UPSSSC Junior Assistant (Kanistha Sahayak) exam paper 4 January 2020 – Paper 1 (Answer Key)

81. पाँच रंग दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है। भिन्न रंग का चयन करें।
हरा, नीला, गुलाबी, नारंगी, पीला
(A) नारंगी
(B) गुलाबी
(C) हरा
(D) पीला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. पाँच विषय दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। बेमेल का चयन करें।
भौतिकी, रसायन विज्ञान, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान
(A) वनस्पति विज्ञान
(B) रसायन विज्ञान
(C) भौतिक विज्ञान
(D) भूगोल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक भिन्न है।
भिन्न शब्द का चयन करें।
कैनो, डोंगी, हिमकुटी, बेड़ा. नौका
(A) बेड़ा
(B) हिमकुटी
(C) कैनो
(D) डोंगी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

84. पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है। बेमेल का चयन करें।

खड़ी चट्टानें, लैपीज, आरोही निक्षेप, सिंकहोल्स, निलंबी निक्षेप
(A) आरोही निक्षेप (स्टलैक्टाइट)
(B) निलंबी निक्षेप
(C) लैपीज
(D) खड़ी चट्टानें

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी तरह से एक जैसे हैं और एक अलग है। बेमेल का चयन करें।
अर्धवृत्त, अर्धविराम, सेमीफाइनल, सेमीनार (संगोष्ठी), अर्धस्वरक
(A) अर्धस्वरक
(B) अर्धवृत्त
(C) सेमीनार (संगोष्ठी)
(D) अर्धविराम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. किसी ट्रैवल एजेंट ने 100 लोगों का सर्वेक्षण किया ताकि यह पता लग सके कि उनमें से कितने मुंबई और बेंगलुरु शहर गए थे। 31 लोग मुंबई आए थे, 26 लोग बेंगलुरु गए थे और 12 लोग दोनों शहरों में गए थे। उन लोगों की संख्या ज्ञात करें, जो न तो मुंबई और न ही बेंगलुरु गए थे।

(A) 12
(B) 55
(C) 19
(D) 45

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

87. टीवी देखने वाले 500 दर्शकों के बीच हुए सर्वेक्षण में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुई। 285 दर्शक फुटबॉल खेल देखते हैं, 195 दर्शक हॉकी खेल देखते हैं, 115 दर्शक बास्केटबॉल खेल देखते हैं, 45 दर्शक फुटबॉल और बास्केटबॉल खेल देखते हैं, 70 दर्शक फुटबॉल और हॉकी खेल देखते हैं, 50. दर्शक हॉकी और बास्केटबॉल खेल देखते है, और 50 दर्शक कोई तीनों में से कोई खेल नहीं देखते हैं। कितने दर्शक तीनों खेलों में से किसी एक खेल को तो देखते ही हैं?
(A) 440
(B) 365
(C) 205
(D) 325

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

88. एक एयरलाइन में, 120 यात्रियों को हॉट ड्रिंक्स और आइस टी परोसे गए। 75 यात्रियों ने हॉट ड्रिंक्स का आनंद लिया और 62 ने आइस टी का आनंद लिया। यदि 40 ने दोनों का आनंद लिया, तो कितने यात्रियों ने पेय पदार्थों में से किसी का भी आनंद नहीं लिया? )
(A) 15
(B) 12
(C) 23
(D) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
प्रतिमा : आकार : गाना : ?
(A) कविता
(B) शब्द
(C) गायक
(D) धुन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. 100 अभ्यर्थियों के सर्वेक्षण से आइसक्रीम फ्लेवर-वेनिला, चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी की उनकी पसंद के संबंध में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त की गई। 50 अभ्यर्थियों ने वेनिला पंसद की 43 ने चॉकलेट पसंद की, 28 ने स्ट्रॉबेरी पसंद की, 13 ने, वेनिला और चॉकलेट को पसंद किया, 11 ने चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी पसंद की, 12 ने स्ट्रॉबेरी और वेनिला को पसंद किया और 5 ने सभी तीनों फ्लेवर पसंद किए। ऐसे कितने अभ्यर्थी हैं जिन्होंने चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी तो पसंद की लेकिन वेनिला को पसंद नहीं किया?
(A) 24
(B) 10
(C) 32
(D) 6

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

SECTION-3
GENERAL KNOWLEDGE
40 QUESTIONS

91. राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार का IS/ISO 9001:2008 प्रमाणित _____ स्तरीय निकाय है और यह सभी औद्योगिक अनुमोदनों को समाहित करता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश ____ स्थान पर है।
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. वर्ष 2018 में राज्य का दौरा करने वाले घरेलू पर्यटकों के मामले में उत्तर प्रदेश ____ स्थान पर है।
(A) प्रथम
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. उत्तर प्रदेश राज्य में _____ शहर पीतल के बर्तन और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है।
(A) सहारनपुर
(B) मुरादाबाद
(C) आगरा
(D) लखनऊ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1902
(B) 1910
(C) 1916
(D) 1921

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जनपद कौन-सा था?
(A) गाज़ियाबाद
(B) कानपुर नगर
(C) लखनऊ
(D) जौनपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. उत्तर प्रदेश के किस जिले में वर्ष 2018 के लिए प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) सबसे अधिक था?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) गौतम बौद्ध नगर
(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प निम्नलिखित में से कौन है?
(A) ब्रह्म कमल
(B) कलिहारी (अग्निशिखा)
(C) रोडोडेन्ड्रॉन
(D) पलाश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

99. वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश में, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) को___से शुरू किया गया था।
(A) लखनऊ
(B) गोरखपुर
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) वाराणसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

100. ‘दुम पुख्त’ उत्तर प्रदेश में ____ की एक लोकप्रिय प्रक्रिया है।
(A) व्यंजन पकाने की विधि
(B) कपड़ा सिलाई
(C) बीज बोने
(D) लकड़ी पर नक्काशी

Show Answer

Answer –

Hide Answer