UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Biology (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Biology (Answer Key)

41. कॉकरोच में कायान्तरण मुख्यत: नियंत्रित होता है।
(A) कारपोरा कार्डियाका द्वारा
(B) प्रोथोरा ग्रंथि द्वारा
(C) कारपोरा एलाटा द्वारा
(D) मस्तिष्क द्वारा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. कौन सा आनुवांशिक अभियांत्रिक सूक्ष्मजीवी मानव इंसुलिन उत्पादन में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) बैसिलस थुरिनजिनेसिस
(B) राइजोबियम मिलिलोटि
(C) इश्चीरिचिया कोलाई
(D) स्यूडोमोनास पुटिडा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. ‘मोती की माता’ नाम से जाना जाता है।
(A) कॉन्चिओलिन
(B) कैल्साइट
(C) नेक्रे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

44. एक वानस्पतिक नाम जिसमें वंश-नाम पूर्ण रूप से जाति संकेत पद को ही दुहराता है, कहलाता है।
(A) टाटोनिम
(B) सिनानिम
(C) होमोनिम
(D) आटोनिम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. पश्चिमी हिमालयी पर्वतीय पादप क्षेत्र का विस्तार है।
(A) 1,000 से 5,000 फिट समुद्र तल से ऊपर
(B) 5,000 से 10,000 फिट समुद्र तल से ऊपर
(C) 5,000 से 11,675 फिट समुद्र तल से ऊपर
(D) 6,000 से 11,675 फिट समुद्र तल से ऊपर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. कुछ परिस्थिति विज्ञानी हरे पौधों को ” पाक्रमिक कहना अधिक पसंद करते हैं न कि

(A) संपरिवर्तक
(B) उपभोक्ता
(C) उत्पादक
(D) अग्रगामी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. किसमें ओजोन अधिक मात्रा में उपस्थित है ?
(A) आयनोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) उत्तर ध्रुवीय प्रदेश में
(D) दक्षिण ध्रुवीय प्रदेश में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. पत्तियों के तने पर लगने के पेन्टास्टिकस तरीके में कोणीय विस्थापन है।
(A) 360° का 1/3
(B) 360° का 2/5
(C) 360° का 1/2
(D) 360° का 1/4

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. वर्ग में संपुमंगी पुंकेसर पाया जाता है।
(A) एस्टेरेसी
(B) मालवेसी
(C) कुकरबिटेसी
(D) पैपिलिओनेसी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. सभी मीन अण्डे देती हैं।
2. सभी पक्षी उड़ते नहीं हैं।
3. सभी छिपकलियां विषैली होती हैं।
4 वाइपर का विष तत्रिका विषी होता है।
5. कोई भी स्तनी विषैला नहीं होता है।
इन कथनों में :
(A) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(B) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं।
(C) केवल 2 तथा 5 सही हैं।
(D) केवल 2 सही हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

51. ग्राम अभिरंजन के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला अभिरंजक है।
(A) एनीलीन ब्लू
(B) कॉटन ब्लू
(C) क्रिस्टल वायलेट
(D) ट्राईपेन ब्लू

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. शरीफा (सीताफल) (एनोना स्क्वेमोसा) है।
(A) संग्रथित फल
(B) एकल फल
(C) पुंज फल
(D) साइकोनस फल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. उभय-फ्लोएमी नालरम्भ किसमें पाया जाता है ?
(A) लाईकोपोडियम
(B) इफेड़ा
(C) सिलेजिनेला
(D) मारसीलिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. किस खण्ड के द्विगुणन के कारण ड्रासोफिला में बार-नेत्र लक्षण प्रकट होता है ?
(A) Y- गुणसूत्र का खण्ड 16 A
(B) X- गुणसूत्र का खण्ड 16 A
(C) Y- गुणसूत्र का खण्ड 18 A
(D) Y- गुणसूत्र का खण्ड 18 B

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. किस पौधे के बीजाणु चतुष्क में बीजाणुओं की व्यवस्था समद्विपाश्र्वीय होती है ?
(A) अक्सिया पर्सानाई
(B) मारकैन्शिया पामेटा
(C) पेलिया एपीफाईला
(D) एन्थोसिरास लीविस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. आवृतबीजी पौधों में गुद-बीजाणुधानी निरूपित होती है।
(A) अंडप द्वारा
(B) अंडाशय द्वारा
(C) बीजांड द्वारा
(D) भ्रूणकोष द्वारा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. मेटहीमोग्लोबीनीमिया का कारण है।
(A) नाइट्रेट उर्वरक
(B) सीसा विषाक्तता
(C) पेय जल में फ्लुओराइड्
(D) आक्सिटोसिन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. किस पौधे से बीज की उत्पत्ति खोजी जा सकती है ?
(A) लाईकोपोडियम
(B) सिलॉजिनेला
(C) साईकसे
(D) पाईनस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. ‘त्रिसमेकन’ की प्रक्रिया पायी जाती है।
(A) क्लेमाइडोमोनास में
(B) यूडोगोनियम में
(C) फ्यूकस में
(D) पेडिना में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. आत्रीय रसांकुरों की रक्त वाहिकाएँ अवशोषित नहीं कर सकती हैं।
(A) फैटी एसिड एवं ग्लिसराल
(B) ग्लूकोज
(C) लवण
(D) एमिनो एसिड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer