31. 13 जून, 1943 को सुभाषचंद्र बोस निम्नलिखित में से किसके निमंत्रण पर पूर्वी एशिया आए थे ?
(A) बारिन्द्र कुमार घोष
(B) चित्तरंजन दास
(C) शरतचंद्र बोस
(D) रासबिहारी बोस
Show Answer
Hide Answer
32. हिमालय का कौन सा भाग नदियों द्वारा लायी गयी असंगठित तलछट से बना है ?
(A) असम हिमालय
(B) कुमाऊँ हिमालय
(C) पूर्वाचल श्रेणी (रेंज)
(D) शिवालिक श्रेणी (रेंज)
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से किसे “भूरा (ब्राउन) कोयला” भी कहा जाता है ?
(A) लिग्नाइट
(B) सब- बिटुमिनस
(C) कोक
(D) एन्थ्रेसाइट
Show Answer
Hide Answer
34. अल-नीनो एक जटिल मौसम प्रणाली हैं जो हर तीन से सात साल में एक बार दिखाई देती है । यहाँ “अल-नीनो” शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) बाल मसीह (चाइल्ड क्राइस्ट)
(B) बाल वर्षा ऋतु
(C) प्रारंभिक वर्षा ऋतु
(D) शुभ वर्षा ऋतु
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से किस रेगिस्तान में 250 मीटर (820 फीट) तक ऊँचे बड़े रेत के टीले हैं और पृथ्वी पर रेतीले रेगिस्तान का सबसे बड़ा सन्निहित क्षेत्र है ?
(A) सोनोरा रेगिस्तान
(B) रब अल खली रेगिस्तान
(C) अटाकामा रेगिस्तान
(D) नामीब रेगिस्तान
Show Answer
Hide Answer
36. भारत में एशिया का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (ईपीजेड) कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) कांडला, गुजरात
(B) सांता क्रूज़, महाराष्ट्र
(C) विशाखापट्नम, आंध्र प्रदेश
(D) फाल्टा, पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
37. पंचवर्षीय योजना के किस संस्करण का उद्देश्य खाद्यान्न उत्पादन में तेजी लाना, रोज़गार के अवसर बढ़ाना और ‘खाद्य, कार्य और उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्पादकता बढ़ाना था और वह बहुत सफल रहा ?
(A) प्रथम
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) पाँचवीं
Show Answer
Hide Answer
38. निम्नलिखित में से कौन “भारतीय आर्थिक नियोजन के जनक” थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
(C) एम. विश्वेश्वरैया
(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Show Answer
Hide Answer
39. अपने पहले चरण के दौरान, ऑपरेशन फ्लड ने भारत के 18 प्रमुख दुग्धशेडों को भारत के चार प्रमुख महानगरीय शहरों में उपभोक्ताओं के साथ जोड़ा । निम्नलिखित में से कौन सा शहर इस ऑपरेशन का हिस्सा नहीं था ?
(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) मुंबई
(D) कोलकाता
Show Answer
Hide Answer
40. समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976 के किस अध्याय ( चैप्टर) में पुरुष और महिला श्रमिकों को समान दरों पर पारिश्रमिक का भुगतान और अन्य मामले शामिल हैं ?
(A) अध्याय I
(B) अध्याय IV
(C) अध्याय III
(D) अध्याय II
Show Answer
Hide Answer