41. जीएसटी की कौन सी प्रमुख विशेषता क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह की अनुमति देती है और अंतिम उपभोक्ता पर कर के बोझ को कम करती है ?
(A) ऑनलाइन अनुपालन
(B) गंतव्य-आधारित कर
(C) संरचना कर
(D) इनपुट क्रेडिट कर
Show Answer
Hide Answer
42. निम्नलिखित में से किस मामले पर अकेले केंद्रीय विधानमंडल के पास कानून बनाने की शक्ति है, जिसे अवशिष्ट शक्तियों के रूप में जाना जाता है ?
(A) पशुपालन
(B) व्यापार और वाणिज्य
(C) साइबर कानून
(D) पशुधन
Show Answer
Hide Answer
43. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) सुकुमार सेन
(C) आर. के. त्रिवेदी
(B) डॉ. एम. एस. गिल
(D) टी. स्वामीनाथन
Show Answer
Hide Answer
44. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) लंबाई
(B) चालक की आर्द्रता
(C) इसके क्रॉस-सेक्शन (अनुप्रस्थ- काट) के क्षेत्रफल के विपरीत
(D) चालक का पदार्थ ( मटीरियल)
Show Answer
Hide Answer
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह शामिल है कि “राज्यपाल विधान सभा को संबोधित कर सकते हैं; राज्यपाल सदन को संदेश भेज सकते हैं ?”
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 175
(D) अनुच्छेद 165
Show Answer
Hide Answer
46. निम्नलिखित में से कौन जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक व्यापक डेटाबेस प्रदान करता है ?
(A) भारतीय कानून संस्थान
(B) राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड
(C) राष्ट्रीय न्यायिक अकादम
(D) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया
Show Answer
Hide Answer
47. निम्नलिखित में से किस जानवर में अच्छी तरह से विकसित जल संवहनी तंत्र होता है ?
(A) स्पंज
(B) जेलिफ़िश
(C) हाइड्रा
(D) स्टारफिश
Show Answer
Hide Answer
48. निम्नलिखित का योग ज्ञात कीजिए :
(A) 1/2520
(B) 2520
(C) 1/9
(D) 1/2
Show Answer
Hide Answer
49. x के किस मान के लिए, कथन सही है ?
(A) 21
(B) 147
(C) 63
(D) 3969
Show Answer
Hide Answer
50.
(A) 288
(B) 188
(C) 388
(D) 299
Show Answer
Hide Answer