21. स्वतंत्र भारत में उत्खनन किया गया पहला हड़प्पा स्थल निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(A) देसलपुर
(B) रोपड़
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
Show Answer
Hide Answer
22. समुद्रगुप्त की प्रशस्ति, संस्कृत में एक कविता के रूप में किस कवि द्वारा रचित थी जिसे इलाहाबाद में अशोक स्तंभ पर अंकित किया गया था ?
(A) भास
(B) बाणभट्ट
(C) हरिषेण
(D) भारवि
Show Answer
Hide Answer
23. खिज्र खान दिल्ली का शासक था, निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित था ?
(A) तुगलक राजवंश
(B) लोदी राजवंश
(C) सैय्यद राजवंश
(D) तुर्की राजवंश
Show Answer
Hide Answer
24. कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना वर्ष 1800 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A) रिचर्ड वेलेजली
(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) जोनाथन डंकन
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Show Answer
Hide Answer
25. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाओं को उनके घटित होने के वर्ष से मिलाएँ :
(i) बारडोली में किसान आंदोलन (a) 1921
(ii) महात्मा गाँधी ने नोआखली की यात्रा की (b) 1918
(iii) गाँधीजी ने लंगोटी पहनना शुरू किया (c) 1946
(iv) अहमदाबाद में मिल मजदूरों की हड़ताल (d) 1928
(A) (i)-(d), (ii)-(b), (iii)-(c), (iv)-(a)
(B) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)- (d), (iv)-(a)
(C) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(a), (iv)-(b)
(D) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)
Show Answer
Hide Answer
26. महावीर और उनके अनुयायियों की शिक्षाएँ कई शताब्दियों तक मौखिक रूप से प्रसारित होती रहीं । इन्हें लगभग 1500 वर्ष पहले लिखा गया था । वर्तमान में वे निम्नलिखित में से किस स्थान पर उपलब्ध हैं ?
(A) श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश
(B) श्रवणबेलगोला, कर्नाटक
(C) वल्लभी, गुजरात
(D) पटना, बिहार
Show Answer
Hide Answer
27. भारत सरकार अधिनियम, 1935 भारत के लिए ब्रिटिश संसद द्वारा पारित सबसे लंबा अधिनियम था। मूल रूप से पारित अधिनियम, बहुत लंबा होने के कारण, दो अलग-अलग अधिनियमों में विभाजित किया गया था अर्थात् भारत सरकार अधिनियम, 1935 और ________ है।
(A) बर्मा सरकार अधिनियम, 1935
(B) क्रिप्स सरकार अधिनियम, 1935
(C) व्हाइट सरकार अधिनियम, 1935
(D) ढाका सरकार अधिनियम, 1935
Show Answer
Hide Answer
28. बंगाल के विभाजन ने पूरे भारत में लोगों को क्रोधित कर दिया था और डेल्टा आंध्र (आंध्र के डेल्टा क्षेत्र) में स्वदेशी आंदोलन हुआ था, इसे निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता था ?
(A) वंदे आंदोलन
(B) क्रांतिकारी आंदोलन
(C) वंदेमातरम आंदोलन
(D) होम रूल आंदोलन
Show Answer
Hide Answer
29. वर्ष 1922 में असहयोग आंदोलन को निलंबित करने के बाद गाँधीजी को अहमदाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया और कितने वर्षों के साधारण कारावास की सजा सुनाई गई ?
(A) तीन
(B) छह
(C) आठ
(D) चार
Show Answer
Hide Answer
30. मिट्टी के कणों और चट्टानों की दरारों के बीच का सारा स्थान पानी से भरा होता है, इस परत की ऊपरी सीमा कहलाती है
(A) जल स्तर (वॉटर लेवल)
(B) जल परत (वॉटर लेयर)
(C) जल तालिका (वॉटर टेबल)
(D) जल संस्तर (वॉटर बेड)
Show Answer
Hide Answer