UPPSC PCS Pre exam paper 15 December 2019 Paper 1 (Answer Key)

81. गहरी कार्बन वेधशाला (डी.सी.ओ.) के संबंध में निम्न कथनों में से कौन-सा सही है/हैं,
1. यह वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम पृथ्वी पर कार्बन की भूमिका को आगे बढ़ाने के लिए है।
2. यह गहरी माइक्रोबियल पारिस्थितिकी तंत्र के क्षेत्रीय अवलोकन के लिए है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) काटेंजेना प्रोटोकॉल बायोसेफ्टी
(b) स्टाकहोम सम्मेलन अनवरत जैविक प्रदूषक
(c) मान्ट्रीयल प्रोटोकॉल ओजोन परत
(d) क्योटो प्रोटोकॉल जल संरक्षण

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

83. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
कथन (A): उष्णकटिबंधीय देशों में तितलियों की प्रजातियाँ सर्वाधिक संख्या में पाई जाती हैं ।
कारण (R) : तितलियाँ कम तापमान में नहीं रह सकती हैं ।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सही है किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किंतु (R) सही है

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

84. पारिस्थितिक तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानान्तरण से ऊर्जा की मात्रा
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) बढ़ सकती है या घट सकती है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से कौन-सा जैविक नाइट्रोजन निर्धारण से संबंधित है ?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c) हरा शैवाली
(d) नीला-हरा शैवाल

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

86. धुआँ (स्माँग) आवश्यक रूप से वायुमंडल में निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण होता है।

(a) ऑक्सीजन तथा ओजोन
(b) ओजोन तथा नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(d) नाइट्रोजन तथा सल्फर के ऑक्साइड

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

87. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें दर्लभ उपलब्धि के लिए ‘वैश्विक – 500 पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) जीन संरक्षण
(b) पर्यावरण संरक्षण
(c) जनसंख्या नियंत्रण
(d) प्रदूषण नियंत्रण

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

88. श्याम-विवर होता है
(a) हवाईजहाज की उड़ान का अभिलेखक
(b) सूर्य पर एक धब्बा
(c) अंटार्टिका की एक जगह
(d) सिमट गया तारा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

89. भारत में सबसे अधिक जैवविविधता संपन्न क्षेत्र है
(a) गंगा का मैदान
(b) ट्रांस हिमालय
(c) पश्चिमी घाट
(d) मध्य भारत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

90. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सतत् विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है ?
(a) योजना आयोग
(b) विनिवेश आयोग
(c) नीति आयोग
(d) वित्त आयोग

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

91. लघु उद्योगों के लिए बनी निम्न समितियों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए हुए कूटों में सही उत्तर चुनिए :

I. नायक समिति
II. आबिद हुसैन समिति
III. एस. एस. कोहली समिति
IV. कार्वे समिति
कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) III, II, I, IV
(c) IV. II, I, III
(d) I, II, III, IV

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

92. सची-1 को सूची – ||से सुमेलित कीजिए और मचियों के नीचे दिए गये यूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-॥
(कार्यक्रम) (प्रारंभ वर्ष)
A. अंधत्व नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम 1. 1975
B. समन्वित बाल विकास योजना 2. 1976
C. राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम 3. 2005
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 4.1983
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

93. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : हाल के वर्षों में भारत में महिलाओं के लिए श्रम की भागीदारी की दर में तेजी से गिरावट आयी है ।
कारण (R) : पारिवारिक आय में सुधार एवं शिक्षा में वृद्धि के कारण से इस श्रम की भागीदारी दर में गिरावट आयी है।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R) कथन (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

94. भारत में निर्भरता अनुपात (Dependency Ratio) घट रहा है क्योंकि
(a) 0-14 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है।
(b) 60 वर्ष और अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(c) 15-59 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
(d) 0-14 वर्ष और 60 वर्ष व अधिक की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत् विकास लक्ष्य (SDG) भारत में 2030 तक सभी के लिए पानी की उपलब्धता और इसके स्थायी प्रबंधन को लक्षित करेगा ?
(a) एस डी जी-6
(b) एस डी जी-7
(c) एस डी जी-8
(d) एस डी जी-9

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

96. संयूद्धि की सीमा की अवधारणा का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) क्लब ऑफ रोम
(b) यूनेस्को
(c) अंटलैंड आयोग
(d) एजेण्डा 21

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

97. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहनेवाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है
(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

98. कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. कम्पनी एक्ट 2014 ने सी.एस.आर. को अनिवार्य बना दिया।
2. इसके अंतर्गत आनेवाली कंपनियों को अपने वार्षिक शुद्ध लाभ का एक प्रतिशत सी.एस.आर. गतिविधियों में व्यय करना होगा।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

99. जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक (पी.क्यू.एल.आई.) किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
(a) मोरिस डी. मोरिस
(b) यू.एन.डी.पी.
(c) महबूब-उल-हक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

100. भारत का वैश्विक भूख सूचकांक (जी. एच. आई.) 2017 में क्या स्थान है ?
(a) 100 वाँ
(b) 101 वाँ
(c) 104 वाँ
(d) 105 वा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.