
Hide Answer
131. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधान निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू होते हैं ?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) नागालैण्ड
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
132. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण – टू हैव दि बॉडी ऑफ
(b) परमादेश – वी कमाण्डः
(c) प्रतिषेध – टू बी सरटिफाइड
(d) अधिकार पृच्छा – बाई व्हाट ऑथॉरिटिः
Show Answer
Hide Answer
133. धन विधेयक भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में परिभाषित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 109
(b) अनुच्छेद 110
(c) अनुच्छेद 111
(d) अनुच्छेद 112
Show Answer
Hide Answer
134. सितम्बर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटित सीमा-पार तेल पाइपलाइन निम्नलिखित में से किन दो शहरों को जोड़ती है ?
(a) मोतीहारी तथा आमलेखगंज
(b) दरभंगा तथा आमलेखगंज
(c) मोतीहारी तथा काठमांडू
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
135. यूनेस्को ‘विश्व धरोहर समिति द्वारा इसके किस शहर में संपन्न हुए 43 वें सत्र में जयपुर को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है ?
(a) बाकू (अजरबैजान)
(b) बिश्केक (किर्गिस्तान)
(c) इस्तांबुल (तुर्की)
(d) मारकेश (मोरक्को)
Show Answer
Hide Answer
136. आई.एम.एफ. के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक हैं
(a) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(b) क्रिस्टीन लैगार्ड
(c) रघुराम राजन
(d) सुरजीत भल्ला
Show Answer
Hide Answer
137. भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 10, 2019 को प्रतिभाशाली बच्चों के कौशल समृद्धि के प्रोत्साहन हेतु प्रारंभ किया गया राष्ट्रीय कार्यक्रम है
(a) लक्ष्य
(b) प्रतिभा
(c) ध्रुव
(d) परिवर्तन
Show Answer
Hide Answer
138. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
A. थॉमस कुक 1. भारत-भारती सम्मान के विजेता
B. ग्रेटा थनबर्ग 2. हांग कांग के नेता
C. डॉ. उषा किरन 3. पर्यावरण कार्यकर्ता
D. कैरी लैम 4. ब्रिटिश टूर एवं ट्रेवेल कंपनी
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 4 2
(d) 4 3 1 2
Show Answer
Hide Answer
139. वर्ष 2019 अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार दूसरी बार किसी महिला को दिया गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
(a) ईस्थर डफलो
(b) गेर्टी थेरेसा कोरी
(c) मारिया जोपर्ट
(d) एलिनार ओस्ट्रॉम
Show Answer
Hide Answer
140. सितंबर 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गयी ग्रामीण स्वच्छता रणनीति निम्न में से किस अवधि से संबंधित है ?
(a) 2019-2035
(B) 2019-2029
(c) 2019-2022
(d) 2019-2024
Show Answer
Hide Answer
Police previous year questions dal do
I want all answers questions On 15 December 2019 uppsc 1 and 2 paper
Up pcs g. K question pdf
Important answer questions