UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 - Shift 2 Official Answer Key

UPSSSC PET exam paper 28 October 2023 – Shift 2 Official Answer Key

41. जीएसटी की कौन सी प्रमुख विशेषता क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह की अनुमति देती है और अंतिम उपभोक्ता पर कर के बोझ को कम करती है ?
(A) ऑनलाइन अनुपालन
(B) गंतव्य-आधारित कर
(C) संरचना कर
(D) इनपुट क्रेडिट कर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. निम्नलिखित में से किस मामले पर अकेले केंद्रीय विधानमंडल के पास कानून बनाने की शक्ति है, जिसे अवशिष्ट शक्तियों के रूप में जाना जाता है ?

(A) पशुपालन
(B) व्यापार और वाणिज्य
(C) साइबर कानून
(D) पशुधन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) सुकुमार सेन
(C) आर. के. त्रिवेदी
(B) डॉ. एम. एस. गिल
(D) टी. स्वामीनाथन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) लंबाई
(B) चालक की आर्द्रता
(C) इसके क्रॉस-सेक्शन (अनुप्रस्थ- काट) के क्षेत्रफल के विपरीत
(D) चालक का पदार्थ ( मटीरियल)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह शामिल है कि “राज्यपाल विधान सभा को संबोधित कर सकते हैं; राज्यपाल सदन को संदेश भेज सकते हैं ?”
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 175
(D) अनुच्छेद 165

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से कौन जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक व्यापक डेटाबेस प्रदान करता है ?
(A) भारतीय कानून संस्थान
(B) राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड
(C) राष्ट्रीय न्यायिक अकादम
(D) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. निम्नलिखित में से किस जानवर में अच्छी तरह से विकसित जल संवहनी तंत्र होता है ?
(A) स्पंज
(B) जेलिफ़िश
(C) हाइड्रा
(D) स्टारफिश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. निम्नलिखित का योग ज्ञात कीजिए :
question number 48
(A) 1/2520
(B) 2520
(C) 1/9
(D) 1/2

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. x के किस मान के लिए, कथन question number 49 सही है ?
(A) 21
(B) 147
(C) 63
(D) 3969

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. question number 50
(A) 288
(B) 188
(C) 388
(D) 299

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.