UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Biology (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Biology (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से किस कुल में C3, C4, एवं CAM पादप जातियाँ पायी जाती है ?
(A) कैसुलेसी
(B) कैक्टेसी
(C) पोएसी
(D) यूफॉर्बिएसी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन रोग प्रोटोज़ोआ, जीवाणु तथा विषाणु से इसी क्रम में होता है ?
(A) मलेरिया, गलसुआ तथा तंद्रिक ज्वर
(B) अमीबियेसिस, पोलियो तथा टिटेनस
(C) निद्रारोग, रोहिणी तथा यकृतशोथ बी
(D) पीत ज्वर, उपदंश तथा इनफ्लुऐन्ज़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. मानव कोशिकाओं का माइटोकॉन्ड्रियल डी एन ए नहीं होता है
(A) नग्न
(B) द्वि-सूत्री
(C) वृत्ताकार
(D) पैतृक उत्पत्ति का

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. किस जाति में कस जाति में सीटा परिवक्वता पर 50 mm तक लम्बा एवं लगभग पारदर्शी हो जाता है ?

(A) मारकैन्शिया
(B) पेलिया
(C) फ्यूनेरिया
(D) स्फैगनम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. सुक्रोज में निम्नलिखित में से कौन ग्लाइकोसिडिक बन्ध पाया जाता है ?
(A) α1-4
(B) β1 – 4
(C) α1-32
(D) α1-6

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. निम्नलिखित में से कौन उस घटना की सम्भाव्यता, P प्रदर्शित करता है, जो अवश्यंभावी है ?

(A) P =1
(B) P = 10
(C) P = 50
(D) P = 100

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. कॉकस न्यूसीफेरा के विकासशील फल में दूधिया तरल पदार्थ भरा होता है। यह है।
(A) नाभिकीय एण्डोस्पर्म
(B) तरल बहुकेन्द्रीय कोशा द्रव्य
(C) अज्ञात आकारकी का विलयन
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. एक हीमोग्लोबिन संवहन करता है
(A) चार O2 के अणुओं का
(B) तीन O2 के अणुओं का
(C) दो O2 के अणुओं का
(D) एक O2 के अणु का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

29. गुणसूत्र पर जीन के अनुक्रम को निर्धारण करने की प्रक्रिया कहलाती है।
(A) जीन स्थानीयन
(B) जीन अनुक्रम
(C) गुणसूत्र मानचित्रण
(D) डी. एन. ए. अनुक्रम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. स्तनधारियो में रुधिर का दोहरा परिपथ संबंधित है
(A) जोड़ीदार धमनियों से
(B) जोड़ीदार शिराओं से
(C) रुधिर शीघ्रता से हृदय में दो बार परिसंचरित होता है
(D) पूरी प्रक्रिया दो बार में होती है, प्रथम हृदय से फेफड़ों तक और वापस फिर हृदय से संपूर्ण शरीर तक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. पौधों से प्रारम्भ होने वाली खाद्य श्रृंखला जो छोटे जानवरों से बड़े जानवरों की ओर बढ़ती है।
(A) डेट्रिटस खाद्य श्रृंखला
(B) परजीवी खाद्य श्रृंखला
(C) प्रीडेटर खाद्य श्रृंखला
(D) मृतोपजीवी खाद्य श्रृंखला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. ग्लूकागान उत्प्रेरित करता है।
(A) ग्लाइकोजेन के रक्त शर्करा में विखंडन को बढ़ाना
(B) ग्लूकोज (शर्करा) से एमिनो अम्ल का बनाना
(C) रक्त शर्करा के स्तर का बढ़ना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. मानवीय पर्यावरण पर प्रथम संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन स्टाकहोम में किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1992
(D) 2000

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. सिलिकामय कंटिका के निर्माण के लिये सिलिका
(A) स्पंज द्वारा संश्लेषित किया जाता है।
(B) सहजीवी शैवालों द्वारा दिया जाता है।
(C) जीवाणुओं द्वारा आपूर्ति किया जाता है।
(D) स्पंज द्वारा समुद्री जल से निष्कर्षित किया जाता है

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. निम्नलिखित पौधों में से कौन हरा स्पोर पैदा करता है ?
(A) साइलोटम
(B) लाइकोपोडियम
(C) रिक्सिया
(D) इक्वीसिटम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. पाइला में वायु श्वसन होता है
(A) फुफ्फुसीय कोश में
(B) प्रावरणी द्वारा
(C) टिनीडियम द्वारा
(D) ब्रैन्की द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. प्राकृतिक पाये जाने वाला एंजाइम लाइसोजाइम, पाया जाता हैं
(A) लार में
(B) आँसू में
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. किसी अन्य जीन की उपस्थिति के कारण यदि किसी जीन का लक्षण प्ररूप परिवर्तित हो जाता है, तो इसे कहते हैं।
(A) प्रबल प्रभाविता
(B) घातक जीन्स
(C) स्वार्थी जीन्स
(D) प्रबलता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. इलेटेरिया कारडामोमम् किसके अंतर्गत आता है ?
(A) द्विबीजपत्री
(B) एक बीजपत्री
(C) शंकुधर वृक्ष
(D) मोनोक्लेमाइडी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. रूट-नाट रोग उत्पन्न होता है।
(A) माईकोप्लाज्मा से
(B) निमेटोड्स से
(C) वाइरस से
(D) कवक से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer